Home शायरी शौक (हॉबी) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Hobby Shayari Status Quotes in...

शौक (हॉबी) पर शायरी स्टेटस कोट्स | Hobby Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तो हमारी आज की जानकारी में शौक और हॉबी (Hobby) कोट्स शायरी स्टेटस और थॉट्स दिए गए। लेकिन जानकारी शुरू करने से पहले वेबसाइट के होम पेज पर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें। शौक और हॉबी हमारे जीवन में काफी ज्यादा महत्व रखती है साथ ही साथ हमारा मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है।

नौकरी शायरी स्टेटस कोट्स: JOB (Work) Motivational Quotes Shayari in Hindi

Best Collection of Hobby Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Reels Twitter Reddit | शौक (हॉबी) पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में

Hobby Shayari in Hindi

ऐसा करने से बच्चे स्वस्थ और बुद्धिमान बनते हैं। काफी सारे बच्चे अपनी हॉबी को अपना पैशन भी बना लेते हैं और बुलंदियों की सीढ़ी पर चढ़ते जाते हैं। अपनी हॉबी को करियर बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको अपने काम में बोरियत नहीं होती है और आप पूरे लगन के साथ काम करते हैं।

जिसने अपने शौक को
अपने व्यवसाय से जोड़ दिया,
उसने इस दुनिया में
हर रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ज्ञान के लिए पढ़ने का शौक
जो अपने हृदय में पालता है,
मुसीबत और कठिनाई से
वही लड़ने का हुनर जानता है.

Hobby Status in Hindi

आप सभी लोग इंटरनेट पर आय दिन शौक और हॉबी (Hobby) कोट्स शायरी स्टेटस और थॉट्स सर्च करते होंगे लेकिन इंटरनेट की दुनिया इतनी बड़ी है कि आसानी से कुछ भी ढूंढ पाना बड़ा मुश्किल होता है। आपका समय बचाने के लिए आज की जानकारी में Hobby Shayari in Hindi, Hobby Status in Hindi, Hobby Quotes in Hindi दिए गए हैं जिनमें आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।

GYM शायरी कोट्स स्टेटस |  GYM Motivational Quotes Shayari Status in Hindi

जो मेहनत करने का शौक पालते है,
वो काम को कल पर नहीं टालते है.

बुद्धिमान जानते है इसकी कीमत,
दाल में छौक और जिंदगी में शौक.

Hobby Quotes in Hindi

आप सभी लोग काफी दिनों से डिमांड कर रहे थे कि शौक और हॉबी कोट्स शायरी स्टेटस और थॉट्स कब लेकर आएंगे। हमें काफी सारे कमेंट और मेल आये थे जिसके बाद आप के कहने पर हमने आप सभी के लिए यह जानकारी बनाई है। कई बार लोग आपसे पूछते हैं कि आप की हॉबी क्या है लेकिन आप जवाब नहीं दे पाते हैं और ऐसे में अगर आपके साथ वाला कोई बंदा अपनी हॉबी बताता है तो आप भी उसको देखते हुए वही जवाब दे देते हैं।

शौक तो सिर्फ बचपन के ही पूरे होते है,
जवानी के शौक अक्सर अधूरे होते है.

जिंदगी में मजबूरियाँ भी
गजब का सितम ढाती है,
शौक पूरे करने की बात छोड़ो
एक उम्र के बाद खुद के लिए भी
फुर्सत नहीं मिलती है.

शौक (हॉबी) पर शायरी हिंदी में

इंटरव्यू के दौरान हमें इंटरव्यू फॉर्म में वही हॉबी डालनी चाहिए जिसको आप असल जिंदगी में भी फॉलो करते हैं। क्योंकि कई बार इंटरव्यू लेने वाले सीनियर हॉबी से जुड़े काफी सारे सवाल जवाब पूछ लेते हैं और उस समय आप कुछ भी नहीं बोल पाते हैं। जैसे कि मान लीजिए आपने अपनी हॉबी क्रिकेट बताई है तो इंटरव्यू लेने वाला सीनियर आपसे पूछ सकता है कि आपका सबसे पसंदीदा क्रिकेटर कौन सा है और उसके बारे में 4 लाइनें हमें बताइए। अगर आपने ऐसे ही अपनी हॉबी क्रिकेट बता दी है तो आप इंटरव्यू के सामने एक लाइन भी नहीं बोल सकते हैं।

आत्मविश्वास शायरी स्टेटस | Self Confidence Shayari Status in Hindi with Motivation

इस दुनिया की बाजार में
पहले दर्द को बेचना सीख लो,
फिर किसी से इश्क़ करने का शौक रखना
उसके बाद तुमसे ज्यादा अमीर
कोई और नहीं होगा।

अक्सर पैसा कमाने वाले
अपने शौक पूरा नहीं कर पाते है,
मगर शौक पूरा करने वाले
पैसा खूब कमा लेते है.

शौक (हॉबी) पर स्टेटस हिंदी में

जिम्मेदारियाँ जब बढ़ती है,
तो जरूरते पूरी करते है,
इसलिए कंधे पर जिम्मेदारी पड़ने
से पहले अपने शौक पूरे कर लो.

लिखने का शौक सबको होता है,
पर जिसको पढ़ने का भी शौक होता है,
वही लेखन की दुनिया में सफलता
के सुख को अनुभव कर पाता है.

शौक (हॉबी) पर कोट्स हिंदी में

दूसरों को खुश रखना भी एक हॉबी है,
कुछ लोग दूसरों को खुश देखकर खुश
हो जाते है लेकिन कुछ लोग दूसरों को
दुखी देखकर खुश होते है… ना जाने
उनकी हॉबी क्या होगी?

जिसे लिखने का शौक हो,
कलम भी उसकी दिवानी हो जाती है,
और अगर पढ़ने का शौक हो
तो जिंदगी भी कम पड़ जाती है.
पूजा सोलंकी

चलिए आज हम आपकी मदद कर देते हैं यदि आप लड़के हैं तो आप की हॉबी क्रिकेट फुटबॉल चैस कैरम फोटोग्राफी बाइक चलाना गाड़ी चलाना इनमें से कुछ भी हो सकती है। यदि आप लड़की है तो आपकी काफी सारी हॉबी हो सकती है जैसे कि खाना बनाना सिलाई बुनाई करना पढ़ाई करना फोटोग्राफी करना और तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के बारे में जानकारी पता करना। आशा करते हैं कि आपको हमारी जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई होगी। अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Motivational Quotes in Hindi: जीवन बदल देंगे ये 10 Inspirational कोट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here