Home त्यौहार शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2021: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें...

शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2021: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन

शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2021 (Shivaji Maharaj Death Anniversary): मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज छत्रपति शिवाजी महाराज की आज 338वीं पुण्यतिथि पर देश आज उन्हें अपनी नम आखों से याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है| मराठा वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म सन 1630 में हुआ था| वे शिवाजी भोसले के नाम से भी जाने जाते है| शिवाजी महाराज ने ही मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी| 3 अप्रैल 1680 में शिवाजी महाराज की मृत्यु हो हुई थी| हर साल इस दिन शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया जाता है और श्रद्धांजलि दी जाती है| शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उनसे जुड़े कुछ खास मैसेज, एसएमएस, स्टेटस, इमेज की कलेक्शन आपके लिए लेकर आए है| जिन्हे आप आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाकर शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है|

शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2019: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन

शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2021 मैसेज, SMS

ऐसा माना जाता है की शिवाजी महाराज की मृत्यु हनुमान जयंती की श्याम हो हुई थी| विशेषज्ञों की माने तो उनकी मृत्यु बीमारी की वजह से हुई थी| शिवाजी महाराज की मृत्यु को लेकर कुछ मिथक यह भी है की शिवाजी महाराज की मृत्यु एक मुस्लिम शासक के साथ युद्ध के दौरान हुई थी| जबकि एक अन्य मिथक यह है की उन्हें उनकी दूसरी पत्नी सोयराबाई भोसले ने जहर देकर मारा था| ऐसा उन्होंने अपने 10 साल के बेटे राजाराम शिवाजी को मराठा साम्राज्य का उत्तराधिकारी बनाने के लिए किया|

कुछ लोग कहते है की शिवाजी महाराज का नाम शिवाजी भगवान शिव के नाम पर रखा गया था लेकिन विद्वानों का कहना है की उनका नाम क्षेत्रीय देवी शिवाई के नाम पर रखा गया था|

शिवाजी को बहुत ज्यादा लिखना-पढ़ना नहीं आता था, बावजूद इसके उन्हें महाभारत और रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथो की पूरी जानकारी थी।

शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2019: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमनशिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2019: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन

शिवाजी किसी भी हालात में बचकर निकलने में काफी माहिर थे| ऐसा कहा जाता है की एक बार वे मिठाई और फलों के बक्से में छुपकर भाग गए थे| जबकि एक बे वे साधु के रूप में भागे थे| सिद्दी जौहर की सेना द्वारा पन्हाला किले में फंसने पर उन्होंने पालकी में भागने की योजना बना ली थी।

शिवाजी एक धर्मनिरपेक्ष राजा थे और उनकी सेना में 1,50,000 मुस्लिम थे। शिवाजी के साम्राज्य में महिलाओं से जुड़े किसी भी अपराध को लेकर कड़े नियम थे।

शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2021 इमेज

शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2019: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2019: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2019: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2019: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन शिवाजी महाराज पुण्यतिथी 2019: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन

शिवाजी महाराज को भारतीय वायुसेना का जनक भी कहा जाता है| वे ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने नौसेना की ताकत को समझते हुए, नौसेना की स्थापना की थी| शिवाजी ने जयगड़, विजयदुर्ग और सिंधुदुर्ग जैसे किले भी बनवाए थे, जो बाहरी सेना से बचाव में मदद करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here