नमस्कार दोस्तों, पेपर लीक (Paper Leak) कोट्स शायरी स्टेटस और कैप्शन आज की जानकारी में दिए गए हैं। अक्सर आप सुनते रहते हैं कि फलाना एग्जाम के पेपर लीक हो गए हैं। पेपर लीक होने से कुछ लोगों को फायदा भी होता है और कुछ लोगों को नुकसान भी होता है। लेकिन जो लोग सोचते हैं कि हमें फायदा हुआ है यह चीज बिल्कुल गलत है।
Read Also – एग्जाम स्टेटस शायरी कोट्स कोट्स | Exam Status Shayari Quotes Image in Hindi
Paper Leak Shayari in Hindi
अभी आपको फायदा हो रहा है लेकिन भविष्य में जाकर आपको इसके नुकसान समझ में आते हैं। किसी भी परीक्षा का पेपर लीक होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात होती है। सरकार से भरोसा उठने के साथ साथ जो बच्चे तैयारी करके आते हैं उनका मनोबल टूट जाता है। राज्यों के सरकार और शिक्षा विभाग की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हर एक परीक्षा में पारदर्शिता हो ताकि हुनरमंद छात्र अपने लक्ष्य तक पहुंच सके।
Read Also – यूपीएससी पर अनमोल विचार और शायरी | UPSC Motivational Quotes Status Shayari Slogans in Hindi
बच्चों के पढ़ाई का स्तर
कुछ ज्यादा ही ठीक हो रहा है,
यह भी किसी छात्र की बुद्धिमत्ता है
जो हर पेपर लीक हो रहा है.परीक्षा की तैयारी करने वाले
असफलता से लड़ रहे है,
पेपर लीक कराकर एग्जाम देने वाले
जीवन में आगे बढ़ रहे है.
Paper Leak Status in Hindi
पेपर लीक होने के क्या-क्या नुकसान होते हैं चलिए जान लेते हैं। पेपर लीक होने से सबसे बड़ा नुकसान का डर बोर्ड की प्रतिष्ठा को होता है। पेपर लीक होना या फिर धोखाधड़ी के मामलों की वजह से सरकार को फिर से एग्जाम आयोजित करवाना पड़ता है। ऐसे में बच्चों के साथ साथ अधयापक का समय बर्बाद होता है और इससे बड़ा जो नुकसान होता है वह है जो बच्चे उम्मीद लगा कर आते हैं कई बार उनके सपने भविष्य में जाकर टूट जाते हैं।
अगर सरकारी तंत्र Weak होगा,
तो हर पेपर Leak होगा।दिल टूटा तो लगा UPSC अब कर लेंगे,
लेकिन तब से पेपर पर पेपर लीक हो रहा है.
Paper Leak Quotes in Hindi
यदि सपने टूट गए तो ये आगे चलकर सुसाइड जैसी चीजों के आंकड़े बढ़ा देता है। हमारे देश की सरकार को इस मुद्दे के ऊपर एक बड़ी मीटिंग और इसके साथ साथ कार्यवाही करनी चाहिए। पेपर लीक होने की वजह से कई बार राज्य के साथ-साथ पूरे देश भर में अंधेरे का माहौल बन जाता है। ऐसे में जो हमारी युवा पीढ़ी होती है उन्हें समझ में नहीं आता है कि आखिरकार किसके दरवाजे पर जाकर मदद की भीख मांगनी चाहिए।
Read Also – एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में | NCC Quotes Shayari Status Slogans in Hindi
उत्तर प्रदेश में इतना ज्यादा
पेपर लीक हुआ है कि अब समझ
में नहीं आता. ये पेपर परीक्षा
लेने के लिए बनाया जाता है या
बेचने के लिए.
Paper Leak Caption in Hindi
जीवन भर खूब पढ़ाई की,
मेहनत करते हुए बड़े हुए,
जब परीक्षा का पेपर लीक हुआ
तो मन में कई सवाल खड़े हुए.सरकारी डेटा लीक हो रहा है,
परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है,
और ना जाने क्या-क्या लीक हो रहा है
अब सरकार को डायपर पहन लेनी चाहिए।
हमारे देश में लड़ाई दंगे आज के जमाने में सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है और जो सरकार हैं इन बातों की जड़ नहीं पकड़ पा रही है। इसकी जड़ का नाम है पेपर लीक क्योंकि पेपर लीक होने की वजह से काफी सारे बच्चे गलत रास्ते पर चलने लगते हैं। छोटी उम्र में छोटे अपराध करते हैं और फिर बड़े होते होते उनके अपराध भी बड़े हो जाते हैं। ऐसे में हमे एक साथ मिलकर एक बड़ा कदम उठाना चाहिए।आप चाहे तो हमारी जानकारी को शेयर कर सकते हैं क्योंकि समाज में जानकारी शेयर करने से बड़ा कदम और कोई हो नहीं सकता।
Read Also – बेईमान इंसान कौन होता है? | Dishonest (Beeemaan/Beimaan) Quotes Shayari Status in Hindi