हेलो दोस्तों नमस्कार, आज बात करने वाले हैं February Shayari Status Quotes Images in Hindi के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस महीने को प्यार, मोहब्बत और इश्क़ का महीना कहा जाता है। फरवरी के महीने में जो भी डेज आते है वह लव पार्टनर्स के लिए बेहद खास होते है, क्योंकि फरवरी के महीने में ही वैलेंटाइन वीक – Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day, Promise Day, Kiss Day, Hug Day और Valentine’s Day मनाया जाता है। यह सभी डेज दो प्रेम करने वालो को नज़दीक लाता है, और सभी लव पार्टनर इन दिनों अपने पार्टनर को कई अलग-अलग उपहार देते हैं। इसी सब को ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए फरवरी महीने के लिए शायरी स्टेटस कोट्स लेकर आये है, जिन्हे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
एक तरफ प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना प्यार भरा होता है और वही दूसरी तरफ छात्रों के लिए फरवरी का महीना टेंशन से भरा होता है, क्योंकि फरवरी के महीने में अधिकतर छात्रों के एग्जाम शुरू हो जाते हैं, जिसके चलते हुए दिन रात पढ़ाई करते हैं। इसके अलावा बाकी अन्य 11 महीनों के मुकाबले फरवरी का महीना जल्दी बीत जाता है क्योंकि इस महीने केवल 28 दिन होते हैं।
फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे वीक अलावा कई और महत्वपूर्ण दिनों को बनाए जाते हैं, जैसे कि World Cancer Day, World Day of Social Justice, World NGO Day, National Science Day, Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti, Hazrat Ali Jayanti, Guru Ravidas Jayanti आदि अगर आप इन विषयों पर भी शायरी स्टेटस कोट्स शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
- Propose Day Shayari | प्रपोज डे शायरी
- Chocolate Day Shayari | चॉकलेट डे शायरी
- Teddy Bear Shayari | टेडी बेयर शायरी
- Promise Day Shayari | प्रॉमिस डे शायरी
- Kiss Day Shayari | किस डे शायरी
- Hug Day Shayari in Hindi | हग डे शायरी हिंदी में
- वैलेंटाइन डे शायरी | Valentine Day Shayari Hindi
February Shayari in Hindi
मोहब्बत का रंग चढ़ा था इस फरवरी में…
लो होली रंग में रंगने फागुन भी आ गया…!!देखते ही देखते फरवरी भी आ गया,
आखिर तेरी यादों के सहारे जनवरी बीत ही गया।
February Quotes in Hindi
सुनने मे आया है फरवरी एक माहामारी लेकर आया है,
मोहब्बत जैसी खतरनाक बिमारी लेकर आया है…!!हसरतों से भरी जनवरी तुझे खुदा हाफिज
इजहार -ए- इश्क़ की फरवरी तुझे सलाम …!!
February Status in Hindi
सुन, मेरी खबर न रखने वाले…..
फरवरी आ रही है मोहब्बत लेकर….!!हर तरफ शोर है तेरे आने का,
आशिक़ो ने ए फरवरी तुझे भी मशहूर कर दिया !!
फरवरी शायरी 2023
मौसम में मस्त अजब सी ख़ुमारी छा रही है
सुना है कि मोहब्बत की फरवरी आ रही है !!फरवरी में बड़ी ही कातिलाना रातें होंगी,
अब फिर आँखों ही आँखों में बातें होंगी.अब तो कर दे इजहार तू मुझसे प्यार का,
देख अब तो मोहब्बत का महीना भी आ गया !!
फरवरी कोट्स 2023
कितने ही दिल तोड़ती है ये फरवरी,
यु ही नही बनाने वाले ने इसके दिन घटाये होंगे !!फरवरी का महीना इश्क़ का पैगाम लाया है,
फिर तूने क्यों अपने दिल पर ताला लटकाया है.
फरवरी स्टेटस 2023
तबियत खराब कर देती है हवा सरसरी,
बच कर रहना बड़ी बदमाश होती है फरवरी.यह महीना फरवरी इश्क़ का है,
जरा संभल कर रहना रिश्क का है.
दोस्तों अगर आप सिंगल हैं यानी आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और आप वैलेंटाइन डे के लिए एक गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं ( गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं) इस आर्टिकल में गर्लफ्रेंड पटाने की कई टिप्स और ट्रिक्स बताई गई है, जिन्हे पढ़ने के बाद आप भी वैलेंटाइन डे के लिए लव पार्टनर ढूंढ सकते हैं और अपना वैलेंटाइन डे वीक शानदार बना सकते हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर कई अन्य विषयो पर शायरी स्टेटस कोर्ट से इत्यादि पढ़ने को मिल जाएगी, जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमल कर सकते है।