Home शायरी वर्ल्ड पिकनिक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? – World...

वर्ल्ड पिकनिक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? – World Picnic Day Quotes Status Shayari in Hindi

दोस्तो हिंदी वेबसाइट पर आपका स्वागत है और आज हम वर्ल्ड पिकनिक दिवस यानी कि world picnic day के बारे में बात करने वाले हैं। साथ ही साथ आज यहाँ पर पिकनिक के ऊपर कोट्स, शायरी और स्टेटस भी दिए गए हैं। सबसे पहले बताना चाहते हैं कि इस साल world picnic day 18 जून को आ रहा है। बताना चाहते हैं कि इस दिवस को मनाया जाता है ताकि हम 1 दिन सुकून के साथ बिता सके। इस दिन हर कोई अपने परिवार के साथ मे पिकनिक मनाने के लिए कही घूमने जाते हैं।

वर्ल्ड पिकनिक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? - World Picnic Day Quotes Status Shayari in Hindi for Students, Childrens, Kids and Everyone | When and why is Picnic Day celebrated? in Hindi

वर्ल्ड पिकनिक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है

पिकनिक पर परिवार के साथ कही जाना एक अच्छी बात होती है। इस दिन परिवार के साथ साथ घर के मुखिया के चेहरे पर भी खुशी आ जाती है। पिकनिक पर जाते समय काफी कुछ साथ मे लेकर जा सकते हैं जैसे कि घर का गरम खाना, खेलने के लिए छोटे बड़े गेम और गाने सुनने के मोबाइल फोन भी लेकर जा सकते हैं। आज यहाँ पर पहले भाग में वर्ल्ड पिकनिक डे के ऊपर शायरी दी गयी है। ऐसी शायरी में पिकनिक जाने की खुशी साफ दिखाई देती है। दूसरे भाग में पिकनिक व्हाट्सएप स्टेटस दिए गए हैं।

वर्ल्ड पिकनिक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? - World Picnic Day Quotes Status Shayari in Hindi for Students, Childrens, Kids and Everyone | When and why is Picnic Day celebrated? in Hindi

तीसरे भाग में वर्ल्ड पिकनिक डे के ऊपर बेहतरीन कोट्स दिए गए हैं। इस भाग में पिकनिक जे ऊपर बेस्ट इमेज और मजेदार पिकनिक चुटकुले भी दिए गए हैं।पिकनिक पर जाने के भी कुछ नियम कानून होते हैं, जैसे कि पिकनिक में ऐसा कुछ ना करे जिससे दुसरो को परेशानी होती हो। इसके साथ में कुछ खाने के बाद कूड़ा हमेशा कूड़े दान में डाले, और संगीत को धीमे आवाज में सुने। जहाँ पर तस्वीर लेना मना है वहाँ पर तस्वीर ना ले। ऐसी जगह पर सिगरेट या किसी भी तरह का नशा ना करें।

World Picnic Day Quotes, Status, Shayari in Hindi

PEOPLES:
कहां-कहां जाना हुआ नए साल में? पूरा मज़ा की हैं न…!
ME:
हां बिल्कुल बहुत मज़ा आया….। मत पूछिए सफ़र का हाल, पूरा थक चुकी हूं। किचेन से पलंग तक…. बाप रे! बहुत लंबा सफ़र था। हैं न?

The best picnics are with those guys
to whom you met on solo trips.

The joy that ceases our expressions while the eyes are sweetgoing•
वह आनंद जो आँखों के मधुर होने पर हमारे भावों को बंद कर देता है•

“Family” : Pack your thing guys, we’re going picnic tomorrow 🥳

Also Family” : Bhut ghum liya, ab thoda padh bhi lo
Le me:

And I’m going for a long waited picnic. Beautiful sunshine in cold winter and beautiful day.

The meeting place where old ties are cherished and new ties are made in the lap of nature.

वर्ल्ड पिकनिक दिवस शायरी, स्टेटस, कोट्स हिंदी में

प्रेमी-प्रेमिका
प्रेमी- प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया।
प्रेमिका : परन्तु प्रिय, मैं एक बात पहले ही साफ कर दूं, मुझे खाना पकाना नहीं आता है।
प्रेमी : कोई बात नहीं प्रिय, मैं भी पहले ही साफ किए देता हूं, मैं कवि हूं, मेरे घर में पकाने के लिए कुछ भी नहीं है।

होटल का खाना
संता : डॉक्टर साहब, कल से पेट में दर्द हो रहा है
डॉक्टर : खाना कहां खाते हो?
संता : रोजाना होटल में ही खाता हूं
डॉक्टर : अरे, रोजाना होटल में खाना मत खाया करो
संता : ओह… ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा
डॉक्टर बेहोश…

पिंकी – कल तुम्हारे घर ताला लगा था कहाँ गयी थी

चिंकी – पति के साथ पिकनिक मनाने

पिंकी – फिर तो खूब मजा आया होगा

चिंकी – नहीं यार मेरे पति पानी लेने उतरे थे
तुरंत बस चल पड़ी वो बस स्टेण्ड पर ही रह गए

पिंकी – फिर ?

चिंकी –
.
.
.
.
फिर क्या पूरे रास्ते प्यासा ही रहना पड़ा 🙂 🙂

ये सब नियम इसलिए बनाये जाते है क्योंकि यहाँ पर सभी परिवार वाले और पड़े लिखे लोग घूमने के लिए आते रहते हैं। सरकार और दूसरे बड़े अधिकारियों ने परिवार वालो को सुकून देने के लिए इस दिन को आयोजित किया गया था। लेकिन साथ मे जो नियम और सख्ती रखी गयी हैं उसका भी सम्मान करना चाहिए। हमारे देश में यही बात थोड़ी अच्छी नहीं है कि लोग गलत फायदा उठाने लगते हैं। लेकिन हमें और आपको पालन करना चाहिए। आगर जानकारी अच्छी लगी है तो परिजनों में साझा करें। जय हिन्द।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here