Home शायरी Happy Birthday Khatu Shyam Baba Wishes: खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन की...

Happy Birthday Khatu Shyam Baba Wishes: खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन की शुभकामनाएं, शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन इत्यादि!

Happy Birthday Khatu Shyam Baba Wishes: खाटू श्याम, जिन्हें कलयुग के श्री कृष्णा के नाम से भी प्रसिद्ध जाना जाता है, वे एक अत्यंत प्रिय और मान्यता पूर्ण देवी-देवता हैं। खाटू श्याम मंदिर रोजाना लाखों भक्तों से भरा रहता है। यहां प्रत्येक भक्त की प्रार्थना को खाटू श्याम बाबा सुनते हैं।

बाबा खाटू श्याम स्टेटस शायरी कोट्स हिंदी में | Baba Khatu Shyam Quotes Shayari Status in Hindi

Best Collection of Happy Birthday Khatu Shyam Baba Wishes, Quotes, Shayari, Status, Caption, Slogans for Khatu Naresh | खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन की शुभकामनाएं, शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन इत्यादि!

Happy Birthday Khatu Shyam Baba Wishes

इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए Hare Ka Sahara Khatu Shyam Hamara खाटू श्याम कोट्स शायरी स्टेटस और बर्थडे विश (Khatu Shyam Birthday Wishes) लेकर आए हैं। आप चाहे तो इन्हें ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।

आप सभी श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम के जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं । ।।जय जय श्री श्याम ।।
हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम

सभी भक्तों को बाबा श्याम के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ और ढेर सारी बधाइयां
।। जय हो हारे के सहारे भगवान श्री श्याम की ।।

Khatu Naresh Birthday Quotes

महाभारत के समय से जुड़ा खाटू श्याम बाबा श्री कृष्णा से जुड़े हुए हैं। श्री कृष्णा ने खाटू श्याम को एक वरदान दिया था कि कलयुग में हर कोई खाटू श्याम की पूजा करेगा, जैसे कि वह श्री कृष्णा की पूजा करता है।

राधा कृष्ण शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Radha Krishna Status, Shayari, Quotes in Hindi

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी-घड़ी। 
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।। 
।। जय श्री श्याम।।
बाबा श्याम के भक्तों को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, 
श्याम तूने दिया सहारा, 
जब जब ना मिला किनारा, 
श्याम तूने पार उतारा। 
।। जय श्री श्याम।।

Hare Ka Sahara Khatu Shyam Hamara Janam Din Status

आज हम आपके लिए खाटू श्याम बाबा के कोट्स शायरी स्टेटस बर्थडे विशेज लेकर आए हैं। आप इन्हे ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। खाटू श्याम बाबा से संबंधित महत्त्वपूर्ण मोमेंट्स के Happy Birthday Khatu Shyam Baba, जन्मदिन की शुभकामनाएं और अन्य सुविचार हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं।

श्याम नाम अनमोल खजाना, 
जो बोले सो पायेगा, 
बाकी सारा इस धरा का, 
यहीं धरा रह जायेगा।। 
।। हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम।।

सबकी सुनते हो श्याम, 
फिर हमें क्यों रूलाते हो। 
हम तुम्हारे ही भरोसे हैं, 
ये बात क्यों भूल जाते हो।। 
सभी भक्तों को श्री श्याम के जन्म दिवस की शुभकामनाएं

Baba Shyam Happy Birthday Caption

खाटू श्याम के कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार और जन्मदिन की शुभकामनाएं हमेशा हमें उनके महत्त्वपूर्ण सन्देशों को याद दिलाते हैं। इन्हें साझा करके हम उनके संदेशों को और भी अधिक महसूस कर सकते हैं और उनके उपदेशों को अपने जीवन में उतार सकते हैं।

Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम Images, Wallpapers

ना अमीरों की बात है
ना गरीबों की बात है
श्याम तेरे धाम की सेवा
तो नसीबों की बात है…
|| जय श्री श्याम ||

चन्दन हैं खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी तकदीर।
।। भगवान श्रीश्याम के जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।

इस प्रकार, खाटू श्याम बाबा के संदेशों और सिद्धांतों से अपने जीवन को प्रेरित करते हुए हम उनका सम्मान करते हैं और उनकी शरण में रहकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। कृपया ध्यान दें, यह आलेख संक्षेपित रूप में उपस्थित किया गया है। यदि आपको किसी विशेष विषय पर अधिक जानकारी चाहिए, तो कृपया बताएं।

खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन की शुभकामनाएं, शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन इत्यादि!

महाभारत से जुड़ी हुई एक बहुत बड़ी कहानी इसके पीछे है। वनवास के दौरान जब पांडव अपनी जान बचाते हुए भटक रहे थे तब भीम का सामना हिडिम्बा से हुआ था। भीम की मदद से हिडिम्बा ने एक पुत्र को जन्म दिया था। इन दोनों ने मिलकर घटोखा नाम के पुत्र को जन्म दिया था। इस तरह से देखा जाए तो महाभारत से जुड़ी खाटू श्याम की एक बहुत बड़ी कहानी है और एक बहुत बड़ा रहस्य भी है।

ना मांगू मैं महल
ना बंगला ना कोठी
जन्म मिले उस आंगन में
जहां जले श्याम की ज्योति ।।
।। जय बोलो श्री श्याम की।।

मेरे खाटूवाले श्याम एक विनती सुन लेना।
अपने भक्तों में बस मेरी गिनती कर लेना।।
सभी मिलकर बोलों जय श्रीश्याम

अलग-अलग लोगों का खाटू श्याम के बारे में अलग-अलग कहना है। इसीलिए सब लोग दिल Happy Birthday Khatu Shyam Baba से बोलते हैं। आप हमारी जानकारी को अपने दोस्तों में भी शेयर कार सकते है। जानकारी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here