Home सुर्खियां Major Fire At Visakhapatnam Port News: विशाखापट्टनम पोर्ट पर 40 नाव जलकर...

Major Fire At Visakhapatnam Port News: विशाखापट्टनम पोर्ट पर 40 नाव जलकर खाक, 30 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

नमस्कार दोस्तों, विशाखापट्टनम से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीती रात विशाखापट्टनम पोर्ट पर भीषण आग लग (Major Fire At Visakhapatnam Port News) गई, ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 40 नाव जलकर खाक हो चुकी है। हालांकि अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में 30 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। अभी ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है कि इस हादसे में कोई घायल हुआ या किसी की जान गई हो। विशाखापट्टनम मछुआरों ने आरोप लगाया है कि यह आपराधिक कृत्य है और बदले की भावना से आग जानबूझकर लगाई गई है। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहां जा रहे हैं कि बोट पर चल रही पार्टी की वजह से आग लग गई।

Bihar Murder On Chhath: बिहार के लखीसराय में छठ अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की 2 की मृत्यु, 4 घायल

Major Fire At Visakhapatnam Port News in Hindi | 40 Boats Burnt To Ashes At Visakhapatnam Port, Loss of More Than Rs 30 Crore | विशाखापट्टनम पोर्ट पर लगी भीषण आग, जलकर खाक हो गईं 40 नावें; क्या वजह

Major Fire At Visakhapatnam Port News

विशाखापट्टनम पोर्ट पर भीषण आग लगने का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पानी में खड़ी नौकाएं भी धूं-धूं कर जल रही है। वही नाव के जरिए अपना जीवन चलाने वाले मछुआरे केवल मुख्य दर्शक बने रह गए और उनकी आंखों के सामने उनकी जीविका जलती रही। आग इतनी भयानक थी कि तमाम प्रयासों के बावजूद आज को बुझाया नहीं जा सका।

Woman’s Dead Body Found in Suitcase in Mumbai: कुर्ला इलाके में सूटकेस में मिला महिला का शव, जांच में जुटी मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच

विशाखापट्टनम पोर्ट पर 40 नाव जलकर खाक, 30 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

बताया जा रहा है कि नावों के फ्यूल टैंक पर आग पहुंचने के बाद आग ने और ज्यादा विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक विस्फोट होने लगे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आनंद रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहां की रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें विशाखापट्टनम पोर्ट पर  आग लगने की सूचना मिली थी।

मछुआरों ने लगाए गंभीर आरोप

बोट पर मौजूद सिलेंडर में आग लगने के कारण विस्फोट होने लगा, जिसके चलते लोगों को बॉट से दूर रहने के लिए कहां गया। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है आग लगने का कारण क्या था। जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग विशाखापट्टनम पोर्ट पर किन कारणों से लगी। यह भी एक जांच का विषय होगा की यह के हादसा था या फिर इसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है जैसा की मछुआरे आरोप लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here