Home सुर्खियां Indian Railways Increased Fares Details in Hindi: पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के बाद...

Indian Railways Increased Fares Details in Hindi: पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के बाद अब रेल टिकट के दाम बढ़े !

हेल्लो दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हम आपको बताना चाहते हैं कि महँगाई हर दिन बढती जा रही है। आपको बता दें कि सबसे पहले पेट्रोल और सिलिंडर के दाम बड़े थे और अब इंडियन रेलवे के टिकट के दाम भी बढ़ने लगे हैं। आपको बता दें कि कम दूरी के मुसाफिर के लिए दाम बड़ा दिए गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से बेकार की यात्रा को रोकने के लिए रेलवे टिकट बढ़ाया गया है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह किराया कितना बढ़ाया जाएगा।

महंगाई शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स | Inflation (Mehangai) Shayari Status Slogan Quotes Image in Hindi

पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के बाद अब रेल टिकट के दाम बढ़े - Indian Railways Increased Fares Details in Hindi, After the petrol-diesel and gas cylinders, now the price of railway tickets increased!

Rail Ticket New Price Details in Hindi

जो ट्रैन 200 km के अंदर की दूरी करती है उनके लिए किराया बढ़ाया गया है। आपको बता दें कि पहले 20 km की अंदर की दूरी के लिए कुल 10 रुपये किराया लगता था जिसे बढ़ाकर अब 20 रुपये कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह पूरा हिसाब किताब डिस्टेंस के ऊपर डिपेंड करता है। आपको बता दें कि अमृतसर से पठानकोट के बीच मे जो किराया पहले 25 रुपये था वो अब 50 रुपये हो गया है। फिरोजपुर से जालंधर तक जो किराया पहले 30 रुपये था वो अब 60 रुपये हो गया है। आपको बता दें कि कोरोना में पहले ट्रैन सर्विस पूरी तरह से बंद हो गई थी।

हमें उम्मीद है कि आप भारतीय रेलवे सेवा के नए गणित को समझ गए होंगे। साफ शब्दों में बोले तो जो कम दूरी पहले किराया जो 10 रुपये लगता था उसे अब 20 रुपये कर दिया है। जो किराया पहले 25 रुपये था उसे 50 कर दिया गया है। और जो किराया पहले 30 रुपये था इसे अब 60 कर दिया गया है। अगर आपको भी भारतीय रेलवे से जुड़ी ये खास जानकारी अच्छी लगी है तो अभी लाइक शेयर और कमेंट करे। जय हिंद और वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद।

पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस – Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here