Home शायरी उधारी पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन स्लोगन | Udhari (Credit) Shayari Status...

उधारी पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन स्लोगन | Udhari (Credit) Shayari Status Quotes Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है उधारी के बारे में साथ ही साथ इस लेख में आपको उधारी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन, स्लोगन इत्यादि हिंदी में मिलने वाले है जो आपके लिए बेहद काम आ सकते है और यह कैसे काम आ सकते है यह भी हम आपको आगे बताने वाले है। तो चलिए बिना समय बर्बाद करे शुरू करते है पढ़ते है।

ब्याज (इंटरेस्ट) क्या होता है ? इसके फायदे और नुकसान | Interest (Byaj) Quotes Shayari Status Caption Thoughts in Hindi

Best Collection of Udhari (Credit) Shayari Status Quotes Caption in Hindi for Shopkeepers, Friends, Whatsapp FB Instagram Twitter | उधारी पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन स्लोगन

Udhari (Credit) Shayari Status in Hindi

प्यार गया, पैसा गया
और गया व्यापार,
दर्शन दुर्लभ हो गए
जब से दिया उधार।

वह भी क्या खूबसूरत समय था,
जब सुबह-शाम आता था फोन,
थोड़े से पैसे क्या उधार दे दिए
तब से बंद आ रहा है उनका फोन।

तुम ही हो मेरे आँखों के तारे,
तुम ही हो मेरे जीने के सहारे,
बहुत परेशान हूँ मैं मेरे यार
उधारी के पैसे चुका दो सारे।

Udhari (Credit) लेना सही है या गलत ?

उधार को अंग्रेजी भाषा में Credit कहते है, जैसे की हर चीज के नुकसान और फायदे होते हैं उसकी प्रकार उधार लेने के नुकसान और फायदे हम दोनों पर चर्चा करेंगे। पहले हम बात कर लेते है की उदाहर लेना चाहिए या फिर नहीं ? यह जानने से पहले आप इमानदारी से कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं आपको क्या लगता है ? उधार लेना कई बार किफायती साबित भी होता है तो कई बार यह आपके लिए एक मुसीबत भी बन सकता है, इसलिए डिपेंड करता है कि आप कब और किस परिस्थिति में पैसा उधार ले रहे हैं, हमेशा प्रयास यही करना चाहिए कि आपको किसी से पैसा उधार ना लेना पड़े अपने पैसो के से ही कुछ भी काम करे। जिसके लिए आप आज से ही सेविंग्स करना शुरू कर सकते है।

Udhari (Credit) Quotes Caption in Hindi

जिंदगी में मतलबी से प्यार की बातें,
और बनिये से उधार की बातें नहीं करनी चाहिए।

उधारी देना किसी जादू से कम नहीं है,
उधार लेने वाले अक्सर गायब हो जाते है।

उधार दीजिये लेकिन सोच समझकर,
कहीं अपने पैसों के लिए भिखारी ना बन जाना पड़े।

दोस्तों को उतने पैसे ही उधार दो,
जितना पैसा भूल जाने की ताकत हो।

उधार लेने के नुकसान

चलिए अब उधार लेने के फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा कर लेते है, पहले हम बात करेंगे नुकसान के बारे में जो की जानना ज्यादा जरूरी है। अक्सर लोग जरूरत में पैसे एक्स्ट्रा इंटरेस्ट पर उधार तो ले लेते हैं लेकिन वह इस ओर कभी ध्यान नहीं देते है की वह भविष्य में इस पैसे को किस तरह चुकाएंगे? इसके लिए उनके पास क्या प्लान है ? और वह पैसे चुकाने के लिए पैसों का इंतजाम कहां से करेंगे और वह उसी तरह इस चंगुल में फंसे रहते है और उनका इंटरेस्ट बढ़ता रहता है, और कुछ लोग इस सब से इतना परेशान हो जाते है की वह फिर गलत कदम उठाने से भी नहीं कतराते। उधार लेने के केवल एक-दो नुकसान नहीं बल्कि हजारों नुकसान होते हैं, रिश्ते, दोस्ती सब खराब हो जाते है।

शिक्षा पर अनमोल विचार | Hindi Quotes on Education

उधारी पर शायरी स्टेटस हिंदी में

यादाश्त सिर्फ हादसे के
बाद नहीं जाती है,
कुछ लोगों से पैसे उधार लेने
के बाद भी चली जाती हैं।

उधार लेने के बाद
आदमी “विक्रम लेंडर” हो जाता है,
रहता तो पृथ्वी की कक्षा में ही है
पर संपर्क टूट जाता है।

पैसा बड़े कमाल की चीज हैं,
अगर आपको किसी से परेशानी हैं,
तो उसे उधार दे दीजिये
फिर वो आपसे कभी नहीं मिलेगा।

उधार लेने के फायदे

जैसा की हमने आपको पहले बताया हर सिक्के के जैसे दो पहलू होते है उसी प्रकार इसके भी है। चलिए अब बात कर लेते है उधारी के फायदे कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं जब हमे इमरजेंसी में पैसो की आवश्यकता होती है ऐसे में उधार लेना भी पड़ जाता है। जरूरत में काम भी हो जाता है। लेकिन आपको पैसे लेते समय इस बात का ख्याल रखना है की आपको उनके पैसे समय पर चुकाने है।

उधारी पर कोट्स कैप्शन स्लोगन हिंदी में

है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है,
वो मां का प्यार है जो सब पर उधार रहता है।

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार
किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है।

मुझे पर अपना इश्क़ यूँ ही उधार रहने दें,
बड़ा हसीन है कर्ज मुझे यूँ ही कर्जदार रहने दे।

नगद वालों को पूछता है कौन,
उधार वालों को भूलता है कौन ?

प्यार और उधार उन्हीं को दो,
जिनसे वापसी की उम्मीद हो।

आपको Udhari पर यह जानकारी पसंद आई है और साथ ही आपको Udhari (Credit) Shayari Status Quotes Caption in Hindi पसंद आये है तो आ इन्हे सोशल मीडिया पर सील कर सकते हैं। अगर आपकी एक दुकान है और आप उद्धार देना पसंद नहीं करते तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप ऐसे ही विषयो पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन स्लोगन इत्यादि पढ़ना चाहते है तो आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

मनी कोट्स और शायरी |  Money Quotes & Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here