Home त्यौहार Happy Birthday Lord Ram ji (Ram Navami) Wishes, Quotes, Shayari, Status in...

Happy Birthday Lord Ram ji (Ram Navami) Wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi | राम नवमी की शुभकामनाएं, अनमोल विचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस इत्यादि!

जय श्री राम दोस्तों, आपको और आपके परिवार को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से है, हमारे देश के हिंदुओं की विडंबना है कि ज्यादातर हिंदुओं को अपने धर्म के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है, लेकिन आपको अपने सनातन धर्म के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम नवमी के दिन मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ भगवान राम की भी पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के 7वें अवतार यानी भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इस खास अवसर पर अगर आप अपने दोस्तों और परिजनों को रामनवमी की बधाई देना चाहते तो आज हम आपके लिए Happy Birthday Lord Ram ji (Ram Navami) Wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi लेकर आये है, यह कलेक्शन आपको बेहद पसंद आने वाला है।

श्री राम भगवान पर शायरी | Ramayan Shayari Quotes Status in Hindi

Happy Birthday Lord Ram ji (Ram Navami) Wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi | जन्मदिन मुबारक हो भगवान राम जी (राम नवमी) शुभकामनाएं, अनमोल विचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस इत्यादि!

Happy Birthday Lord Ram ji (Ram Navami) Wishes in Hindi

हिंदू धर्म में कैसा धर्म है जिसमें कई करोड़ देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है। हर राज्य के अपने-अपने भगवान देवी देवता और त्योहार होते हैं। जिसे वह बड़े ही धूमधाम के साथ बनाते हैं। इन्हीं में से एक बहुत प्रसिद्ध त्यौहार है, जिसे रामनवमी कहां जाता है। यह पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पर चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन पड़ता है। रामनवमी को हर वर्ष पर्व चैत्र नवरात्रि के समय पड़ने वाली नवमी पर मनाया जाता है, इस खुशी को दुगना करने के लिए आज हम आपके लिए रामनवमी शुभकामनाएं, अनमोल विचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस इत्यादि लेकर आये है।

Ram Navami Few & Short Lines in Hindi राम नवमी धार्मिक लाइन्स

रामनवमी के अवसर पर,
आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद, हमेशा बना रहे
रामनवमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं.

राम रोम-रोम में हैं
राम हर घर-आंगन में हैं
मन से रावण जो निकाले
राम उसके मन में हैं
हैप्पी राम नवमी 2023

Happy Birthday Lord Ram ji (Ram Navami) Quotes in Hindi

रामनवमी का महत्व हिंदू धर्म में इसलिए हैं क्योंकि इस दिन राम भगवान का जन्म हुआ था, यही कारण है कि इस दिन को भारतीय संस्कृति में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।  इस दिन अपने दोस्तों परिजनों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी जाती है, इसी को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपके लिए यह लेख लिख रहे है। इस आर्टिकल में दिए गए कंटेंट को आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते है।

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं | Ram Navami Wishes in Hindi

आज प्रभु राम ने लिया था अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!

राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे हैं रघुनंदन आपको और आपके परिवार को
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Birthday Lord Ram ji (Ram Navami) Shayari in Hindi

जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उसके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण
श्रीराम के जन्‍मोत्‍सव की शुभकामनाएं।

मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू
रामनवमी की शुभकामनाएं.

Happy Birthday Lord Ram ji (Ram Navami) Status in Hindi

आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!

राम नाम का महत्त्व ना जाने,
वो अज्ञानी अभागा है।
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है।
राम नवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं ।।

जिनके मन में भगवान श्रीराम बसता हैं |
भाग्य में उसके सभी बैकुंठधाम है |
चरणों में श्रीराम के जिसने अपना जीवन वार दिया,
संसार में उसका ही कल्याण है |
रामनवमी 2022 की हार्दिक शुभकामनायें |

जैसा की आप सभी को मालूम है की हिंदू धर्म में राम भगवान को और उनके साथ सीता माता, लक्ष्मण, हनुमान जी को काफी अधिक पूजा जाता है। हिंदू धर्म के लोगों में राम भगवान को एक बहुत बड़ा दर्जा दिया गया है। यही कारण है कि पूरे भारत में राम भगवान के जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के त्यौहार को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ धूमधाम के साथ मनाएं। एक बार फिर आपको और आपके परिवार को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं | Ram Navami Wishes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here