Home शायरी ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर) इतिहास क्या है ? | Gyanvapi Mandir...

ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर) इतिहास क्या है ? | Gyanvapi Mandir (kashi Vishwanath Mandir) Quotes Status Shayari Caption in Hindi

हर हर महादेव दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Gyanvapi Mandir (kashi Vishwanath Mandir) Quotes Status Shayari Caption के बारे में, इसी के साथ आज हम यह भी जानेगे की आखिरकार क्यों ज्ञानवापी मस्जिद को ज्ञानवापी मंदिर कहा जाता है, और आज भारत में हर एक न्यूज़ चैनल पर इस विषय पर क्यों बातचीत की जा रही है। इस आर्टिकल में केवल आपको शायरी स्टेटस कोड सी नहीं मिलने वाली बल्कि इस विषय से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे, की किस तरह मुगलों ने हमारे हिंदू संस्कृति को तबाह करके अपना साम्राज्य खड़ा किया, लेकिन यह सत्य है कि इतिहास को चाह कर भी छुपाया नहीं जा सकता, 1 साल, 100 साल, हजारों साल एक न एक दिन वह इतिहास सबके सामने जरूर सामने आता है। इसलिए आज हम आपके लिए ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर) कोट शायरी स्टेटस कैप्शन इत्यादि लेकर आये है।

ताजमहल नही तेजोमहालय? तेजोमहालय शिवमंदिर का इतिहास क्या है ? | Tejo Mahal Shiv Mandir Quotes Shayari Status in Hindi

Gyanvapi Mandir (kashi Vishwanath Mandir) Quotes Status Shayari Caption in Hindi | ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर) इतिहास क्या है ? | ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर) शायरी स्टेटस

ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर) इतिहास क्या है ?

इतिहास की किताबों में कुछ पन्ने इस स्थान का सच बयान करते हैं. इनके मुताबिक, साल 1194 से 1669 के बीच ज्ञानवापी परिसर पर कई बार आक्रमणकारियों द्वारा हमले हुए, जिसमे कई हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया जिसमें ज्ञानवापी मंदिर भी शामिल था, जिसे मुगल आक्रमणकारियों ने क्षतिग्रस्त किया, यह सब हिंदू विश्वविद्यालय और पटना यूनिवर्सिटी में प्राध्यपाक रहे इतिहासकार डॉ. अनंत सदाशिव अल्तेकर की किताब हिस्ट्री ऑफ बनारस (History of Benaras) में लिखा गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस्लामी आक्रांताओं ने हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तहस-नहस किया हैम, और यह सच कभी भी छुपाया नहीं जा सका है। दावा किया जाता है कि काशी विश्वनाथ मंदिर को 1194 से 1669 के बीच कई बार इस्लामी आक्रांताओं ने तोड़ा।

शिवलिंग के बारे में रोचक तथ्य | Shivling Shayari Status Quotes Images in Hindi

Gyanvapi Mandir (kashi Vishwanath Mandir) Quotes Status Shayari Caption

इतिहासकरों के अनुसार जब औरंगजेब सत्ता में आया तो उसने 1669 में काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ने का फरमान जारी कर दिया।  लेकिन अब एक बार फिर काशी विश्वनाथ मंदिर अपने इतिहास पर से पर्दा उठाते हुए, विश्व के सामने अपनी सच्चाई सामने रख रहा है उन लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि मुस्लिम आक्रमणकारियों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कितना ठेस पहुंचाया है।

यहाँ बाबा विश्वनाथ का दरबार है,
यहाँ माँ गंगा की जय जयकार है,
अध्यात्म की नगरी बनारस को देखा
तो लगा यही तो जीवन का सार है.

बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो,
माँ गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो,
पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और
बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो.

माँ गंगा की आरती इस कदर मुझे भाया,
फिर फुर्सत निकालकर मैं ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर) आया

जीवन की सुधा अध्यात्म के रस में है,
स्वयं ही भगवान शिव ज्ञानवापी मस्जिद में है.

तुम्हें मैंने अपने दिल में
इस तरह से बसाया है,
जैसे गंगा किनारे भगवान शिव ने
दिव्य बनारस बसाया है.

जीवन में कोई काम ना हो,
आ रही हो बहुत ज्यादा उबासी,
एक बार जरूर घूम कर जाना
मोक्ष ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर)।

कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है.

मुसीबत में सब साथ छोड़ देते है
तब बाबा थामते हाथ अनाथ की,
सच्चे हृदय से जय जयकार लगाओ
काशी वाले बाबा विश्वनाथ की

एक बार फिर सनातन यों की आवाज उठने लगी और सच सामने आने लगा है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की जल्दी कोर्ट का फैसला आ सकता है। जो हिंदुओं के पक्ष में होने वाला है। इस लिए आज हम आपके लिए  Gyanvapi Mandir (kashi Vishwanath Mandir) Quotes Status Shayari Caption लेकर आये है, जो आपको बेहद पसंद आने वाले है। आपको हमारी वेब साइट पर आपकी जरूरत अनुसार हर प्रकार का कंटेंट मिलने वाला है, इस लिए आप हमारी साइट को बूकम्रक कर सकते है।

केदारनाथ मन्दिर (टेम्पल) शायरी स्टेटस कोट्स | Kedarnath Temple (Mandir) Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here