Home शायरी मोदी रोजगार दो (Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी | Job...

मोदी रोजगार दो (Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी | Job Do Shayari Status Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं रोजगार दो (Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इत्यादि के बारे में, साथ ही साथ हम इस विषय पर कई महत्वपूर्ण बातें भी करने वाले है। जैसा की आप सभी को मालूम है कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर #Mama_Rojgar_Do #मोदी_रोजगार_दो #modi_job_do हेस्टैक काफी ट्रेंड हो रहा है, इन हेस्टैक की सहायता से युवा केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं और मोदी सरकार से रोजगार मांग रहे हैं। इस हैशटैग पर बीते 2-3 दिनों में 20-25 लाख ट्वीट किए जा चुके हैं। यह सत्य है कि देश की अधिकतर आबादी युवा है, लेकिन देश की ऐसी युवा आबादी को आज रोजगार नहीं मिल रहा है, जो कि बेहद निराशाजनक बात है। देश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ चुकी है, 10 – 15 हजार रुपए की नौकरी करने के लिए युवा मजबूर हो गए हैं। अगर आप भी ऐसी परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा लिखी गई शायरी करके मोदी सरकार से रोजगार की मांग कर सकते हैं।

बेरोजगारी (Berojgari) पर शायरी स्टेटस – Unemployment Shayari Status Quotes in Hindi

Modi Job Do Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Twitter Facebook Instagram Whatsapp | मोदी रोजगार दो ( Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी कविता

भारत में बेरोजगारी बहुत बड़े पैमाने पर देखी जा सकती है। वैसे तो देश में बेरोजगारी बढ़ने के कई मुख्य कारण है, शिक्षा में गुणवत्ता की कमी इसका मुख्य कारण माना जाता है। आजकल की युवा पीढ़ी एक के बाद एक डिग्रियां अपने पास इकट्ठा कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद आजकल की युवा पीढ़ी को रोजगार मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, और इस बात की काफी अधिक संभावना है कि आप भी उन्हीं में से एक हो, जिनके पास शिक्षा और डिग्री है लेकिन इसके बावजूद उनके पास रोजगार नहीं है और वह बेरोजगार है।

सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे करती है और कहती है की वह देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी वादों को सरकारी भूल जाती है। इसका खामियाजा देश के युवाओं और आम जनता को भुगतना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में परिस्थिति इतनी भयानक है की एमबीबीएस जैसी डिग्री हासिल करने वाले युवाओं को छोटे-छोटे काम करने पड़ है, और अपने जीवन व्यक्त करना पड़ रहा है। सभी युवाओं को एकजुट होना होगा और सरकार से रोजगार की मांग करनी होगी, जिसके लिए आज हम आपके लिए रोजगार दो शायरी, रोजगार दो स्टेटस, रोजगार कोट्स इत्यादि लेकर आए इसका इस्तेमाल करके आप केंद्र सरकार से रोजगार की मांग कर सकते हैं।

महंगाई शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स | Inflation (Mehangai) Shayari Status Slogan Quotes Image in Hindi

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहिए कि आपको इस आर्टिकल में किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स इत्यादि मिलने वाले है जैसे रोजगार दो शायरी, रोजगार दो स्टेटस, रोजगार दो स्लोगन, रोजगार दो कोट्स, रोजगार दो कविता, Rojgar do shayari, Rojgar do status, Rojgar do quotes, Rojgar do slogan, job do status, job do shayari, job do quotes, job do slogans इत्यादि जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

Modi Job Do Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Twitter Facebook Instagram Whatsapp | मोदी रोजगार दो ( Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी कविता

Job Do Shayari in Hindi

कर के हम M Phil. व पीएचडी।
लगा रहे ठेला सब्जीमंडी।।

भूख चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे
-बेदिल हैदरी

अब ज़मीनों को बिछाए कि फ़लक को ओढ़े
मुफलिसी तो भरी बरसात में बे-घर हुई है
– सलीम सिद्दीक़ी
अपने बच्चों को मैं बातों में लगा लेता हूं
जब भी आवाज़ लगाता है खिलौने वाला
-राशिद राही

Job Do Status in Hindi

सरकार एजुकेशन देकर हमें खाली किया पर्स।
फिर मोबाइल थमा हाथ में बोली जॉब करो सर्च।।

दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

बहुत मैंने ढूँढा नही दिखाई दिया अपना विकास,
देखा बेरोजगार खेल रहे है स्मार्ट फ़ोन पर ताश.

इन सोई सरकारों को किस-किस के दिल का हाल सुनायें,
बेरोजगारी की वजह से ना जाने कितने आशिकों का दिल तबाह हो गया.

सबके सिर पर उधारी रहेगी,
जनता पर ही जिम्मेदारी रहेगी,
सारे रोजगार निजी हो जायेंगे,
बस सरकार ही सरकारी रहेगी.

Job Do Quotes in Hindi

करके मैं MA , BA पास।
बन गया बेरोजगारी भत्ते का दास।।

गुरुजनों व किताबों के सहारे लगे जीवन नैया तराने।
कागज़ की यह नैय्या मझदार में लेकर लगी डुबाने।।

Job Do Slogans in Hindi

बेरोजगार है , बेरोजगार है।
पढ़ने लिखने का चमत्कार है।

पढ़ने लिखने का अपना
अलग ही मजा है।
जॉब ढूंढते ढूंढते जिंदगी
निकल जाये वह सजा है।

Modi Job Do Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Twitter Facebook Instagram Whatsapp | मोदी रोजगार दो ( Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी कविता

रोजगार दो (Rojgar Do) शायरी

बचपन में बोला पढ़ लिख के अपना टाइम आयेगा।
सरकार ने बोला ज्यादा पढ़े तो आया जो भी जायेगा।।

दबा के दिमाग में किताबों का ज्ञान।
मिल गई बेरोजगार की पहचान।।

रोजगार दो (Rojgar Do) स्टेटस

सोचा था मजदूर बापू ने
बनाऊंगा बेटे को कलेक्टर।
खून पसीना बहाकर
खूब बेटे को पढ़ाकर।
इक दिन बनाऊंगा सरकारी नौकर
और बना दिया जी नौकर
होटल में पैसे कमा रहा गिलास धोकर।

माँ बाप ने सोचा पढाई लिखाई
बनाएगी बेटे का इक दिन फ्यूचर।
क्या पता इक दिन बन जाएगी
बेटे का फ्यूचर मिटाने वाली डस्टर।।

रोजगार दो (Rojgar Do) कोट्स

पढ़ना – पढ़ाना यहाँ धंधा है रोजगार है सपना।
सपना को ही देख देख टाइम पास हो रहा अपना।।

डिग्री देख बादशाह समझे, पाकर बने गुलाम।
Queen पाने के सिर्फ सपने, क्योंकि नहीं मिला कोई काम।।

रोजगार दो (Rojgar Do) स्लोगन्स

पढ़ लिख कर बन गए नवाब।
अब नवाब देखे जॉब का ख्वाब।।

सालों किताब का बोझ का उठाया।
परिणाम में जॉब ढूंढना आया।।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई बातें और रोजगार दो शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इत्यादि जरूर पसंद आये होंगे, अगर आपका जवाब हां है, तो आप इस आर्टिकल को आप अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं जो इन दिनों बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। जय हिंद !

पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस – Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here