नमस्कार दोस्तो इडली सांभर (Idli Sambar) कोट्स शायरी स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए हैं। इडली सांभर मुख्य रूप से से साउथ की रेसिपी है, जिसका असली स्वाद चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में दिखाई देता है। इडली सांभर का अविष्कार चावल की मदद से हुआ था, जिसके बाद इसे ऑफिस आने जाने वाले लोग का ये एक प्रकार का फ़ास्ट फ़ूड बन गया। चेन्नई में ये राह चलते हुए लोग आते जाते स्वाद लेते रहते हैं। लेकिन देखा जाए तो अब भारत मे भी इडली सांभर काफी ज्यादा लोकप्रिय व्यंजन हो गया है, जिसे हर कोई गरमा गरम खाना पसंद करता है।
विश्व इटली दिवस (World Idli Day) कब और क्यों मनाया जाता है? History, Importance More Details
Idli Sambar Shayari Quotes Status For Everyone
बहुत से लोग जिनको एक्स्ट्रा पैसे की कमाई चाहिए उनके लिए इडली सांभर सबसे बेहतरीन कमाई का जरिया भी है। सांभर की बात करे तो उसमें काफी सारे सब्जी मिलाई जाती है जैसे कि प्याज, लौकी, गाजर और सबसे बड़ी बात सांभर मसाला पाउडर मिलाया जाता है। शायद इसी वजह से सांभर स्वाद से भरपूर होने के साथ साथ पोष्टिक और सम्पूर्ण आहार में इसकी गिनती गिनी जाती है। यदि आप भी कभी चेन्नई जाते हैं तो एक बार असली इडली सांभर का जायका जरूर सेवन करे।
Health Care Tips in Hindi | तला हुआ खाने (Oily Food) के बाद करें ये काम, नहीं होगा सेहत को नुकसान
गोल तन तुम श्वेत वर्ण,
तुम सौम्य अनुपमा।
तुम अतुल्य द्रविड़ सुंदरी,
विमोहक तुम्हारी भंगिमा।।
पा तुम्हे मन हो प्रफुल्लित,
पीड़ा की तुम सांत्वना।
आर्थिक भेद न करती तुम,
हर वर्ग में जाती समा।।
देख तुम्हे जी ललचाए,
अति स्वादिष्ट तुम मनोरमा।
नहीं भोग-पकवान तुम,
हो तुम तो एक भावना।।अच्छा सुन,
आज फिर तेरी याद आई है,
तेरी पसंद की इडली जो बनाई है…।
इडली सांभर पर शायरी स्टेटस कोट्स हिन्द में
इडली सांभर का व्यापार शुरू करने के लिए 5 से 6000 की इन्वेस्टमेंट करनी होगी। आप चाहे तो सरकार से लाइसेंस लेकर ये कारोबार एक छोटे रेस्तरां से शुरू कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो घर से छोटे पैमाने पर इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। इडली सांभर में यदि आप व्यापार शुरू करते हैं तो शुरुआत में आपको ज्यादा प्रॉफिट नही होगा लेकिन धीरे धीरे आप एक उच्च स्तर पर महीने के 10 हजार कमा सकते हैं। इसके साथ मे आप चाहे तो इसे गांव या फिर शहर में इसकी शुरुआत कर सकते हैं। बस आपको एक अच्छा और स्वादिष्ट इडली सांभर बनाना आना चाहिए।
World Food Safety Day Quotes in Hindi | विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कोट्स 2021
‘इडली’ – कहानी अनुशीर्षक में पढ़े
मेरी ही तरह यहां पर कई लोग होंगे
जो बहुत कुछ खो चुके हैं
मगर उसे फिर से पाना चाहते हैं
कुछ ऐसी खट्टी यादें होंगी
जिन्हें वे भुलाना चाहते हैं
यकीन मानिए, अपनी उस चारदीवारी से बाहर निकालिए
कई ऐसे भूले बिछड़े लोग और मीठी यादें मिलेंगी
जो आपको वापस एक बार फिर से गले लगाना चाहते हैं!इडली बिना सांभर और चटनी जैसी है।
इस जानकारी में मुख्य रूप से आपके लिए इडली सांभर शायरी स्टेटस कोट्स दिए गए हैं जिसे आप उनमें शेयर कर सकते हैं जिन्हें दिन प्रतिदिन इडली सांभर खाना पसंद है। हमारी आज की प्रमुख जानकारी आपको कैसी लगी है जरूर कमेंट करे। हिंदी जानकारी जानने के लिए धन्यवाद।
चावल पर शायरी स्टेटस कोट्स | Rice (Chawal) Quotes Status Shayari in Hindi