Home शायरी माता रानी जागरण शायरी स्टेटस कोट्स | Mata Rani Jagran Shayari Status...

माता रानी जागरण शायरी स्टेटस कोट्स | Mata Rani Jagran Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट पर और आज हमारे पास आप सभी के लिए लेटेस्ट माता रानी जागरण शायरी है जोकि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। आपको बता दें कि माता रानी पर लेख हर किसी को पसंद आते हैं। आज आपको यहाँ पर माता रानी जागरण शायरी के साथ साथ माता रानी की विदाई शायरी भी देखने को मिलने वाली है। आज का यह लेख आप सभी के लिए है। आपको बता दें कि आये दिन माता रानी के जागरण देखने को मिलते हैं। और यहाँ का संगीत सुनने में काफी अच्छा होता है।

माता रानी शायरी | Mata Rani Ki Shayari in Hindi

Best Collection of Mata Rani Jagran Shayari, Status, Quotes, Kavita, Images in Hindi for Whatsapp, Facebook, Instagram | माता रानी जागरण शायरी स्टेटस कोट्स कविता

आपको बता दें कि भक्तो के मनोरंजन के लिए आजकल फ़िल्मी माता रानी जागरण सुनने को मिलते हैं। जिनको कंपोज़ करने वालो के लिए एक लाइक बनता है। आज यहाँ पर बेस्ट माता रानी के स्टेटस भी देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी भी यही पर सबसे पहले देखने को मिलने वाली है। आपको बता दें कि जागरण या फिर जगराता रात भर चलता है। और माता का प्रशाद देर रात में जाकर मिलता है। आपको बता दें कि जगराते में भक्त नाचते हैं और दूसरों को नचाते भी है। इसके अलावा और भी है।

Sherawali Mata Facts in Hindi: पढ़िए! शेरावाली माता की सवारी शेर ही क्यों है?

Mata Rani Jagran Shayari in Hindi

माँ भरती झोली खाली, माँ अम्बे वैष्णो वाली,
माँ संकट हरने वाली, माँ विपदा मिटाने वाली,
माँ के सभी भक्तों को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं!!

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
जय माता दी ( Jai Mata Di )

अंधियारों से जब मैं डर जाऊ,
हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना,
चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरा
रौशनी बनकर राह दिखाना.

Mata Rani Jagran Status in Hindi

देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ.

माँ की आराधना का ये पर्व है ,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है ,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है ,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है…
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो.

Mata Rani Jagran Quotes in Hindi

माँ दुर्गा की चरणों में जब जाता हूँ,
सच कहूँ तो बड़ा सुकून पाता हूँ,
सारे मुसीबतों से लड़ जाता हूँ,
जब कोई विकट दुःख आता है
तो मैं माँ के चरणों में आ जाता हूँ.
आप सभी को हमारी तरफ से नवरात्री की हार्दिक शुभ कामनाएं.

लक्ष्मीचा वरदहस्त सरस्वतीची साथ
माता दुर्गेच्या आशीर्वादाने तुमचे
जीवन होवो आनंदमय
सर्वांना नवरात्रीच्या हार्दिक शुभेच्छा..!

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.

आपको बता दें कि माता को जो प्रसाद चढ़ाया जाता है उसमें नारियल, फल और काफी सारी मिश्री रखी जाती है। और यह माता को भी पसंद आती है। इस दिन माता का श्रृंगार भी अच्छे से किया जाता है। और इन्हें नया जोड़ा पहनाया जाता है। आप यहाँ पर माता रानी के स्टेटस वीडियो डाउनलोड भी देख सकते हैं। यहाँ पर काफी कुछ देखने को मिल रहा है। आशीर्वाद लेना चाहते है तो माँ का आशीर्वाद शायरी भी यहाँ पर देखने को मिल रही हैं। आपको यह सब सिर्फ हमारी हिंदी वेबसाइट पर देखने को मिल रहा है।

जय महाकाली (काली माता) शायरी स्टेटस कोट्स & Maha kali Mata Shayari Status Quotes Images in Hindi

Best Collection of Mata Rani Jagran Shayari, Status, Quotes, Kavita, Images in Hindi for Whatsapp, Facebook, Instagram | माता रानी जागरण शायरी स्टेटस कोट्स कविता

माता रानी जागरण शायरी

माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं,
नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं.

लक्ष्मीचा वरदहस्त सरस्वतीची साथ
माता दुर्गेच्या आशीर्वादाने तुमचे
जीवन होवो आनंदमय
नवरात्रोत्सवाच्या हार्दिक शुभेच्छा!

माता के द्वार जो आते हैं,
बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं.

माता रानी जागरण स्टेटस

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

आनंद आणि आनंदाने नवरात्री साजरा करा.
आपल्या प्रिय व्यक्तींसह चांगला वेळ घ्या.
नवरात्रीच्या शुभेच्छा!

माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
प्रेम से बोलो जय माता दी.

माता रानी जागरण कविता

जब माँ का बुलावा आता हैं,
भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,
जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,
माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.

समस्त देशवासियों को ” शारदीय नवरात्रि ” के
पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !

माँ के दरबार जब भी जाना,
थोड़ा पूण्य भी कमाना,
गरीबों को दान देकर
माँ का आशीर्वाद पाना.
Happy Navratri

Conclusion

आज आपको यहाँ पर बेस्ट माता रानी जागरण और माता रानी जगराता शायरी देखने को मिल रही हैं। आप सभी साझा करने में हमारी सहायता कर सकते हैं। योगदान करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करे और एक अच्छा काम करे। जय हिंद।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | Navratri Wishes in Hindi, English & Marathi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here