Home शायरी अंधेरा (डार्कनेस) पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Andhera (Darkness) Shayari Status...

अंधेरा (डार्कनेस) पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Andhera (Darkness) Shayari Status Quotes Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है अंधेरा (डार्कनेस) पर, जानेगे की अंधेरा क्या है और जीवन में डार्कनेस क्यों आ जाती है और उसे जीवन से कैसे दूर कर सकते है ? वही नहीं हम यह भी जानेगे की आज के युवाओ में यह फीलिंग इतनी ज्यादा क्यों आती है और इससे क्या बुरे प्रभाव हमे देखने को मिल सकते है। यही नहीं इस लेख में आपको अंधेरा (डार्कनेस) पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में पढ़ने को मिलने वाले है। तो चलिए बिना समय बर्बाद करे शुरू करते है।

उधारी पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन स्लोगन | Udhari (Credit) Shayari Status Quotes Caption in Hindi

Best Collection of Andhera (Darkness) Shayari Status Quotes Caption in Hindi for Boy and Girls Life Share on Whatsapp FB Instagram Twitter | अंधेरा (डार्कनेस) पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन

Andhera (Darkness) Shayari Status in Hindi

जब कभी हम सोच-विचार कर रहे होते हमारे मन में यह सवाल आ ही जाता है कि आखिरकार अंधेरा क्या है? इसके बारे में समझने से पहले हम इसे दो भाग में बाट लेते है पहला जो आप देख सकते है और दूर जिसे आप महसूस कर सकते हैं। दोनों एक दूसरे से काफी अलग अलग है।

उम्मीदों की नजरें हौंसले पर टिकी है,
तुम में कोई तो ख़ास बात होगी,
अँधेरे को चीरकर, सूरज निकलेगा
आखिर कितनी लम्बी रात होगी।

रात के अँधेरे के डर कर
रोते भी है कुछ लोग,
सुबह पर यकीन रख कर
सोते भी है कुछ लोग।

हृदय का अँधेरा सूरज के तेज से भी नहीं जाता है,
इसे मिटाने के लिए ज्ञान का उजाला करना पड़ता है।

रात के उजालों से संभलकर रहना,
कहीं ये तुम्हारे अंदर अँधेरा ना भर दें।

अंधेरों का भी हिस्सा है जिंदगी में,
इक सुकून मिलता है खुदा की बंदगी में।

Andhera (Darkness) Quotes Caption in Hindi

पहले हम बात करेंगे उस अंधरे के बारे में जिसे हम देख सकते है, जब एक कमरे में लाइट बंद कर देते हैं तो हमारे चारो तरफ अंधेरा हो जाता है उसे अंधेरा कहां जाता है जब हम आंखों को बंद करते हैं तो हमारी आंखों के सामने अंधेरा छा जाते हैं। यह देखा गया है की अंधेरा नकारात्मक शक्तियों को ताकत देते हैं, और इससे नेगेटिविटी आती है यही कारण है की लोग अंधेरे से डरते है और अक्सर भूतिया जगहों पर अंधेरा होता है और इस प्रकार की जगहों पर भूत प्रेतों का साया होता है।

डॉलर पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन | Dollar Quotes Shayari Status Caption Images in Hindi

जिंदगी की मुश्किलों में मैं रूका नहीं चलता रहा,
अँधेरा बहुत था पर जुगनू की तरह जलता रहा।

जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
गोपालदास “नीरज”

रात का अँधेरा बड़ा सुकून देता है,
पर दिन का उजाला उसे छीन लेता है।

रात के अँधेरे में रोने से किस्मत नहीं बदलेगी,
रात के अँधेरे में पढ़ाई करने से ही बदलेगी

अंधेरा (डार्कनेस) पर शायरी स्टेटस  हिंदी में

अब बात कर लेते है अंधेरे के बारे में जिसे आप महसूस कर सकते हैं लेकिन देख नहीं सकते। यह एक प्रकार की समस्या है जो कि युवाओं के बीच में अधिकतर देखे जाती है। आजकल की युवा पीढ़ी हर एक छोटी बात पर उदास हो जाता है और अकेलापन महसूस करने लगता है जिसे डार्कनेस भी कहा जाता है। अगर आपको भी ऐसा लगता है की डार्कनेस की ओर जा रहे है तो आपके पास एक सबसे अच्छा विकल्प यही है कि आप भगवान का ध्यान करे जो आपको इस अँधेरे से भर निकालेंगे। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन आपको इसपर एक बार विश्वाश करना होगा।

जब रोशनी अंदर हो
तो बाहर का अंधेरा डराता नहीं।
गौरव गुप्ता

जब जिंदगी में नफरतों का अँधेरा छंटेगा,
तभी तो दिलों में मोहब्बत का उजाला बढ़ेगा।

नफरतों की परछाई से भी दूर रहना,
क्योंकि नफरत का अँधेरा खा जाता है
ख़ुशी के उजाले को।

रात में ही अँधेरा इंसान को डराता है,
लेकिन अज्ञानता दिन के उजाले में भी डराती है।

गमों से जिसकी पुरानी दोस्ती हो,
वो भल रात के अंधेरों से क्यों डरेगा।

माना कि जिंदगी में अंधेरा घना है ,
पर उम्मीद के चराग़ जलाना कहाँ मना है !

अंधेरा (डार्कनेस) पर कोट्स कैप्शन हिंदी में

आँखें खोलनी पड़ती हैं
रौशनी के लिए,
सिर्फ सूरज के निकलने से
अँधेरा नहीं जाता है।

रात कितनी भी काली हो,
सूरज की एक किरण उजाला भर देती है,
उसी तरह आशा की एक किरण
जीवन का अँधेरा दूर कर देती है।

अंधकार अपना कद बढ़ा रहा है,
पर मेरी भी इक जिद्द है,
अपने भीतर उजाला लिए चलूँगा
जहाँ तक मेरी हद है।

जमाने में रौशनी तो बहुत है,
फिर भी अँधेरा कम नहीं,
अंधेरों में चलने की आदत डाल ली जिसने
उसे जिंदगी में कोई गम नहीं।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसके अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं जो इस पक्रार की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी के साथ आप अपनी फीलिंग को लोगो के साथ साझा करने के लिए आप Andhera (Darkness) Shayari Status Quotes Caption in Hindi का भी इस्तेमाल सकते है। अगर आप इसी प्रकार के विषयो पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्टन स्लोगन इत्यादि पढ़ना चाहते है तो आप साइट को बुकमार्क कर सकते है।

राधा कृष्ण शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Radha Krishna Status, Shayari, Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here