Home शायरी रिचार्ज पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक्स | Recharge Quotes, Shayari, Status, Jokes...

रिचार्ज पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक्स | Recharge Quotes, Shayari, Status, Jokes in Hindi

हेल्लो दोस्तों हमारी साइट पर आपका स्वागत है और आज हमारे पास आपके लिए रिचार्ज और छोटा रिचार्ज कोट्स, शायरी और स्टेटस हैं। आज हर कोई अपने ऑनलाइन भुगतान आवेदन की मदद से घर से रिचार्ज कर रहा है। जो लोग अच्छा कमा रहे हैं वे अपने ऑनलाइन भुगतान ऐप से अपने पूरे परिवार का रिचार्ज कर रहे हैं। आज से कुछ साल पहले हम दुकान पर जाकर रिचार्ज करते थे क्योकि उस समय ऑनलाइन का फैशन इतना ज्यादा नहीं था। आज हमारे पास आपके लिए बेस्ट रिचार्ज कोट्स, शायरी और स्टेटस हैं। कृपया पूरी जानकारी पढ़ें और इस जानकारी को साझा करें।

Jio, Airtel, Vi, BSNL, Idea, Vodafone all Telecom Companies Recharge Quotes, Shayari, Status, Jokes in Hindi for Whatsapp, FB, Insta | रिचार्ज पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक्स

कुछ साल पहले हम केवल कॉल और मैसेज भेजने के लिए रिचार्ज किया करते थे। लेकिन आज हम डेटा प्लान, वैधता और अन्य ऑनलाइन उद्देश्य के लिए भी रिचार्ज करते हैं। रिचार्ज करने से पहले हम पूरी योजना की जांच करते हैं कि हमें कितने मुफ्त संदेश मिलेंगे।
हम प्रति दिन कितने डेटा प्राप्त करेंगे। हम प्रति माह कितने कॉल प्राप्त करेंगे। इस बार jio, airtel और vodafone कम बजट की योजनाओं के साथ अधिक ऑफर प्रदान कर रहे हैं। और यह बहुत अच्छी बात है। आज हमारे पास रिचार्ज से संबंधित आपके लिए सबसे अच्छा संग्रह है।

Recharge Quotes in Hindi

उसे मेरी मोहब्बत पर यकीन ही नही था
फिर मुझे उसका 555 का रिचार्ज करवाना पड़ा

एक ऐसी लड़की थी,
जिसका मैं रिचार्ज करवाता था।

कुछ लड़कियाँ मेरे जीवन में😂
बस रिचार्ज करवाने आई थी😂

कल डेट पर बुला कर 3 महीने का रिचार्ज करवा ली,
कमीनी कही की☺☺

जिसकी हो नही सकती जरूरी तो नही कि उससे,
रिचार्ज करवाना छोड़ दिया जाएं☺☺
-फलानी😉😉😉😉

Recharge Shayari in Hindi

उनके नखरे भी जिओ के रिचार्ज जैसे हो गए हैं,
शुरुआत में थोड़े सस्ते थे अब बड़े महंगे हो गए हैं।

वक्त कहा बदला हैं जनाब,
जो औरते पति को खाना खिलाकर खाती थी,
आज भी पति का फोन रिचार्ज होने पर ही अपना करती हैं।

खाली लोग अक्सर काली रातों में,
अपने खालीपन का रिचार्ज करवाते हैं।

मार्केट से गुजर रहा था☺
रिचार्ज का दुकान देखा तो आंखे भर आई।
😢😢😢😢😢😢😢

और बताओ☺
प्यार भी करती हैं या सिर्फ रिचार्ज ही करवा रही हैं☺☺

Recharge Status in Hindi

वो बेवफा होती तो यारों और बात थी,
उसकी वफ़ा से ही मेरे दिल में ज़ख्म है,
हर दूसरे दिन उसका मैसेज आ जाता है,
मोबाइल रिचार्ज करा दो जानू!
बैलेंस ख़त्म है।

Takleef Wo Jo Tarpa De,
Teacher Wo Jo Saza de,
Mohabat Wo Jo Wafa De,
DUSHMAN Wo Jo Marwa De,
Aur Dost Wo Jo “100” Rs Ka RECHARGE Karwa De,
HAI KOI MERA DOST….

आजकल के लड़के भी गजब ढा रहे हैं,
लड़कियों को पाने के लिए उसके रिचार्ज भी करा रहे हैं☺☺

कल से Facebook बंद,Whatsapp बंद,Instagram बंद
अगर किसी को कोई Problem हो तो☺
वो रिचार्ज करवा सकता हैं😊😊

Recharge Jokes in Hindi

हमारे एडमीन दहेज़ प्रथा के बिलकुल खिलाफ है!
शादी से पहले ससुर जी को धमका कर बस इतना कहेगे की मेरे फ़ोन पर बस 10 GB का नेट पैक हर महीने डालते रहना…
यही मेरे लिए दहेज़ होगा बाबू जी ।

मेरा नम्बर आपको हमेशा मिल जाएंगे,
आप जब चाहो रिचार्ज करवा सकते हो।

प्याज पेट्रोल का तो जैसे-तैसे झेल रहे हैं,
अगर किसी ने रिचार्ज के दाम बढाये तो लाशे बिछा देंगे लाशे☺☺☺

रिचार्ज पर शायरी

Hasrat-e-deedar ki khatir uski gali mein
mobile recharge ki dukaan khol li ..
.
.
.
.
Par yaha to Roz hi 1 naya shakhs
uske no. pe recharge karwa jata hai!!

बातें करते रहो मेरे से क्या पता मैं कल तुम्हारा रिचार्ज ही करवा दूँ।

इन्टरव्यू लेने वाला- Risk Taking Capacity कितनी हैं आपकी।
मैं- सर जिससे मिलने का उम्मीद भी ना हो उसका रिचार्ज भी करवाता हूँ☺
☺☺Selected☺☺

रिचार्ज पर स्टेटस

Reliance जिओ के सिमकार्ड को टक्कर देने . . . आ गया है . . . “पतंजली सिमकाड॔ ” . . . सिमकार्ड॔ तुटने तक नेट पैक फ्री…

Dear MukeshAmbani Pls #Jio aur Jine do .. From : @Vodafone @Airtel @idea

Next Ambani getting into alcohol business. Calling it… . . “Pio” . . … where Daru will be free. only chakhana will be charged

रिचार्ज पर कोट्स

कवि- ये इश्क नहीं आसान😊 बस इतना समझ लिजिए☺
हर महीने 199 के रिचार्ज करना हैं।
मैं-मुझे नहीं कराना हैं😊 बिल्कुल नहीं कराना हैं☺
पैसे खत्म हो गए तो☺

भगवान- बोलो वत्स तुम्हारी क्या इच्छा हैं☺
पप्पू- भगवान हर महीने बस 199 का रिचार्ज करवा देना।
भगवान- बेटा मन्नत मांगने को बोला था जन्नत नहीं☺☺☺

वो कहेगी मगर रिचार्ज कराने का नही।

वो बोली घर जाकर रिचार्ज करती हूँ,
3 साल हो गए हैं, फिक्र सी होती हैं घर पहुँची की नहीं।

रिचार्ज पर जोक्स

जब भी अकेलापन महसूस करता हूँ☺
तो पडोसन के मोबाइल का रिचार्ज करवा कर☺ जानू बुलवा लेता हूँ😃

मैंने बड़े प्यार से एक आशिक से पुछा☺
कि तुम उससे मिलने कब जाते हो😅
दर्द कि दिवारे हिल गई जब उसने कही☺
हर महीने रिचार्ज करवाने के बाद😉😉

धीरे-धीरे अपना बना रहा हैं कोई,
हर महीने रिचार्ज करवा रहा हैं कोई,
ऐ खुदा ये सच्ची मोहब्बत हैं,
या चूना लगा रहा हैं कोई।।

सभी के लिए आवश्यक जानकारी,
समय निकालकर अवश्य पढ़ें,
हर महीने 199 का रिचार्ज कराने पर प्यार बढ़ता हैं।

आज हम विभिन्न उद्देश्यों के लिए रिचार्ज करते हैं। कुछ लोग अपने स्मार्ट फोन को जारी रखने के लिए रिचार्ज करते हैं, कुछ लोग अपने सेटअप बॉक्स को जारी रखने के लिए रिचार्ज करते हैं। और कुछ लोग अपने माता-पिता के स्मार्ट फोन को जारी रखने के लिए रिचार्ज करते हैं। मैं अपने स्मार्ट फोन को चालू रखने के लिए प्रति माह रिचार्ज भी करता हूं। मैं अपने सभी डिवाइस को paytm से ही रिचार्ज करता हूँ। हमें उम्मीद है कि आप इस बार भी अपने डिवाइस को रिचार्ज कर रहे हैं। और अगर आपको हमारे शब्द पसंद आए तो लाइक, शेयर और कमेंट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here