Home शायरी क्या है हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए या फिर नहीं ? | Hindu...

क्या है हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए या फिर नहीं ? | Hindu Rashtra Shayari Status Quotes Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों कोमल भारत को लेकर हमेशा से यह एक मुद्दा बना रहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बना देना चाहिए या नहीं? हिंदू राष्ट्र को लेकर बहुत सारे लोग अपने-अपने मत दिए जाते हैं कई लोगों का मानना है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा आबादी हिंदुओं की रहती है जोकि सनातन धर्म के पुजारी हैं। भारत में बहुसंख्यक रूप में हिंदू निवास करते हैं। हिंदू राष्ट्र का मुद्दा सदियों से चला आ रहा है तो चलिए जानते हैं क्या मतलब होता है हिंदू राष्ट्र का। आज के इस लेख में हम आपको समझाने जा रहे हैं हिंदू राष्ट्र का क्या मतलब होता है इसके साथ ही हम आपको हिंदू राष्ट्र शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन (Hindu rashtra Shayari Status Quotes Caption in Hindi) आदि भी देने जा रहे हैं।

कट्टर सनातन (हिंदू) धर्म शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Kattar Hindu Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi

Should it Be A Hindu Rashtra or Not, Hindu Rashtra Shayari Status Quotes Caption in Hindi for Kattar Hindu Whatsapp Instagram Twitter Facebook | क्या है हिंदू राष्ट्र पर सुविचार!

क्या है हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए या फिर नहीं ?

हिंदू राष्ट्र जैसे शब्द से ही पता चलता है हिंदुओं के राज्य या देश से संबंधित है। ऐसा राष्ट्र या देश जहां पर सनातन धर्म को मानने वाले हिंदू बहुसंख्यक रूप में मौजूद होते हैं और अन्य धर्म के की संख्या बहुत कम या ना के बराबर होती है। भगवा रंग हिंदू राष्ट्र की पहचान के रूप में सदियों से जाना जाता रहा है। इतिहास में जितने भी कट्टर हिंदू महापुरुष हुए हैं उन्होंने भगवा रंग वस्त्र पहना करते थे इसके साथ ही वह अपने माथे पर टीका भी लगाया करते थे। आज भी यह परंपरा इसी रूप में चलती आ रही है। इसी संदर्भ में हिंदू राष्ट्र को बढ़ाने उसकी परंपरा को बनाए रखने के लिए आपको इस लेख में हिंदू राष्ट्र शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन आदि भी दिए जा रहे हैं। भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए या फिर नहीं, यह हम आपसे जानना चाहगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये और हिन्दू राष्ट्र पर अपने विचार प्रकट करे !

हिन्दू धर्म में मंदिर की घंटी का क्या महत्व होता है ? What is the significance of temple bell in Hinduism?

 कट्टर हिंदू की परिभाषा और पहचान

इतिहास में कई ऐसे कट्टर हिंदू हुए हैं जोकि अपने धर्म के प्रति निष्ठावान रहे हैं। अक्सर कट्टर शब्द को हिंसा से जोड़कर देखा जाता है लेकिन इसका अर्थ अहिंसा से जुड़े दो देखा जा सकता है कि इसका मतलब होता है पूरी निष्ठा के साथ अपने धर्म और कर्म पर पूरी श्रद्धा रखकर अपने बातों पर अडिग रहना होता है। सभी व्यक्ति का किसी ना किसी धर्म से नाता जुड़ा हुआ होता है यह नाता आपके पूर्वजों से आपको मिलता है आप हिंदू धर्म के है तो आप इस बात को इनकार नहीं कर सकते हैं बल्कि आपको अपने माता पिता की तरह अपने उस धर्म का समर्थन करना चाहिए और पूरी निष्ठा के साथ उनकी बातों को मानना चाहिए। सभी धर्म की एक अलग अलग पहचान पहनावा बोलचाल रहन सहन होता है।

Hindu Rashtra Shayari Status Quotes Caption in Hindi

बड़ें सौभाग्य से मिला है हिन्दू धर्म….
तो भगवा ओढने में कैसी शर्म…
सिर्फ नाम ही काफी है जलन के लिए
जय श्रीराम

वो तुम्हे ब्राह्मण, बनिया, गुर्जर, हरिजन, राजपूत, दलित और जाट में बांटेगे.
लेकिन तुम सर पर भगवा धारण कर हिंदुत्व पे अड़े रहना.
जय श्री राम

हिन्दुओ जाग जाओ वरना वो दिन अब दूर नही,
जब भगवा पहनना,
तिलक लगाना क़ानूनी अपराध माना जायेगा.

राम राष्ट्र की संस्कृति है, राम राष्ट्र के प्राण है
राम के मंदिर का मतलब, भारत का नवनिर्माण है

नफरत के नहीं हम प्रेम के आदि है
हमे गर्व है की हम हिन्दुत्व वादी है

भगवा अपना जीवन हैं और भगवा ही अपनी पहचान
भगवा से हैं हिन्दू और भगवा से ही है हिन्दुस्तान

फतवा नहीं बस भगवा का नाम होगा
मेरे देश में अब सलाम नहीं
सिर्फ जय श्री राम होगा.

अमर तिरंगा स्वाभिमान से दुनिया भर में डोलेगा
जहां गिरेगा लहू हमारा वंदे मातरम् बोलेगा.

Hindu Rashtra Poem in Hindi

आज लहराता है तिरंगा, अपनी पूरी शान से,
मिली हमें आज़ादी, वीरों के बलिदान से,
आज़ादी के लिए हमने लड़ी, लंबी लड़ाई थी,
लाखों शहीदों ने प्राणों से, कीमत इसकी चुकाई थी,
भगत सिंह, चन्द्र शेखर, राज गुरू और ऊधम सिंह,
सब ने है खूब शौर्य था अपना दिखलाया,
सुभाष चंद्र बोस का भी दम-खम, खूब काम आया,
आजादी के वास्ते शीश, न था किसी ने भी झुकाया,
पाया हमने गौरव था अपना, पूरे स्वाभिमान से,
आज लहराता है तिरंगा, अपनी पूरी शान से,
मिली हमें आज़ादी वीरो के बलिदान से।
फिर मत कहना,
मिल गई हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल,
चुकाई है हमने कीमत, वीरों के लहू से बार-बार,
करती अब हे रक्षा,
हिंद महासागर की गर्जन, कांपे है संसार,
दूसरी तरफ हे प्रहरी खड़ा हिमालय विशाल,
सरहद की रखवाली करती अब है वीरों की सेना,
फिर भी सडकों पर चलने से डरती है मेरी बहना,
पचहत्तर सालों बाद भी हम ये कह नहीं सकते,
कि अब ये वतन मेरा हो गया आजाद,
राष्ट्र पिता का मान दिया तुमने गांधी को,
पर मैं कहता हूँ, पर मैं कहता हूँ,
सपना तोड़ा हिन्दू राष्ट्र का, उसी ने हमारा है,
क्या यही नहीं गलती देश की, सबसे भारी थी???
हाँ हिन्दू हूँ मैं, हाँ हिन्दू हूँ मैं, हाँ हिन्दू हूँ मैं,
अब देश में मेरे एक ही नारा हो,
हिन्दू हैं हम, हिन्दू राष्ट्र हमारा हो।
देवेन्द्र कुमार ग्रोवर

हिंदू धर्म के इतिहास में हुए महापुरुषों के रहन-सहन पहनावे सभी को अभी तक कट्टर हिंदू लोगों द्वारा अपनाया जाता रहा है। एक कट्टर हिंदू भगवा रंग का वस्त्र धारण करते हैं इसके साथ ही वह अपने माथे पर टीका भी लगाकर रखते हैं और अपने धर्म को पूरी निष्ठा के साथ उनकी बातों पर अडिग रहते हैं। हिंदू राष्ट्र की इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए आपको इस लेख हिंदू राष्ट्र शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन भी मिलने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायरी स्टेटस कोट्स | Prime Minister Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here