नमस्कार दोस्तो शायरी की दुनिया में आपका स्वागत है। हमारे प्यारे दोस्तो एक बार फिर से आपके लिए एक नए टॉपिक पर शायरी लेकर आये है। आज हम आपके डिमांड पर खान सर कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आये हैं। साथ ही साथ बताना चाहते हैं कि आखिरकार खान सर कौन है।
Who is Khan Sir? | कौन हैं पटना वाले खान सर?
बिहार के पटना वाले खान सर यूट्यूब पर एक चर्चित शिक्षकों में से एक है। अगर आपको अभी तक जशी मालूम है तो बताना चाहते हैं कि यूट्यूब पर इनका Khan GS Research Centre नाम से एक चैनल भी है। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिरकार खान सर की वीडियो कैसे देखे। हमारे प्यारे दोस्तो आपको यूट्यूब पर जाकर सर्च बॉक्स में Khan GS Research Centre टाइप करना है। सर्च के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद चैनल आ जायेगा।
Khan Sir Motivational Shayari in Hindi
आप चाहे तो खान सर की लेटेस्ट वीडियो देखने के उनके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। बात करें खान सर के सफलता की तो इनके 1.45 करोड़ फॉलोवर्स है। यह करंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक को काफी सरल तरीके से समझाते हैं। क्योकि हमने आपसे वादा किया है प्यारे दोस्तो इसीलिए वादे के मुताबिक लेटेस्ट Khan sir shayari, Khan sir motivation, Khan sir motivation status आपके लिए दिए गए हैं।
यूपीएससी पर अनमोल विचार और शायरी | UPSC Motivational Quotes Status Shayari Slogans in Hindi
मेहनत बता देता है कि परिणाम कैसे मिलेगा
वरना परिणाम तो बताता है
कि आपका मेहनत कैसा था।बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया होसफलता आपका परिचय दुनिया के सामने कराएगी
और असफलता दुनिया का परिचय आप से करा देगी।अगर मेहनत आदत बन जाए
तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है।
Khan Sir Motivational Status in Hindi
इनके सभी Khan sir shayari या khan sir motivation खान सर की वीडियो में से लिये गए हैं। खान सर की लोकप्रियता इस बात से समझ मे आती हैं कि इनके हर एक वीडियो पर लाखो की संख्या में व्यूज आते हैं। खान सर की कुछ वीडियो ऐसे भी है जिन्हें 2 से 3 करोड़ तक देखा गया है। हाल ही में इनका एक वीडियो आया था कि जेल कैसी होती है और जेल में क्या क्या होता है इस वीडियो को 4.4 करोड़ से ज्यादा देखा गया था।
‘इसलिए परेशानियों से कभी मत घबराइएगा
आगे बढ़ने के लिए तकलीफ का होना जरूरी है
क्योंकि छाव आते ही इंसान के कदम रुक जाते हैं
और धूप में कभी कदम नहीं रुकते।लाइफ में सब का स्ट्रगल होता है
हम लोगो के लाइफ में बहुत बहुत तकलीफ आयी थी।
जिंदगी में इतने तकलीफ देखे कि
अब तकलीफ नहीं होता है तो तकलीफ होता है।वो सपने भी क्या काम के जो
तुम्हे नींद से नही जगाते।अहंकार में इंसान में इंसान नही दिखता और..
छत पर चढ़ जाओ तो खुद का मकान नही दिखता..हर पतंग जानती है
कि अंत मे कचरे में जाना है,
लेकिन उससे पहले हमें
आसमान छू कर दिखाना है।अच्छी किताबें होती है और अच्छे दोस्त होते हैं।
जल्दी समझ में नहीं आता
इसलिए दोस्ती बहुत समझकर कीजिएगा ।
Khan Sir Motivational Quotes in Hindi
छत को बहुत गुरुर था छत होने का
एक मंजिल और बनी छत, फर्स बन गया…तूफान ज्यादा होती है तो कश्ती डूब जाती है
घमंड ज्यादा हो तो हस्ती डूब जाती है97 प्रतिशत लोग थक कर
किसी काम को छोड़ देते है और
जिंदगी भर उन 3 प्रतिशत लोगो
के लिए काम करने लगते है
जो कभी भी हार नही मानते हैंकहते हैं जरा छेद क्या हो गई मेरे जेब में
सिक्को से ज्यादा तो मेरे रिश्तेदार गिर गये।
खान सर का असली नाम क्या है ?
हमारे प्यारे दोस्तो यदि आप भी खान सर का असली नाम जानना चाहते हैं तो इसी प्रकार जुड़े रहिये। बताना चाहते हैं कि खान सर कही भी अपना सही नाम नही बताते हैं। लेकिन यदि आप जानना ही चाहते हैं तो आपको बात दे कि कुछ लोग इन्हें फैसल खान के नाम से जानते हैं। वही कुछ लोग इन्हें अमित सिंह के नाम से जानते हैं। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि खान सर ने साबित कर दिया है कि लोकप्रिय होने के लिए मात्र आपका काम अच्छा होना चाहिए।
नौकरी शायरी स्टेटस कोट्स: JOB (Work) Motivational Quotes Shayari in Hindi
पटना के खान सर पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस
जिम्मेदारीयाँ भी नींदे छीन लेती है,
देर रात तक जागने वाल
हर शख्स आशिक नही होता।कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे,
वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।दिल लगाना है तो किताबो से लगाओ
बेवफा भी निकलेगी तो मुक्कदर बना कर छोड़ेगीजिंदगी ने उस मुकाम पर लाकर छोड़ा है
जहां पसंद तो बहुत कुछ है लेकिन चाहिए कुछ भी नहीं
आपको हमारी स्पेशल जानकारी खान सर कोट्स शायरी स्टेटस, Who is Khan Sir in Hindi, कौन हैं पटना वाले खान सर? खान सर का असली नाम क्या है ये सभी जानकारी कैसी लगी है आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। अगर आप नए है तो होम पेज पर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें।
Workout Motivational Quotes in Hindi | वर्कआउट शायरी हिंदी में