नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है बिग बॉस ओटीटी 2 में इस बार Elvish Yadav ने अपना सिस्टम गजब जमा रखा है, लाखों करोड़ों फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं, और उन्हें जिओसिनेमा एप्लीकेशन पर जाकर ऑनलाइन वोट कर रहे है, उनके फैंस उन्हें बिग बॉस का विनर देखना चाहते है जिसके लिए वह धड़ल्ले से वोटिंग कर रहे है और करवा भी रहा है। इसी बिच उन्हें फैंस इंटरनेट पर एलविश यादव (सिस्टम) कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन, स्लोगन (Elvish Yadav / Systumm Shayari Quotes Status Caption Slogans) इत्यादि ढूंढ रहे है, आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है यहां आपको एक से बढ़कर एक अलीशा पर शायरी मिलेगी।
Elvish Yadav (Systumm) Shayari
जैसा कि आप सभी को मालूम है एलविश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी, और अब वह ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुके हैं, उनके सभी फैंस चाहते है की वह बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने। अगर आप भी यही चाहते है और एलविश यादव को सपोर्ट करना चाहते हैं तो अपने दोस्तों और परिजनों से वोट करवाने के लिए अपील कर सकते हैं। इसके लिए आप एलविश यादव (सिस्टम) कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन, स्लोगन का इस्तेमाल कर सकते है।
तू कल के आई छोरी यू कह रही है माँ बाप ने छोड़ दे,
माँ बाद कोई बीड़ी गुटखा है जो छोड़ दे,
चल निकल यहाँ से पागल सी!
“जिन्दगी का सफर मेरी मर्जी से है, मैं खुद अपनी राह बनाता हूँ।”
“मेरा दृष्टिकोण मेरा मार्ग, मैं खुद अपना रास्ता चुनता हूँ।”
“हालातों के बावजूद, मैं अपने मकसद के पीछे नहीं हटता।”
“सफलता की दिशा में आत्मविश्वास का अहम योगदान होता है।”
Elvish Yadav shayari karte hue Bigg Boss ke ghar meinpic.twitter.com/AoVIorVucl
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 10, 2023
Elvish Yadav (Systumm) Quotes
“सिर उच्च किया है, और ख्वाबों की ओर बढ़ रहा हूँ।”
“मैं खुद का मास्टर, खुद की तक़दीर का लेखक।”
“जीवन में सफलता पाने के लिए सोचना ही काफी नहीं, क्रियान्वित कदम उठाने की आवश्यकता होती है।”
“मैं अपने मार्ग पर अकेला चलता हूँ, क्योंकि अपने आत्मविश्वास का मुझे भरोसा है।”
Elvish Yadav (Systumm) Status
“मुझे उस सफलता की ओर बढ़ने से कुछ नहीं रोक सकता, जो मेरे आत्म-संवाद का परिणाम है।”
“मैं अपने सपनों की पुरी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ पूरी करने के लिए तैयार हूँ।”
Elvish Yadav (Systumm) Caption
Elvish Yadav (Systumm) Slogans
एलविश यादव (सिस्टम) कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन, स्लोगन
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एल्विश यादव ने 29 अप्रैल, 2016 को ‘द सोशल फैक्ट्री’ नाम से अपना चैनल बनाकर एक यूट्यूबर के रूप में अपना करियर शुरुआत की थी। तब से, उन्होंने लगभग 9.1 मिलियन सब्सक्राइब हासिल कर लिए हैं और उनके वीडियो को 2023 तक लगभग 6.80 बिलियन बार देखा जा चूका है।एल्विश यादव अपनी कट्टर हिंदू पहचान से भी जाने जाते हैं, और उनके डायलॉग को उनके फैंस काफी पसंद करते है। इस लिए आज हम आपके लिए Elvish Yadav Quotes, Elvish Yadav Shayari, Elvish Yadav Status, Elvish Yadav Caption, Elvish Yadav Slogans, एलविश यादव (सिस्टम) कोट्स, एलविश यादव (सिस्टम) शायरी, एलविश यादव (सिस्टम) स्टेटस, एलविश यादव (सिस्टम) कैप्शन, एलविश यादव (सिस्टम) स्लोगन इत्यादि का कलेक्शन आपके साथ शेयर कर रहे है।
उम्मीद करते है आपको एलविश यादव (सिस्टम) कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन, स्लोगन (Elvish Yadav / Systumm Shayari Quotes Status Caption Slogans) इत्यादि इत्यादि का कलेक्शन अवश्य पसंद आया होगा, इसे आप अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है जो एलविश यादव को पसंद करते है।