हेलो दोस्तों नमस्कार, जैसा कि आप सभी को मालूम है होली का त्योहार नजदीक आ चुका है, और होली भारत का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है जिसे भारत ने बड़े धूमधाम के साथ बनाया जाता है। इस साल छोटी होली 07 मार्च को मनाई जा रही है, और बड़ी होली 08 मार्च को बनाई जाएगी। होली का त्यौहार गुलाल और रंगों के बगैर अधूरा है। होली के दिन लोग एक दूसरे के चेहरे पर रंग-बिरंगे गुलाल लगाते हैं, साथ ही मिठाइयां भी खिलाते हैं और खुशियां बांटते हैं। लेकिन जैसे-जैसे विकास हो रहा है लोगों ने होली खेलना कम कर दिया है, और अब लोग व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि सोशल मीडिया पर स्टेटस शायरी शेयर करके होली की शुभकामनाएं अपने परिजनों को देते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए गुलाल शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी भाषा में लेकर आए हैं।
होली की पिचकारी पर शायरी स्टेटस कोट्स | Holi Pichkari Shayari Status Quotes in Hindi
Holi Quiz in Hindi & होली के इन सवालों जवाब क्या आप जानते है ? Questions & Answers !
Holi Gulal Shayari in Hindi
होली गुलाल बगैर अधूरी है, इस बात को नकारा नहीं जा सकता। आप लोग हो या बड़े बड़े सेलिब्रिटी होली के दिन सभी लोग गुलाल से होली खेलना पसंद करते हैं। अगर आपको भी गुलाल से होली खेलना पसंद है यानी सूखी होली खेलना पसंद है, तो आपके लिए ही है आर्टिकल बेहद लाभदायक साबित होने वाला है। सूखी होली खेलने के कई फायदे हैं जैसे कि पानी की बचत और त्वचा को नुकसान ना होना। होली पर पक्के रंगों का इस्तेमाल करने से त्वचा को काफी नुकसान बहुत है, इसलिए आप सभी को हर्बल गुलाल का इस्तेमाल करना चाहिए।
जेहन में अपने शिकवे शिकायत
ना कोई मलाल रखो,
इस होली दुश्मन के लिए भी
हाथों में गुलाल रखो.गुलाल को गालों पर लगाओ तो
चेहरे पर मुस्कान लाता है,
इसे ख़ुशी से हवा में उड़ाओ
तो जिन्दगी को खुशहाल बना देता है.जिन्दगी अगर बेरंग लगे
तो उसमें प्यार का रंग भर लेना,
होली में गालों पर लगा गुलाल
चंद घंटों में उतर जाता है.होली में किसी को
रंग लगाना अच्छा लगता है,
तो किसी के गालों पर गुलाल
लगाना अच्छा लगता है.
Holi Gulal Shayari in Hindi
इस होली पर आप गुलाल बाहर से ना लाकर अपने घर में भी बना सकते हैं, उदाहरण के तौर पर अगर आप पीला रंग बनाना चाहते हैं तो आप हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो पीले गुलाल का काम करेगा, और इससे आपकी त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। अगर आप लाल गुलाल बनाना चाहते हैं तो आप गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर उसमें लाल चन्दन मिला सकते है। यह आपके चेहरे के लिए लाभदायक भी रहेगा। अगर आप अन्य कलर बनाना चाहते है तो Youtube पर विजिट कर सकते है।
गुलाल लगाकर भी दिल के
नफरतों को मिटाया जाता है,
होली मानने के बहाने दुश्मनों
को भी गले लगाया जाता है.हाथों में गुलाब हो,
दिल में प्यार हो,
गालों पर गुलाल हो,
तो जिन्दगी कमाल हो.प्यार का गुलाल तेरा नाम लेकर
हवा में इस कदर उड़ा दिया,
अपनी मोहब्बत का रिश्ता
दूर रहकर दिल से निभा दिया.खुशियों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालो पे गुलाल और रंगो की बौछार,
सुख, समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.हमने किसी को गालों पर गुलाल नही लगाने दिया,
एक तेरे इन्तजार में ना जाने कितनी होली बीत गई.
Holi Gulal Shayari in Hindi
यह होली मेरे संग कुछ इस तरह मना लेना,
जिस दिल चुराया है उस पर गुलाल लगा देना.गालों पर उसके गुलाल लगाया,
तो गुलाल का रंग फीका पड़ गया.प्यार से मुस्कुरा कर खुशियों से भर दो,
तुम मेरी जिन्दगी को गुलाल ही गुलाल कर दो.
होली की शुभकामनाएं संदेश | Holi Ki Shubhkamnaye
होली गुलाल पर शायरी
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं, जैसे कि गुलाल पर शायरी, गुलाल पर स्टेटस, गुलाल पर कोट्स, लाल गुलाल पर शायरी, Gulal Status in Hindi, Gulal Shayari in Hindi, Gulal Quotes in Hindi इत्यादि जिन्हें आप अपने अनुसार सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और डिजिटल होली का आनंद उठा सकते हैं।
होली में प्यार से छूकर गुलाल कर दिया,
तुमने तो मेरे दिल का बुरा हाल कर दिया.पिछली होली का थोड़ा गुलाल रखा है,
तेरा इश्क मैंने कुछ यूँ सम्भाल रखा है.सच कहूँ तो दिल में ये मलाल नही रख पाऊंगा,
प्यार से प्यार की गालों पर प्यार का गुलाल लगाऊंगा.पहले प्यार में अक्सर ऐसा कमाल हो जाता है,
धड़कने तेज और ख़ुशी से गाल गुलाल हो जाता है.
होली गुलाल पर स्टेटस
पड़ोसन से गालों पर मत लगवायें गुलाल,
वरना बीबी थप्पड़ मारकर गाल कर देगी लाल.उनके गालों पर गुलाल लगाकर देखते है,
जो जिन्दगी में गिरगिट की तरह रंग बदलते है.छोड़ो बेवजह नफरत की मलाल,
उठाओ गुलाल और कर दो धमाल.ये गुलाल भी कमाल कर देता है,
कई बार बयाँ दिल का हाल कर देता है.
होली गुलाल पर कोटस
प्यार ना हो तो गुलाब देना बेकार है,
प्यार ना हो तो गुलाल लगाना बेकार है.जब तुम्हें देखते है तो कमाल हो जाता है,
मेरा चेहरा खुश से गुलाल हो जाता है.
होली पर पानी की बचत कैसे करे ? | How to Save Water on Holi in Hindi ?
हम आशा करते हैं कि आपका होली का त्यौहार बेहद खुशहाल और सुखद रहेगा, अगर आप हैप्पी होली, होली पिचकारी, इत्यादि विषय पर शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। जहां पर आपको इंटरनेट का बेहतरीन कंटेंट मिलने वाला है। इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर आने वाले सभी त्योहारों की जानकारी सबसे पहले जानने को मिलती है, इसलिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।
होली पर निबंध | Holi Essay in Hindi