Home मनोरंजन Legendary Santoor Maestro Pandit Shiv Kumar Sharma Death News | प्रसिद्ध संतूर...

Legendary Santoor Maestro Pandit Shiv Kumar Sharma Death News | प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा कौन थे?

नमस्कार दोस्तों pandit shiv kumar sharma death न्यूज़ आपके लिए लेकर आये है। आपने बिल्कुल सही सुना कि अब pandit shiv kumar sharma हमारे बीच मे नही रहे। कई सालों से अपना पैर जमाया हुआ था लेकिन आज इनके जाने पर न केवल इंडस्ट्री बल्कि राजनीति की दुनिया में भी शोक मनाया जा रहा है।

Legendary Santoor Maestro Pandit Shiv Kumar Sharma Death News | Who Was Pandit Shiv Kumar Sharma Death Reason in Hindi | प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा कौन थे?

Legendary Santoor Maestro Pandit Shiv Kumar Sharma Death News

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ ममता बनर्जी ने भी ट्विटर प्लेटफार्म पर शोक जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि pandit shiv kumar sharma अकेले ऐसे गुरु थे जिन्होंने संतूर वादक को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाया था। यहाँ तक कि देश के प्रधानमंत्री और pandit shiv kumar sharma के बी ह एक बड़ी मुलाकात भी हो चुकी है जिसे मोदी जी ने आजतक दिल मे बसाया हुआ है।

भगवान इनके परिवार को बड़े सदमे से निपटने के लिए शक्ति प्रदान करे। वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने भी ट्विटर पर शोक प्रकट किया। ढाई साल से pandit shiv kumar sharma घर पर ही थे और कोरोना में बाहर नही निकलते थे लेकिन पिछले 6 महीने से गुर्दो से संबंधित बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया था। किडनी परेशानी की वजह से उन्हें डायलिसिस भी करवानी पड़ी।

Pandit Shiv Kumar Sharma’s Death Reason

pandit shiv kumar sharma death reason क्या था जान लेते हैं। हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया और 10 मई को अंतिम संस्कार किया जाएगा। तमाम राजनीतिक लोगो के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी pandit shiv kumar sharma के निधन पर शोक जताया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि pandit shiv kumar sharma का स्वभाव काफी सरल था और कला संगीत के छेत्र में इन्होंने बड़ा योगदान दिया था।

Who Was Pandit Shiv Kumar Sharma Death in Hindi

pandit shiv kumar sharma ने अपने जीवन मे कई बड़े अवार्ड हासिल किए है जैसे कि Padma Vibhushan, Sangeet Natak Akademi Award for Music और GIMA Award for Best Hindustani Classical इन सभी अवार्ड को हासिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here