Home शायरी शिक्षा पर अनमोल विचार 2021 | Hindi Quotes on Education

शिक्षा पर अनमोल विचार 2021 | Hindi Quotes on Education

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं “Education Quotes in Hindi (शिक्षा पर कोट्स हिंदी में), हर एक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है, और आज के समय में शिक्षा का महत्व बहुत अधिक बढ़ चूका है। शिक्षित व्यक्ति को समाज में एक अलग नजरिया से देखा जाता है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बड़े व्यक्ति को समाज से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। शिक्षा केवल सफल व्यक्ति नहीं बनाती बल्कि, शिक्षा ग्रहण करने के बाद आपको इस समाज को देखने का नजरिया भी बदल जाता है। समाज में हो रहे गलत और सही में फर्क आप शिक्षा लेने के बाद ही समझ सकते हैं। शायद हमें यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि शिक्षा का हमारे जीवन में कितना महत्व है, इस बात से सभी वाकिफ हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए “शिक्षा पर कोट्स हिंदी भाषा में” लेकर आये है, जिन्हे आप खुद भी पढ़ सकते और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कर सकते हैं।

शिक्षा पर हिंदी कोट्स शायरी स्टेटस 2021 | Hindi Quotes on Education, Education Quotes in Hindi, Quotes on Education in Hindi, Educational Quotes in Hindi, Padhai Par Anmol Vichar, Shiksha Par Anmol Vichar, Anmol Vichar Shiksha Ke Liye
Hindi Quotes on Education

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बता दें कि इस आर्टिकल में आपको सुविचार हिंदी में शिक्षा पर, शिक्षा पर अनमोल विचार, अनमोल विचार शिक्षा के लिए, शिक्षण सुविचार, शिक्षा प्रेरक विचार, शिक्षा पर सुविचार, शिक्षा हेतु सुविचार, Education Quotes in Hindi, Quotes on Education in Hindi, Educational Quotes in Hindi, Padhai Par Anmol Vichar, Shiksha Par Anmol Vichar, Anmol Vichar Shiksha Ke Liye इत्यादि मिलने वाले जिन्हें पढ़ने के बाद आप शिक्षा को एक अलग नजरिया से देख और समझ पाएंगे। हम आशा करते हैं कि आप कोई आर्टिकल और आर्टिकल में दी गई शायरी जरूर पसंद आने वाली है।

How To Get Education Loan in Hindi: कैसे ले सकते है आप बैंक से अपनी पढ़ाई के लिए लोन

एजुकेशन कोट्स इन हिंदी | Education Quotes in Hindi

शिक्षा जिसे अंग्रेजी भाषा में एजुकेशन कहां जाता है, लेकिन दोनों का महत्व एक ही है। भारत देश लगातार उन्नति की ओर बढ़ रहा है, लेकिन आज भी कई ऐसे पिछड़े इलाके हैं यहां पर शिक्षा नहीं पहुंच पाई है। कई सरकारें शिक्षा को देश के कोने कोने में पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास करती हैं, लेकिन बड़े दुख की बात है कि भ्रष्टाचारी के कारण ऐसा नहीं हो पाता। लेकिन हमें और आपको एकजुट होकर भारत को शिक्षित बनाना होगा, जब कभी आपको अपने आसा-पास कोई बच्चा बालमजदूरी करता हुआ दिखाई दे, तो आप प्रयास करे की उसे शिक्षा के लिए प्रेरित करे।

बिना शिक्षा प्राप्त किये कोई व्यक्ति अपनी परम ऊँचाइयों को नहीं छू सकता.

शिक्षित व्यक्ति को आसानी से शाषित किया जा सकता है.

शिक्षा अपने क्रोध या अपने आत्म विश्वास को खोये बिना लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता है.

शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है.

जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है.

शिक्षा ने ऐसी बहुत बड़ी आबादी पैदा की है जो पढ़ तो सकती है पर ये नहीं पहचान सकती की क्या पढने लायक है.

शिक्षा का मकसद है एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना.

वो जो स्कूल के दरवाजे खोलता है, जेल के दरवाजे बंद करता है.

पहले भगवान ने बेवकूफ लोग बनाये.वो अभ्यास के लिए था. फिर उन्होंने स्कूल बोर्ड्स बनाये.

Quotes on Education in Hindi | Educational Quotes in Hindi

आपने काफी बार यह सुना होगा कि “ज्ञान बांटने से बढ़ता है” अगर आप भी अपने ज्ञान को लोगों के साथ बांटते हैं, तो हमारा देश शिक्षित होगा बल्कि विकास की ओर बढ़ेगा। अगर यही सद्भावना आप सबके मन में जगाना चाहते हैं, तो आप ज्ञान पर अनमोल विचार, जीवन में शिक्षा का महत्व, Education Related Quotes in Hindi, Thoughts on Education in Hindi, Educational Quotes, Quotes about Education and Learning in Hindi, Abdul Kalam Quotes on Education in Hindi, Right to Education Quotes in Hindi इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

ज्ञान में एक निवेश सबसे अच्छा ब्याज देता है।

शिक्षा का उद्देश्य एक खुले दिमाग के साथ एक खाली दिमाग को बदलना है।

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं।

बौद्धिक विकास जन्म के समय शुरू होना चाहिए और मृत्यु के समय ही समाप्त होना चाहिए |

शिक्षा का महान उद्देश्य ज्ञान नहीं बल्कि क्रिया है।

एक ही व्यक्ति जो शिक्षित है वह वही है जिसने सीखा है … सीखना और बदलना।

अगर लोग मूर्खतापूर्ण काम नहीं करते, तो बुद्धिमान कुछ भी नहीं करेंगे।

सीखने से मन कभी नहीं थकता।

Albert Einstein’s Education Quotes Slogans

शिक्षा पर शायरी | Shayari on Education in Hindi

देश के हर एक नागरिक और शिक्षा मिले यह उसका मौलिक अधिकार है, एक समय ऐसा हुआ करता था जब शिक्षा लेने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते थे, लेकिन आज के समय में शिक्षा आप बहुत आसानी से ग्रहण कर सकते हैं। भारत सरकार शिक्षा को महत्व देते हुए कई कार्यक्रम चलाती है, इसका लाभ उठाकर आप शिक्षा के कई अन्य लाभ उठा सकते हैं। बेटी पढ़ाओ है, अगर आप बच्ची को शिक्षित करना चाहते हैं तो आप बेटी पढ़ाओ मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं।

शिक्षा वहीं जो इंसान को इंसान बनाये,
व्यर्थ है वो शिक्षा जो आतंक फैलायें।

पानी को बर्फ़ में, बदलने में वक्त लगता हैं,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता हैं…

कर्तव्यों का बोध कराती,
अधिकारों का ज्ञान,
शिक्षा से ही मिल सकता हैं,
सर्वोपरि सम्मान…
Best Educational Shayari

जिसे खुद पर विश्वास हो वो यही कहता है,
मेहनत कर, किस्मत का लिखा भी बदलता है.
Study Shayari

श्रद्धा ज्ञान देती हैं,
नम्रता मान देती हैं,
योग्यता स्थान देती हैं,
पर तीनों मिल जाए तो
व्यक्ति को हर जगह
सम्मान देती हैं…!!!
Hit Education Shayari

जो पढ़ता है वही दुनिया को पढ़ाता है,
आज का किया मेहनत कल रंग लाता है.

Shiksha Shayari in Hindi

पाता भी हूँ, खोता भी हूँ,
थकता भी हूँ, चलता भी हूँ,
गिरता भी हूँ, संभलता भी हूँ,
सपने फिर नये बुनता हूँ…

Learning Shayari

शिक्षा वहीं जो इंसान को इंसान बनाये,
व्यर्थ है वो शिक्षा जो आतंक फैलायें।

पानी को बर्फ़ में, बदलने में वक्त लगता हैं,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता हैं…

Study Shayari in Hindi

माता-पिता का सपना,
खूब पढ़े बच्चा अपना,
शिक्षा अब बना व्यापार,
गरीबों पर बढ़ा अत्याचार।

न पढ़ने के जितने बहाने ढूढ़ते है,
पढ़ने के एक बहाने ढूंढ ले तो जिंदगी संवर जायेगी।

अब अपने फैसले मैं,
अपने मन से लूँगा,
जब तक पढ़ना चाहता हूँ
तब तक मैं खूब पढूंगा।
Education Shayari in English

भले ही न सिर पर छत हो,
या बगल में न हो बस्ता,
पढ़ने का जूनून हो दिल में
तो जरूर निकलता है रस्ता।

National Education Day Messages, Quotes, Shayari, Status, SMS, Images 

Shayari on Student Life

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में
लड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है

सफलता का रास्ता हमें कभी भी बना बनाया नहीं मिलता
इसे हमें खुद बनाना पड़ता है, जो जैसा रास्ता चुनता है
उसे वैसी ही मंज़िल मिलती है

काम करो ऐसे कि पहचान बन जाए
चलो ऐसे कि निशान बन जाए
अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है
अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए

इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता
जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है

Study Shayari

कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार…

पाता भी हूँ, खोता भी हूँ,
थकता भी हूँ, चलता भी हूँ,
गिरता भी हूँ, संभलता भी हूँ,
सपने फिर नये बुनता हूँ…

शिक्षा पर शायरी

शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं, मगर फल मीठा होता है।

कोई भी, जिसने सीखना छोड़ दिया चाहे उसकी उम्र बीस साल हो या अस्सी साल,वो बूढा
है. कोई भी जिसने सीखना नहीं छोड़ा, वो युवा है।

औपचारिक शिक्षा आपको जीवन यापन करने योग्य बनती है; स्व:शिक्षा आपको सफल
बनती है।

सच्ची शिक्षा के दो लक्ष्य हैं; एक बुद्धिमत्ता दूसरा चरित्र।

किसी विचारधारा से सहमत न होते हुए भी उसका सत्कार करना एक शिक्षित दिमाग की निशानी है।

शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने की चाबी है।

आर्टिकल में कही गई बातें और आर्टिकल में दी गई “शिक्षा पर अनमोल विचार | Hindi Quotes on Education” आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर आपका जवाब हां है तो आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि ग्रुप पर शेयर करें। इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Career in Digital Marketing in India – डिजिटल मार्केटिंग में है सुनहरा भविष्य, लाखों में है सैलरी

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here