Home शायरी पहले प्यार की कविता (Poem on First Love in Hindi)

पहले प्यार की कविता (Poem on First Love in Hindi)

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं पहले प्यार की कविता (Poem on First Love in Hindi) पर, इस आर्टिकल में आपको केवल कविताएं नहीं बल्कि इस विषय पर कई महत्वपूर्ण बातें भी जाने को मिलने वाली है, जो हम आप के साथ आगे शेयर करने वाले हैं। अगर आपको भी पहला पहला प्यार हुआ है, और आप अपने प्यार को इंप्रेस और एक्सप्रेस करना चाहते हैं, तो आज आपके लिए यह आर्टिकल बेहद खास और किफायती होने वाला है। क्योंकि आपको इस आर्टिकल में सब कुछ मिलने वाला है जो आपके पहले प्यार में काम आएगा। तो चलिए बिना किसी डर के शुरू करते हैं।

punjabi Sad Shayari Status Quotes on Love for Whatsapp & Facebook

पहले प्यार पर बेहतरीन कविता हिंदी में | Best Poem on First Love in Hindi | कैसे पता लगाएं आपको पहला प्यार हुआ है ? | आपको भी यह पहले प्यार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं ? |

जैसा की आप सभी को मालूम पड़ गया होगा कि पहले प्यार का एहसास बहुत खास होता है, जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। लेकिन उस भावनाओं को दिखाया और लिखा नहीं जा सकता। जब किसी लड़के को किसी लड़की से पहला प्यार होता है, तो वह उसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाता है, और जब किसी लड़की को किसी लड़के से पहला प्यार होता है, तो वह लड़की सबसे अधिक तथा अपने प्रेमी को देने लगती है। जब किसी को पहला पहला प्यार होता है, तो उसे अपने पाटनर के अलावा और कोई दिखाई नहीं देता। मिंटो से घंटों बातें चलती है समय का कोई अता पता नहीं है तो मिलने की इच्छा कभी खत्म नहीं होती। और यह प्यार का सिलसिला इसी तरह चलता रहता है।

कैसे पता लगाएं आपको पहला प्यार हुआ है ?

शुरू शुरू में यह समझना बहुत कठिन हो जाता है कि आपको पहला प्यार हुआ है या फिर नहीं ? अक्सर पहले प्यार में कुछ समझ नहीं आता बस चीजें होती चले जाती है, और बिल्कुल समझ नहीं आता कि आखिरकार यह हो क्या रहा है ? अचानक आपको कोई अच्छा लगने लगे, उसकी हर चीजें आपको अच्छी लगने लगे, इस एहसास को समझना बहुत कठिन होता है ? अक्सर हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमें प्यार हुआ है या फिर नहीं ? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद लाभदायक साबित होने वाला है।

Attitude Cute Lovely Sad & Happy Caption for Girls (लड़की) व्हाट्सएप्प स्टेटस

आपको भी है लक्षण दिखाई दे रहे हैं ?

  • क्या आपको भी हार पल बेचैनी महसूस होने लगी है ?
  • सब कुछ आपके पास मौजूद होने के बावजूद खाली खाली लगने लगा है ?
  • उसका नाम सुनते ही आपके चेहरे पर स्माइल आने लगी है ?
  • उसका नाम सुनते ही आपकी दिल की धड़कन तेज होने लगती हैं ?
  • रात को नींद नहीं आती, और उसके ख्यालों में खोए रहते हैं ?
  • आंखें बंद करते ही उसका चेहरा नजर आता है ?
  • आपका उसके साथ समय बिताने का मन करता है ?
  • आपका मन करता है उसके साथ जिंदगी बिताने का ?

अगर आपके साथ भी यही सब चीज हो रही है, तो आपको पहला प्यार हो चुका है ? जी हां सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है ? लेकिन पहले प्यार का एहसास कुछ ऐसा ही होता है। आपको पहला प्यार हो चुका है, लेकिन अब आपको अपने प्यार का इजहार जरूर करना होगा। आपको सही मौका मिलता है तो आप जिसे पसंद करते हैं उसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, अगर आपको नहीं मालूम कि अपने प्यार का इजहार कैसे करना है तो आप हमारे नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। इसी प्रकार की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Love Poem in Hindi for GF & BF | प्रेम पर कविता, शायरी | Poem About Mohabbat

पहले प्यार पर बेहतरीन कविता हिंदी में | Best Poem on First Love in Hindi | कैसे पता लगाएं आपको पहला प्यार हुआ है ? | आपको भी यह पहले प्यार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं ? |

पहले प्यार की कविता | Poem on First Love in Hindi

कभी बहार बन जाते हो,
कभी पतझड़ का मौसम,
कभी बहुत खुश कर देते हो,
तो कभी-कभी आँखे नम,
पर मैं तुम्हें जानती हूँ,
तुम्हारे प्यार को पहचानती हूँ.

अगर प्यार हो जाएँ,
तो जिंदगी को नई राह मिलती है,
बारिश की हर शरारती बूँद को
धरती की गोद में पनाह मिलती है.
मैं तुम्हें चाहती हूँ,
इसलिए तुम्हारे करीब आती हूँ.

उसकी कही बातें
बेसब्री का तूफ़ान जगा देते है,
कुछ पल के लिए
जिन्दगी के सारे गम भगा देते है.
मैं तुम्हारे यादों में खोई हूँ,
आज फिर देर रात में सोई हूँ.

सब समझकर भी नासमझ बनते हो,
मैं बोलती रहती हूँ तुम कुछ नही कहते हो,
तुम मेरे होकर भी मुझे बहुत सताते हो,
तुम दिल की बात क्यों नही बताते हो,
मेरी आँखें बरस रही है,
तुझे देखने को तरस रही है.

तुम बड़े अजीब हो,
पर मेरे दिल के लिए ख़ास हो,
तुम बहुत दूर हो
पर मेरे दिल के पास हो,
दिल की बाते तुझे बताये कैसे,
बात तेरे दिल में उतर जायें कैसे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here