Home शायरी Love Poem in Hindi for GF & BF | प्रेम पर कविता,...

Love Poem in Hindi for GF & BF | प्रेम पर कविता, शायरी | Poem About Mohabbat

Best Love Poem in Hindi for Girlfriend and Boyfriend: प्रेम कविता या फिर लव पोयम दोनों ही का मतलब एक ही है, बस फर्क इतना है कि प्रेम कविता हिंदी होती है और लव पोयम इंग्लिश में होती है। आज हम इस आर्टिकल में इसी वीडियो पर बताने वाले है। बचपन से आप कविता और पोयम पढ़ते या फिर सुनते हुए आ रहे हैं। अपने जीवन में कई प्रकार के कविताएं और कहानियां जरूर सुनी होगी। लेकिन आज इस आर्टिकल में आपको प्रेम कविताएं पढ़ने को मिलने वाली है। जैसा कि आप सभी जानते हैं प्यारे अलग एहसास होता है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। प्यार को केवल महसूस किया जा सकता है। प्यार का एहसास केवल दिल से किया जाता है। यह एक एहसास है किसका आपको किसी से प्रेम होने पर होता है। जब आप किसी को दिल और जान से ज्यादा चाहने लगते है। प्यार आपको भगवान या फिर किसी व्यक्ति से भी सकता है। लेकिन एक सत्य यह भी है कि प्यार को कभी पूरी तरीके से समझा नहीं जा सकता।

इसे भी पढ़े:-Youth Empowerment “युवा सशक्तिकरण” Quotes Shayari in Hindi

Love Poem in Hindi for Girlfriend and Boyfriend | Poem on Prem, Shayari | Poem About Mohabbat मोहब्बत | Poem I Love You Mothers, Maa | प्रेम पर कविता शायरी कोट्स

अपने प्यार को दिखाने के लिए काफी लोग प्रेम कविताओं का सहारा लेते हैं, अगर आप भी किसी को प्यार जताना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दी गई प्रेम कविता का इस्तेमाल सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में आपके लिए “हिंदी लव पोयम बाय फेमस पोएट्स” गॉड लव पोयम, लोंग डिस्टेंस लव पोयम, लव एंड लाइफ पोयम, डीप लव पोयम इन हिंदी, लव पोएट्री इन हिंदी, फर्स्ट लव पोयम, इत्यादि जैसे विषय पर पोएम दी है। जो आपको बेहद पसंद आने वाली है।

Poem on Lovers | इश्क़

ज़िक्र तेरा मेरी बातों में होने लगा है
तेरा हर ख्वाब आँखों में रहने लगा है
सोचते हैं हर पल बस अब तेरे ही बारे में
कैसे कहूँ मुझे इश्क़ अब तुझसे होने लगा है
जब देखे वो मुझे आँखें भी मानो शर्मा सी जाती हैं
मेरी हर अदा पर उसका जैसे पहरा सा रहने लगा है
देखूं जब भी आईना मैं अक्स उसका मुझमें दिखने लगा है
रहती हूँ हर वक़्त बस उसके ही ख्यालों में और दिल भी अजब सा धड़कने लगा है
-निशि

KABHI DO HAMEIN BHI YAH MAUKA

कभी दो हमें भी यह मौका,
सजदे में तेरे झुक जाएं हम,
लेके हाथ तेरा हाथों में,
प्यार की चूड़ियाँ पहनाएं हम
कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका,
ज़ुल्फों की छाँव में रहने का,
तेरे कानों में गुफ़्तगू कहने का,
कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका,
होठों से होठ मिलाने का,
तेरी बाहों में सो जाने का,
रात में तेरे ख्वाबों में जी लेने का,
कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका,
शाम के एहसास का,
गहरे से जज़्बात का,
आँखों में डूब जाने का,
कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका,
नज़्म में तुझको दिल दे जाने का,
ग़ज़ल में तेरे गीत गुनगुनाने का,
सुरों की ज़िन्दगी में तेरे शामिल हो जाने का,
कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका,
ज़िन्दगी की मुकम्मलता का,
दुल्हन बन के तुम्हारे घर आजाने का,
सुहाग की सेज पर हमको प्यार जताने का,
कभी दो हमें भी यह मौका,

कभी दो हमें भी यह मौका,
सुबह आँख खुले तो तेरे दीदार का,
बाहों में सुलगते से जिस्म का,
मांग में तेरी सिन्दूर भर देने का,
कभी दो हमें भी यह मौका,
खुदको जाता देने का,
अपना प्यार दिखने का,
कभी दो हमें भी यह मौका
-गौरव

इंटरनेट यानी गूगल पर रोमांटिक लव पोयम, सैड हिंदी लव पोयम, इत्यादि पोयम नहीं मिल पाती, इसके चलते हैं आप काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब आपको निशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको हमारे इस लेख में एक से बढ़कर एक लव पोयम, प्रेम कविता पढ़ने को मिलने वाली है। इन कविताओं को आप कॉपी कर के अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट और टिक टॉक वीडियो वीडियो में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:-बॉलीवुड शायरी | Filmi Shayari Dialogues | Famous Movies Shayari

Love Poem in Hindi for Girlfriend and Boyfriend | Poem on Prem, Shayari | Poem About Mohabbat मोहब्बत | Poem I Love You Mothers, Maa | प्रेम पर कविता शायरी कोट्स

देखा जब उसे
देखा जब उसे …
दिल में आग लग गयी ….
वक्त थम गया
और धडकन रुक गयी …
पास जाकर देखा
तो चांद सी खिल गयी …
कुर्ता जॅकेट में
अप्सरा सी मिल गयी ….
क़ातिल निगाहों में
चमक उठी थी …
उसकी हर मुस्कुराहट पे
सांसे रुकी थी …
उसकी हर अदाओं पे
हम फिदा हो गए …
जन्नत सी दिख गयी
और हम वफा हो गए ….
-संकेत गुंगे

Poem on Love for Her/Him

तुम वो क़िताब हो

एक प्यार का पन्ना लिखने बैठे थे आपके लिये
लिख दी एक पूरी क़िताब ,क्योकि
आप वो पन्ना हैं जिसने हमें ज़िन्दगी की राह पर हर क़दम पर साथ दिया है
आप वो पन्ना है
जिसको एक बार कोई इंसान देख ले तो जैसे नशे में नाच उठता है
आप वो पन्ना है
जो हमारे हर सास में जैसे बस्ती हैं
आप वो पन्ना है
जो कोयल जैसे सबको अपनी आवाज़ से जगलेते हैं
आप वो पन्ना है
जो प्यार से नहीं महोब्बत से लिखा है
आप वो पन्ना है
जो जैसे शाह जहा और मुमताज़ की अमर दस्ता की हकदार है
और आप वो पन्ना है
जिसके दिल से हमारा दिल जुड़ा है
– एक अजनबी

AE KHUDA USKE SATH RAKH

ऐ खुदा उसके साथ रख
थोड़ा पास रख
उसकी ख़ुशी के लिए तेरे पास आया हूँ
मेरी दुआ अब तेरे क़दमों में रख

मानता हूँ भूल गया था मैं
लेकिन अब वापिस आया हूँ तो निराश न रख

बच्चा समझ के माफ़ कर दे मुझे
तेरे क़दमों में मेरे लिए थोड़ी सी जगह रख
ऐ खुदा उसके साथ रख
थोड़ा पास रख

प्यार करता हूँ मैं उस से बेपनाह
दूर होके नहीं रह सकता उसके बिना

शादी न सही
लेकिन उसको मेरी नज़रों के सामने रख
ऐ खुदा उसके साथ रख
थोड़ा पास रख

-The Friend

क्या हो तुम (कविता का शीर्षक)
तुम्हें पता है कौन हो तुम
मेरे जिंदगी की अनछुई परछाई हो तुम
समझता मैं भी अजनबी था तुझे,
मिला मुझे खुद का पता जब न था,
मिली जब पनाह तेरे प्यार की,
छोड़ हक़ीक़त सपनों में खो गया,
मिला तेरा साथ तो अपनों का हो गया,
बिताये हर एक पल ग़मों से दूर रहा मैं,
रहता जिस गुरुर में था मैं,
उससे दूर रहा मैं,
मुझे नहीं पता क्या सीखा तुमने मुझसे,
मगर इस दिल ने सीखा बहुत तुझसे,
सपनों की हक़ीक़त,
हक़ीक़त का टूटना,
ज़िन्दगी की सच्चाई,
और दिल का रूठना,
अब इससे ज़्यादा क्या बताये ये दिल
प्यार और इबादत की तालीम हो तुम
आज जाना मेरी अधूरी जिंदगी में मीठा सवाब हो तुम,
इस दिल की नहीं तुम,
ऊपर वाले की प्यारी रचना हो तुम,
ये तारीफ नहीं जुबां की,
बस वाक्या है मेरे दिल का,
रहे मेरे पास शायद वजह यही है मेरे सिर झुकाने की,
रहे तू हमेशा मेरी ज़रूरत नहीं मुझे ये बताने की,
यूं निगाहों से नहीं चाहा कभी तुझे,
ये दिल तुझपे निसार था,
ज़िन्दगी पर किसी का हक ये गवारा मुझे न था,
पर पाबंदिया उसूलों से अच्छी होंगी,
ये वक़्त से ज़्यादा तूने बताया था,
रहे उस सोने की तरह जो ढल जाता सांचे में,
रहूँ मैं उस साँचे जैसा ढले जिसकी आस में,
क्योंकि माँ तो नहीं मगर ज़िन्दगी की अंतिम सांस है तू,
आज हक़ीक़त को जाना,
ज़िन्दगी के हर किनारे का साथ है तू,
ये शब्द नहीं जज़्बात हैं मेरे,
वरना दिल-ए फ़क़ीर क्या जाने,
मेरी मुस्कान का राज़ है तू।
-राणा कौशलेंद्र प्रताप सिंह (कवि)

अगर आप अपने प्यार का किसी का इजहार करना चाहते हैं लेकिन आप नहीं कर पा रहे, लेकिन आज आप आई लव यू कविता के माध्यम से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। नीचे हमने आपके लिए और चुनिंदा “आई लव यू कविता” प्रस्तुत की है। हम आशा करते हैं कि इस कविता की सहायता से आपकी बात बन जाए।

Poem on I Love You

मेरी बात
आज फिर हमारी नज़रे मिली
वो मुझे देखकर मुस्कुराने लगी
उसके होठों की हसी मुझे बहाने लगी
मुझे लगा की आज अपने दिल की बात कह दूंगा
जो होगा उसे सच मान आगे बढ़ लूँगा
मगर उसे किसी और से प्यार था
वो तो किसी और पे मरती थी और
मैं उसके लिये सिर्फ उसका एक यार था
मेरे दिल में उसके लिये सिर्फ और सिर्फ प्यार था
इसलिये मेरी हिम्मत फिर से हार गयी
उससे अपने दिल की बात कहने की
अपने दिल के जज़्बात कहने की
वो खवाहिश फिर से खत्म कर दी
ये दिल की फ़रमाइश पूरी ना हो सकी और
फिर से मेरी बात अधूरी रह गयी
– मनोहर मिश्रा

तुमसे
उस एक दिन जब बातें शुरू हुई तुमसे
लगा कुछ तो अलग सा है तुम में
लगा कुछ तो नया सा है तुम में
फिर रोज़ की बातें होती गयी
और यूं बिना सोचे पिघलती रही मैं उन में
यूं ही बिना समझे फिसलती रही उस रास्ते पे
हाँ पता था मुझको दोबारा उसी रास्ते जा रही हूँ जहाँ गम बहुत हैं
पर गम की क्या बिसात यहाँ तुम्हारा साथ बहुत है
उस दिन जब पहली मुलाकात हुई तुमसे
लगा जैसे मैं खुद को मिल गयी
मेरे अंदर की मुरझाई कली खिल गयी
फिर तुम्हारा मुझको छूना
चूमना मुझको गले लगा कर
कसम से मेरे अंदर कुछ तो कमाल कर गया
बहुत दिनों से शांत मेरे मन में सवाल कर गया
फिर मिलना हुआ और मिलते रहना हुआ
तुम्हारी बातें तुम्हारी आँखों से पढ़ना हुआ
तुझको ढूंढ कर तुझमें ही खोना हुआ
सच, ये एक प्यार सिर्फ तुमसे कई हज़ार बार हुआ
फिर हुआ कुछ बुरा
शायद उपरवाले की मर्ज़ी थी
तेरा मुझसे कई दफे रूठ जाना हुआ
मेरा तुझको हर दफे मनाना हुआ
और हर आंसू के बाद भी
दुआ में उठे हाथ
और झुकी नज़रों में तेरी खैरियत का आना हुआ
-अश्वनी कुमार

Heart Touching Poems

मुझे तुमसे इश्क़ हो गया
खुदा से मिला रहमत है तू
मेरे लिए बहुत अहम् है तू
तेरे प्यार का मुझपे रंग चढ़ गया
मुझे तुमसे इश्क़ हो गया
न न करते कब हाँ कर बैठी
दिमाग का सुनते सुनते कब दिल की सुन ली
बस इतना पता है तुमसे इश्क़ हो गया
कब हुआ कैसे हुआ बस हाँ तुमसे इश्क़ हो गया
तेरे ख्यालों में रहती हूँ
खुद से ही तेरी बातें करती हूँ
तेरे नाम से ही मुस्कुरा देती हूँ
तुम्हें खबर भी नहीं और मैं तुम्ही से बेइंतहा प्यार करती हूँ
खुदा की मुझपे नेमत है तू
मेरी बरकत है तू
तुझसे दिल का राब्ता हो गया
मुझे तुमसे इश्क़ हो गया
-अंजलि महतो

Love Poem in Hindi for Girlfriend/Boyfriend

और आप अगर आप अपने लव पार्टनर यानी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहते हैं ? तो आप ” लव पोयम इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड” का इस्तेमाल करके अपने लव पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं। इस कविता से आप एक टिक टॉक वीडियो बनाकर अपने लव पार्टनर को टाइप करके इंप्रेस कर सकते हैं। बता दे की लड़कियों को कविताएं बीएफ पसंद होती है और यह बहुत ही कम लोग होते हैं जो अपने लव पार्टनर के लिए पोयम या कविताएं पढ़ते हैं। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई लव पोयम आपको अपने लव पार्टनर को कंप्रेस करने में काफी मददगार साबित होगी।

अगर बस में मेरे होता

आसमान से तारे तोड़ लाता, अगर बस में मेरे होता
तेरे कदमो में जन्नत बिछाता, अगर बस में मेरे होता

तुझे दुनिया की सेर करा, एक नया ही जहां दिखलाता
तेरी राहों में फूल बिछाता, अगर बस में मेरे होता

तेरे ख्वाब की हक़ीक़त बन, सपने सारे सच कर जाता
तेरे दर्द को खुद पर झेल जाता, अगर बस में मेरे होता

मैं खुद को तेरा आईना और एक तस्वीर निराली बनाता
तेरे आंसू को अपनी आँखों से गिराता, अगर बस में मेरे होता

तेरे लिए एक ताजमहल बनवाता, प्यार मेरा सबको दिखलाता
खुदा बन तेरी हर एक दुआ पूरी करता, अगर बस में मेरे होता

कितनी मोहब्बत हैं तुमसे मुझे ये तुम्हे समझाने के लिए
अपना दिल तेरे दिल में धड़काता, अगर मेरे बस में होता

Poem on Love in Marathi

अगर आप एक मराठी है लेकिन आपको लव पोयम मराठी भाषा में नहीं मिल रही है, तो अब आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको हमारी इस आर्टिकल में प्रेम कविता मराठी भाषा में मिल जाएगी। हमने आपकी सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस लेख को लिखा है। यही कारण है कि हमने मराठी भाषा को भी इस लेख में जगह दी है।

बाळ जेव्हा तू मला धरून ठेव

बाळा, जेव्हा तू मला धरतोस तेव्हा माझ्या भावना स्पष्ट होतात
आम्ही इथे घालतो तेव्हा आपण मला किती म्हणायचे आहे.
मी तुझ्या हृदयाचा ठोका माझ्या स्वतःसह तालमीवर ऐकतो,
प्रत्येक पौंडसह तो तापमानवाढ आवाज आपण दर्शविलेल्या प्रेमामुळे मला सुरक्षित ठेवते.

बाळा, जेव्हा तू मला हातांनी स्पर्श करतेस तेव्हा खूप मऊ पण मजबूत,
मी जिथे आहे तिथे तू मला उबदार मिठीत लपेटले आहेस.
रात्रभर तू मला जवळ धर आणि मला सांत्वन दिलेस
जोपर्यंत आपण दिवसाच्या पहिल्या चिन्हेकडे डोळे उघडत नाही.

बाळा, तू आपला दिवस सुरु करण्यापूर्वी तू मला चुंबन घेताना,
तू ज्या आनंदाने माझ्या हृदयात आणलेस ते शब्द कधीही बोलू शकत नाहीत.
तुम्ही माझे आयुष्य खूप सुंदर, आश्चर्यकारक आणि नवीन बनविले आहे.
आपण माझ्या आशा आणि स्वप्ने आहात. आपण माझे सर्वकाही आहात; मी तुमच्या प्रेमात आहे

Love Poem in Hindi for Girlfriend and Boyfriend | Poem on Prem, Shayari | Poem About Mohabbat मोहब्बत | Poem I Love You Mothers, Maa | प्रेम पर कविता शायरी कोट्स

Poem on Mothers Love

माँ शब्द एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही सकून प्रपात होता है। आप भी अपनी माँ या फिर मम्मी को कोई कविता सुनाने की सोच रहे है तो आज बिल्कुल सही जगह है। आपको हमारे इस आर्टिकल में मां पर बेहतरीन कविताएं मिलने वाली है। जिनका इस्तेमाल करता है आप अपनी मां को अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

मेरे सर पर भी माँ की दुवाओं का साया होगा

मेरे सर पर भी माँ की दुवाओं का साया होगा,
इसलिए समुन्दर ने मुझे डूबने से बचाया होगा..

माँ की आघोष में लौट आया है वो बेटा फिर से..
शायद इस दुनिया ने उसे बहुत सताया होगा…

अब उसकी मोहब्बत की कोई क्या मिसाल दे,
पेट अपना काट जब बच्चों को खिलाया होगा…

की थी सकावत उमर भर जिसने उन के लिए
क्या हाल हुआ जब हाथ में कजा आया होगा…

कैसे जन्नत मिलेगी उस औलाद को जिस ने
उस माँ से पैहले बीवी का फ़र्ज़ निभाया होगा…

और माँ के सजदे को कोई शिर्क ना कह दे
इसलिए उन पैरों में एक स्वर्ग बनाया होगा…

है माँ…..

हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ….
कभी डाँटती है हमें, तो कभी गले लगा लेती है माँ…..
हमारी आँखोँ के आंसू, अपनी आँखोँ मेँ समा लेती है माँ…..
अपने होठोँ की हँसी, हम पर लुटा देती है माँ……
हमारी खुशियोँ मेँ शामिल होकर, अपने गम भुला देती है माँ….
जब भी कभी ठोकर लगे, तो हमें तुरंत याद आती है माँ…

दुनिया की तपिश में, हमें आँचल की शीतल छाया देती है माँ…..
खुद चाहे कितनी थकी हो, हमें देखकर अपनी थकान भूल जाती है माँ….
प्यार भरे हाथोँ से, हमेशा हमारी थकान मिटाती है माँ…..
बात जब भी हो लजीज खाने की, तो हमें याद आती है माँ……
रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सिखाती है माँ…….
लब्जोँ मेँ जिसे बयाँ नहीँ किया जा सके ऐसी होती है माँ…….
भगवान भी जिसकी ममता के आगे झुक जाते हैँ
– द्वारा कुसुम

माँ और भगवान

मैं अपने छोटे मुख कैसे करूँ तेरा गुणगान,
माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान..

माता कौशल्या के घर में जन्म राम ने पाया,
ठुमक-ठुमक आँगन में चलकर सबका हृदय जुड़ाया..
पुत्र प्रेम में थे निमग्न कौशल्या माँ के प्राण,
माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान..

दे मातृत्व देवकी को यसुदा की गोद सुहाई..
ले लकुटी वन-वन भटके गोचारण कियो कन्हाई,
सारे ब्रजमंडल में गूँजी थी वंशी की तान..
माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान..

तेरी समता में तू ही है मिले न उपमा कोई,
तू न कभी निज सुत से रूठी मृदुता अमित समोई..
लाड़-प्यार से सदा सिखाया तूने सच्चा ज्ञान,
माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान…

कभी न विचलित हुई रही सेवा में भूखी प्यासी..
समझ पुत्र को रुग्ण मनौती मानी रही उपासी,
प्रेमामृत नित पिला पिलाकर किया सतत कल्याण..
माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान…

‘विकल’ न होने दिया पुत्र को कभी न हिम्मत हारी,
सदय अदालत है सुत हित में सुख-दुख में महतारी..
काँटों पर चलकर भी तूने दिया अभय का दान,
माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान…

– जगदीश प्रसाद सारस्वत ‘विकल’

ओ माँ

ओ माँ ओ माँ
ओ माँ ओ माँ
सबसे सुन्दर
सबसे प्यारी
तू है मेरी माँ
ओ माँ ओ माँ
ओ माँ ओ माँ
तू ही विद्या
तू ही पूजा
मेरी प्यारी माँ
ओ माँ ओ माँ
ओ माँ ओ माँ
तू मेरा धन
तू मेरा मन
मेरी प्यारी माँ
ओ माँ ओ माँ
ओ माँ ओ माँ
तेरे चरणों
में बसे हैं
मेरे चारों धाम
ओ माँ ओ माँ
ओ माँ ओ माँ
मेरा जीवन
तेरी देन है
मेरी प्यारी माँ
ओ माँ ओ माँ
ओ माँ ओ मा
तुझको चाहूँ
करूँ तेरी सेवा
मेरे यही अरमां
ओ माँ ओ माँ
ओ माँ ओ माँ
– अनुष्का सूरी

हमारे द्वारा लिखा गया प्रेम कविता/ लव पोयम आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं साथ ही साथ हमें बताएं कि आगे आप और किस विषय पर कविताएं पढ़ना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। मनोरंजन और हर एक त्यौहार की कविताएं पढ़ने के लिए हमारे साथ बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here