Home सुर्खियां बाबा खाटू श्याम स्टेटस शायरी कोट्स हिंदी में | Baba Khatu Shyam...

बाबा खाटू श्याम स्टेटस शायरी कोट्स हिंदी में | Baba Khatu Shyam Quotes Shayari Status in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी आज की जानकारी में खाटू श्याम बाबा (Baba Khatu Shyam) कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। साथ ही साथ आपको बताने वाले हैं कि खाटू श्याम बाबा आखिरकार कौन है। इनके पीछे की रहस्यमई कहानी कौन सी है इसके बारे में भी आपको बताने वाले हैं।

Best Collection of Baba Khatu Shyam Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Reels Twitter Reddit | बाबा खाटू श्याम स्टेटस शायरी कोट्स हिंदी में

खाटू श्याम कौन है इस तीर्थ स्थल की क्या मान्यता है?

सबसे पहले तो आपको बताना चाहते हैं कि खाटू श्याम राजस्थान का पवित्र तीर्थ स्थल है। इसका महत्व मेले के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। बताना चाहते हैं कि खाटू श्याम मेला फरवरी या फिर मार्च के महीने में एक बार लगता है। बताना चाहते हैं कि मेले में काफी ज्यादा भीड़ होती है।

बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना से क्या होती है?

यह दुनिया का एकमात्र ऐसा मेला होता है जिसमें संसार के अनेक रंग दिखाई देते हैं। यहां पर तरह-तरह की दुकानें दिखाई देती है जोकि यात्रियों का मन मोह लेती है। यहां पर आने वाले यात्री ऊंठ आदि का आनंद ले सकते हैं। श्याम जी एकमात्र ऐसे बाबा है जिनकी पूजा अर्चना करके आप अपने दिमाग पर काबू रख सकते हैं।

Baba Khatu Shyam Quotes in Hindi

इनकी पूजा अर्चना करने से प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। एक इतिहास के हिसाब से जब महाभारत का युद्ध हो रहा था तब भीम का पोता इस लड़ाई में भाग लेना चाहता था। लेकिन श्री कृष्ण को ऐसा लगता था कि यदि इसने लड़ाई में भाग लिया था पांडव आराम से जीत सकते हैं।

ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं,
श्याम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं..!!

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद,
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद..!! -जय श्री श्याम

बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा..!!

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!!

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस..!! -जय श्री श्याम

Baba Khatu Shyam Shayari in Hindi

बताना चाहते हैं कि बाबा खाटू श्याम के पीछे की कहानी बहुत बड़ी है लेकिन इसको समझाने में काफी समय लग सकता है। लेकिन यदि आप चाहें तो हम आपके लिए एक नई लेख लिख सकते हैं। क्योंकि आज की जानकारी में विशेष रूप से आप सभी के लिए बाबा खाटू श्याम कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं।

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी..!! -जय श्री श्याम

श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है,
चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है..!! -जय श्री श्याम

कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये,
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये..!!

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा..!! -जय श्री श्याम

हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं,
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं..!!

Baba Khatu Shyam Status in Hindi

हमारी आज की जानकारी को आप बड़े ही आसानी से सोशल मीडिया के जमाने में शेयर कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आए दिन डिमांड आती रहती है और हमारी जिम्मेदारी होती है कि आप सभी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आपके लिए नई जानकारी लेकर आते रहे।

मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो,
तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से..!!

वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले श्याम का..!! -जय श्री श्याम

बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में,
पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला..!!

तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता हैं सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से..!!

हारे का सहारा,
खाटू श्याम हमारा..!! -जय श्री श्याम

बाबा खाटू श्याम स्टेटस शायरी कोट्स हिंदी में

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस..!!

जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,
वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती..!! -जय श्री श्याम

शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर, इत देखू, उत देखू,
देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और..!!

चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर..!!

ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी,
जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले श्याम की ज्योति..!! -जय श्री श्याम

हमारी जानकारी मात्र आपके मनोरंजन के लिए और आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए बनाई जाती है। आप चाहे तो बेफिक्र होकर हमारी जानकारी को साझा कर सकते हैं। क्योंकि इन दिनों फरवरी और मार्च का महीना है और राजिस्थान में काफी ज्यादा चर्चा के विषय सामने आ रहे हैं। आपको हमारी जानकारी कैसी लगी है जल्दी से हमे टिप्पणी साझा करें। इसी प्रकार की हाई वोल्टेज जानकारी जानने के लिए वेबसाइट को सेव करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here