Home शायरी हरिद्वार (हर की पौड़ी) शायरी कोट्स स्टेटस – Haridwar (Har Ki Pauri)...

हरिद्वार (हर की पौड़ी) शायरी कोट्स स्टेटस – Haridwar (Har Ki Pauri) Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

जय गंगे मां दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं “Haridwar Shayari Status Quotes Slogan in Hindi” के बारे में, आपने भी कभी ना कभी यह दिल में सोचा होगा कि हम हरिद्वार समय-समय पर जाते रहते हैं लेकिन इसके बाद हम अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर हरिद्वार के लिए कोई शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि सेव नहीं कर पाते, लेकिन इसी समस्या का समाधान आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जी हां आपको इस आर्टिकल में हरिद्वार शायरी कोट्स स्टेटस लेकर आए है, जिन्हें आप अपनी हरिद्वार की यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में हरिद्वार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी जाने को मिलने वाली है, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

Shiv Bhagwan Facts in Hindi: भगवान शिव के खास रहस्य, जिसे आज से पहले नहीं पढ़ा होगा

Haridwar (Har Ki Pauri) Shayari Status Quotes Slogan Images in Hindi for Whatsapp, Facebook, Instagram, Twiter, etc | Ganga Maa Shayari | हरिद्वार (हर की पौड़ी) शायरी कोट्स स्टेटस

हरिद्वार लोग आते जाते रहते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है हरिद्वार का अर्थ हिंदी में क्या होता है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरिद्वार का हिंदी में अर्थ “हरि (भगवान) का द्वार” होता है। अब कोई आपसे यह सवाल पूछे तो आप बेझिझक बता सकते हैं। हरिद्वार हिंदू धर्म में मान्यता रखने वालों के लिए बेहद खास स्थान होता है यहां पर जाकर लोग गंगा स्नान करते हैं, साथ ही साथ मंदिर में जाकर गंगा मां की पूजा अर्चना भी करते हैं, अगर आपको नहीं मालूम तो बता दे की हरिद्वार उत्तराखंड का एक जिला है जो राजधानी दिल्ली से 219.8 km दूर है।

अगर आप अपने जीवन में कभी भी हरिद्वार नहीं गए हैं तो आपके लिए याद कल बेहद लाभदायक साबित हो सकता है, हरिद्वार के मंदिरों में जाने से पहले हर की पौड़ी स्नान करना बेहद आवश्यक होता है। गंगा नदी में डुबकी लगाने के बाद आप हरिद्वार के कई मंदिरों में घूम सकते हैं। यही नहीं बल्कि अगर आपका बजट कम है तो आप हरिद्वार में मौजूद धर्मशाला में भी प्रस्थान कर सकते हैं, जहां पर आप अपनी इच्छा अनुसार दान देकर धर्मशाला में रह सकते है। अगर आपका बजट अच्छा है तो आप वहां किसी भी होटल में रुक सकते हैं।

Best 15+ Bhagwan Shiv ki photo, Lord Shiva hd Images, Shiv Ji Wallpaper

अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि हरिद्वार में किन-किन स्थानों पर आप घूम सकते हैं तो हम आपको बता दें कि आप इन साथं पर घूम सकते है, और आनन्द ले सकते है, और अपनी हरिद्वार यात्रा को सफल बना सकते हैं।

  1. हर की पौड़ी ( Har Ki Pauri )
  2. गंगा आरती ( Ganga Aarti )
  3. मनसा देवी मंदिर ( Mansa Devi Temple )
  4. शांति कुंज ( Shanti Kunj )
  5. माया देवी मंदिर ( Maya Devi Temple )
  6. सप्त ऋषि आश्रम ( Sapt Rishi Ashram )
  7. चंडी देवी मंदिर ( Chandi Devi Temple )
  8. पवन धाम ( Pawan Dham )
  9. दक्ष महादेव मंदिर ( Daksha Mahadev Temple )
  10. भारत माता मंदिर ( Bharat Mata Mandir )
  11. वैष्णो देवी मंदिर ( Vaishno Devi Temple )
  12. पतंजलि योग पीठ ( Patanjali Yogpeeth ) 

अगर आपने अभी तक हरिद्वार में काफी इंजॉय कर लिया है, और आपने हरिद्वार में काफी तस्वीरें क्लिक की है लेकिन आप यह समझ नहीं पा रहे हैं कि सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में क्या कुछ लिखें तो आप हमारे द्वारा दी गई गंगा मां शायरी स्टेटस का उपयोग कर सकते हैं। आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको इस आर्टिकल में क्या कुछ जानने को मिलने वाला है और किन विषयों पर शायरी स्टेटस इत्यादि मिलने वाले हैं, जैसे Haridwar Shayari, Haridwar Status in Hindi, हरिद्वार स्टेटस, Haridwar Slogan in Hindi, Haridwar Quotes in Hindi, Haridwar Shayari in English, हरिद्वार शायरी इत्यादि जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार शेयर और इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम 2020 Images, Wallpapers

Haridwar (Har Ki Pauri) Shayari Status Quotes Slogan Images in Hindi for Whatsapp, Facebook, Instagram, Twiter, etc | Ganga Maa Shayari | हरिद्वार (हर की पौड़ी) शायरी कोट्स स्टेटस

Haridwar Shayari in Hindi

छोड़कर सब मोह माया, घर और परिवार
कम से कम एक बार जरूर जाएँ हरिद्वार.

जज्बातों से भी बना इक सुंदर-सा संसार होता है,
जहां मनुष्य और ईश्वर का मिलन हो वो हरिद्वार होता है.

इंसान का वो दिन त्यौहार होता है,
जितने दिन वो हरिद्वार में होता है.

यहाँ बहती निर्मल गंगा की धार है,
यह हर आदमी का द्वार है,
यह हरि का द्वार है,
यह हरिद्वार है.

Haridwar Status in Hindi

हरि का द्वार हो या हरिद्वार हो दोनों
जगह भाग्यशाली मनुष्य ही पहुँचता है.

अगर ईश्वर और प्रकृति से आपको है प्यार,
तो पूरे परिवार के साथ जरूर आयें हरिद्वार.

ना हो नौकरी और ना चल रहा हो व्यापार,
तो कुछ पूण्य कमाने जरूर पहुँचे हरिद्वार.

हरिद्वार स्टेटस

लोगो को मरने के बाद भी मिलता है उद्धार,
जिसकी अस्थियाँ पहुँच जाती है हरिद्वार.

जब भी आप हरिद्वार जाएँ,
तो हर की पौड़ी पर जरूर नहाएँ.

मैं सब मोह-माया छोड़कर एक दिन हरिद्वार आऊंगा,
सुना है ईश्वर के समीप होने की अनुभूति होती है.

Haridwar Slogan in Hindi

आओ चले ईश्वर के द्वार,
आओ चले हम हरिद्वार.

मरने से पहले एक बार,
जरूर आयें हरिद्वार.

बेचैनी का जब बढ़े मन में विचार,
गंगा में डुबकी लगायें आकर हरिद्वार.

Haridwar Quotes in Hindi

मन की शान्ति के लिए हरिद्वार की गंगा आरती देखे,
और कुछ घंटे एकांत में गंगा के किनारें जरूर बिताएं.

हरिद्वार में ईश्वर दर्शन के लिए चढ़ाई करना पड़ता है,
जिसके मन में भक्ति भाव होता है वही परिश्रम करके
ईश्वर के दर्शन का शुभ लाभ लेता है.

जब भी आप हरिद्वार जाएँ तो यह ध्यान रखे कि
आपकी वजह से गंगा में गंदगी न हो और अगर कोई
गन्दा कर रहा हो तो उसे प्यार से समझायें.

Haridwar Shayari in English

Chhodakar Sab Moh Maya, Ghar Aur Pariwar,
Kam Se Kam Ek Baar Jaroor Jaayen Haridwar.

Jajbaton Se Bhi Bna Ek Sundar-Sa Sansar Hota Hai,
Jahan Manushy Aur Ishwar Ka Milan Ho Wo Haridwaar Hota Hai.

Insan Ka Wo Din Tyauhar Hota Hai,
Jitane Din Wo Haridwar Hota Hai.

हरिद्वार शायरी

हर की पौड़ी में डुबकी लगाये और कुछ दिन रहे हरिद्वार,
उसका उद्धार क्यों नही होगा जो आये भगवान के द्वार.

हृदय भक्ति भाव से पूरा भर जाता है,
जब कोई हरिद्वार की भूमि पर आता है.

दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि आपने हरिद्वार में काफी एंजॉय किया होगा और अब आप अपनी तस्वीरों को ऑनलाइन शेयर करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे, तो आप हमारे द्वारा दी गई शायरी स्टेटस का उपयोग अपनी तस्वीरों के कैप्शन में कर सकते हैं और अपनी पोस्ट और वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त कर सकते हैं, इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि पाने के लिए हमारे साथ बनी रहे, हम आपके लिए इसी प्रकार का कंटेंट लाते लाते रहते है।

Gau Mata Shayari in Hindi: गौ माता शायरी, गाय पर शायरी Slogan on Mother Cow

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here