Home शायरी एग्जिट पोल क्या होता है ? | Exit Poll Results Quotes Shayari...

एग्जिट पोल क्या होता है ? | Exit Poll Results Quotes Shayari Status in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी आज की जानकारी में एग्जिट पोल रिजल्ट (Exit Poll Results) कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। इसके साथ में हमारे दोस्तों आपको बताने वाले हैं कि एग्जिट पोल क्या होता है। जैसा कि आप सभी ने देखा होगा कि चुनावी मौसम शुरू होते ही हर जगह सर्वे की भरमार लग जाती है।

उत्तर प्रदेश की चुनाव पर कविता | Uttar Pradesh Chunav Poem in Hindi | UP Election Poem

What is Exit Poll in Hindi, एग्जिट पोल क्या होता है, Exit Poll Kya Hain, Exit Poll Results Quotes Shayari Status in Hindi for Election Chunav | एग्जिट पोल पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Exit Poll Results Quotes Shayari Status in Hindi

अलग-अलग पार्टी को लेकर लोगों की अलग-अलग राय होती है। कोई जना कहता है कि इस पार्टी को इतने वोट मिलेंगे या फिर उस पार्टी को इतने वोट मिलेंगे। यानी कि चुनावी मौसम में लोगों के अंदर एक अलग उत्साह देखने को मिलता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायरी स्टेटस कोट्स |  Prime Minister Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi

टकटकी बांधे बैठे हैं कि आज सब बेकरार हैं,
सियासत का फेर बदल होने को है,
अब नए तमाशे का इंतज़ार है।

What is difference between exit poles and reality??🙈🙉🙊

11 को सबकी निगाहें,
ईवीएम यंत्र पर होगी।
जीते कोई भी पर,
जीत लोकतंत्र की होगी।
ना झाड़ू, ना कमल, ना पंजा,
ना किसी अन्य की होगी,
जीते कोई भी पर,
जीत लोकतंत्र की होगी।

वोट पोल होने के बाद अब एग्जिट पोल और पोल
मिलकर बादल बना रहें हैं..
23 तारीख़ का इंतेज़ार करिए उस दिन बारिश होगी..
बारिश होने से कीचड़ भी होगा..
फिर सबको पता है कि कीचड़ में क्या खिलता है…
मतलब आएगा तो……

Election is over
Exit polls began
Who has lost and
who has gain?
Everyone is forecasting
showing his foresight
It’s remains, who’s crowning?

टिक पायेगा न कोई, यह भगवा की ललकार है।
खिल रहा फिर से कमल फिर, बन रही सरकार है।

एक वोट एक राइफल की तरह है: इसकी उपयोगिता उपयोगकर्ता के चरित्र पर निर्भर करती है।

चुनाव जनता से संबंधित होता है।

इस गणतंत्र का भविष्य भारतीय मतदाता के हाथों में है।

मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं है – यह हमारी शक्ति है।

यदि आप मतदान नहीं करते हैं, तो आप शिकायत करने का अधिकार खो देते हैं।

इस सर्वे को अलग-अलग भागों में बाटा जाता है ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल। लेकिन आज की जानकारी में मुख्य रूप से आपको बताने वाले हैं कि एग्जिट पोल क्या होता है।
साथ ही साथ अपने वादे को याद करते हैं एग्जिट पोल रिजल्ट कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं।

एग्जिट पोल (Exit Poll) क्या होता है?

जब चुनाव होता है और लोग मतदान केंद्र से निकलकर बाहर आते हैं। इस दौरान उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने कौन सी पार्टी को वोट दिया है। इसके बाद लोगों का डाटा इकट्ठा करने के बाद इस बात का अनुमान लगाया जाता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं। आम भाषा में इस सर्वे को एग्जिट पोल कहां जाता है। यानी कि इस सर्वे में जो कुछ भी प्रक्रिया की जाती है उसे आम भाषा में एग्जिट पोल का नाम दिया गया है।

Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम Images, Wallpapers

कौन करवाता है एग्जिट पोल (Exit Poll)?

हमारे प्यारे दोस्तों यह भी एक बहुत बड़ा सवाल है कि कौन करवाता है पोल। यह पोल न्यूज़ चैनल या फिर सर्वे करने वाली एजेंसियों द्वारा करवाया जाता है। इनका एक सैंपल साइज होता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि पोल के दौरान सर्वे करने वाली एजेंसियों ने 200000 लोगों से बात की। इसके बाद उनसे मिलने वाली जानकारियों की एक रिपोर्ट तैयार की जाती है।

एजेंसी हर एक सीट के हिसाब से कुछ लोगों से बात करती है। इसके आधार पर बताया जाता है कि चुनाव के नतीजे कैसे रहने वाले हैं। हालांकि ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल के ऐसे विवाद के बीच में वोटर ही अपना अंतिम फैसला करता है।

आशा करते हैं कि आपको हमारी जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई होगी। लेकिन हमारे प्यारे दोस्तों हमारे वादे के मुताबिक आप सभी के लिए एग्जिट पोल रिजल्ट कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। हमारी जानकारी को अभी शेयर करें और होम पेज पर जाकर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें।

श्री राम भगवान पर शायरी  | Ramayan Shayari Quotes Status in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here