हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “Sweater Shayari Status Quotes in Hindi” के बारे में, दोस्तों अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sweater का हिंदी में अर्थ “पसीना लाने वाला” या ऊनी कपड़ होता है। यह हर किसी को मालूम है कि ऊनी कपड़ों का उपयोग ठंड में सर्दी से बचने के लिए किया जाता है। इसे मुख्य रूप से शर्ट, ब्लाउज या टीशर्ट आदि के ऊपर पहनते है, आज के समय में मशीनों से ऊनी स्वेटर बनकर तैयार होते हैं लेकिन कुछ समय पहले ऊनी स्वेटर हाथों से बुनकर बनाए जाते थे, और जब कभी ऊनी स्वेटर की बात आती है तो उसके साथ साथ दादी मां और नानी मां की याद जरूर आती है, ऐसा इसलिए क्योंकि बचपन में आपकी दादी या फिर नानी आपके लिए जरूर ऊनी स्वेटर बनाती होगी। उन्हें यादों को ताजा करने के लिए आज हम आपके लिए “स्वेटर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज” इत्यादि लेकर आए है, जिन्हे आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
दादा-दादी को जन्मदिन की शुभकामनाएं – Birthday Wishes for Grandfather & Grandmother in Hindi
तकरीबन 10-20 साल पहले की बात करें तो गांव और कुछ शहरों में हाथ से बनी हुई स्वेटर का उपयोग किया करते थे। उस समय बहुत कम लोग ऐसे होते थे जो मशीन से बने हुए स्वेटर को बाजार से खरीदे थे। लेकिन वही आज के समय की बात करें तो यह बिल्कुल उल्टा हो चुका है, आज ज्यादातर लोग हाथ से बुनकर बनाई गई स्वेटर के बदले मशीन से बने स्वेटर का उपयोग अधिक करते हैं। ऐसा इसलिए आज के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि कई घंटों तक एक स्वेटर को बनाने में अपना समय खराब करें, यही कारण है कि आज लोग हैंड मेड की बजाए मशीन से बनी हुई स्वेटर को प्राथमिकता देते हैं।
नाना-नानी शायरी – Grandfather Grandmother Grandparents Nana Nani Quotes Status Shayari in Hindi
दोस्तों यह सत्य है कि इस दुनिया से एक ना एक दिन सभी को अलविदा कहना होता है, लेकिन उनके जाने के बावजूद उनकी याद और उनके द्वारा बनाई गई चीजों की बहुत अधिक याद आती है। दादी और नानी द्वारा बनाई गई स्वेटर जब हम बड़े होने के बाद तस्वीर या पुराने सामान में देखते हैं तो हमें अपने बचपन के साथ-साथ अपनी दादी और नानी की याद भी आने लगती हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आज आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं क्योंकि आपको यहां आज स्वेटर शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज, इत्यादि बनने वाले हैं।
सर्दी, ठण्ड की शायरी स्टेटस कोट्स 2021 – Happy Winter Quotes Status Shayari in Hindi
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको इस आर्टिकल में क्या कुछ जानने को मिलने वाला है और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि मिलने वाली है स्वेटर शायरी, स्वेटर स्टेटस, Sweater Shayari in Hindi, Sweater Status in Hindi, Sweater Quotes in Hindi, स्वेटर शायरी हिंदी, स्वेटर स्टेटस हिंदी, स्वेटर पर शायरी, स्वेटर की शायरी, Shayari on Sweater in Hindi इत्यादि जिन्हें आप अपनी जरूर तो अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसी फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।
Sweater Shayari in Hindi
लोगों को शायरी पढ़ना बहुत पसंद होता है, लेकिन इंटरनेट पर आपकी पसंद अनुसार शायरी ना मिलने के कारण आप निराश हो जाते हैं, जैसे कि इन दिनों ठंड का समय चल रहा है और स्वेटर की आवश्यकता काफी अधिक बढ़ चुके हैं और आपको अपने बचपन की याद आते हुए नानी और दादी द्वारा बनाई गई स्वेटर की याद आए हैं और आप उनकी यादों में एक शायरी अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर करना चाहते हैं लेकिन आपको कुछ नहीं मिल रहा, तो अब आपको दोस्तों परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपको इस आर्टिकल में “Sweater Shayari in Hindi” मिलने वाली है, जिन्हें आप अपने फेसबुक अकाउंट पर कॉपी करके शेयर कर सकते हैं।
अर्ज़ किया है-
ठिठुरने का समय आ गया,
मौसम का जादू छा गया .
पहन लो जर्सी और स्वेटर ,
हमने फ़र्ज़ पूरा किया ये कहकर.कड़ाके की ठंड में भी लड़कियाँ स्वेटर नही पहनती है,
ना जाने उन्हें ठंड सहता है या वो ठंड को सहती है.हाथों से बुनी हुई स्वेटर जिसने पाई हो प्यार की निशानी,
उसके प्यार में थी सच्चाई और उसकी दिलकश थी प्रेम कहानी.
Sweater Quotes in Hindi
फूलों की सुगंध, मूँगफली की बहार
सर्दी का मौसम आने को तैयार
रजाई,स्वेटर रखो तैयार
हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यारजब यादें तेरी दिसम्बर में ठंड की तरह बढ़ने लगे,
तुम स्वेटर बन कर मेरे जिस्म से लिपट जाना.गर्मी में स्वेटर की कोई कदर नही होती है,
सर्दी में इसके बिना किसी की बसर नही होती है.
Sweater Status in Hindi
वो हुनर खो गया या वो प्रेम कहीं खो गया,
अब कोई किसी को प्रेम की निशानी में
बुना हुआ स्वेटर नही देता है.साल बदलने वाला है लेकिन हमारी किस्मत नही बदली,
जो पिछले साल स्वेटर पहना था,
इस साल भी वही स्वेटर पहन रहा हूँ.कुछ लोग गलतफहमी की कील से,
दोस्ती का प्यारा स्वेटर उधेड़ देते है.स्वेटर की गाँठों को खोला जा सकता है,
लेकिन कुंठित मन की गाठों को नही.
Sweater Shayari Image in Hindi
पहन लो आप स्वेटर,
आपसे यही हैं हमारी गुज़ारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी,”
की पहली बारिशजब किसी को दिल में अपना बनाकर बसाया जाता है,
गाँव में उसके लिए प्यार से बुनकर स्वेटर बनाया जाता है.जब यादें तेरी दिसम्बर में ठंड की तरह बढ़ने लगे,
तो तुम स्वेटर बनकर मुझे अपने गले से लगा लेना.
स्वेटर शायरी हिंदी
अगर ठंड माँ को लगती है,
तो वो बच्चों के लिए स्वेटर लाती है.ख़्वाबों का स्वेटर बुनने में वक़्त न लगाये,
जल्द तैयार हो ताकि मौसम बदलने न पाये.वो लोग बड़े ही खुशनसीब होते है,
जिनका अजीज हाथों से बुना स्वेटर देता है.
स्वेटर स्टेटस हिंदी
माँ रोम-रोम तुम्हारी ही यादों से जुड़ा हुआ है,
जब तुम्हारे हाथों का बुना स्वेटर पहनता हूँ,
लगता है माँ मैं तुमसे ही लिपटा हूँ.ठण्ड में कुछ पुण्य काम करो,
स्वेटर जर्सी गरीबों को दान करो.
खुद भी बचो औरों को बचाओ ठण्ड से ,
चलो इस ठण्ड में जीवन महान करो.
स्वेटर पर शायरी
सर्दी का बारिश भी उलझन में डालता है,
कोई स्वेटर तो कोई रेनकोट निकालता है.बस कीमतों के टैग लटके मिलते है,
महंगे लेदर जैकेट और ब्लेजरों में
इनमें वो रिश्तों की खुशबू ही नही
जो थी माँ के हाथ से बुने स्वेटरों में.
स्वेटर की शायरी
ठण्ड को भगाओ स्वेटर से,
गर्माहट लाओ हीटर से .
कितनी भी ठण्ड हो, रहो मुस्कुराकर
सभी को बोल डालो Happy Weather.हाथों से बुनी हुई स्वेटर में प्रेम
और अपनेपन का एहसास इतना गहरा होता है.
कि देने वाले की यादें कभी धुंधली नही होती है.
अगर दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया है और इस आर्टिकल में दी गई शायरी स्टेटस कोट्स पसंद आये है, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और व्हाट्सएप फैमिली ग्रुप में शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी उनका बचपन याद दिलवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं, हम आपके लिए हर विषय पर शायरी लाते है।
सर्दी, ठण्ड की शायरी स्टेटस कोट्स 2023 – Happy Winter Quotes Status Shayari in Hindi