नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं अनुशासन को अंग्रेजी भाषा में डिसिप्लिन कहा जाता है, इसी के बारे में आज हम बात करने वाले हैं जानेगे की अनुशासन क्या होता है, और यह हमारे जीवन में होना क्यों जरुरी है इसका महत्व क्या है और भी काफी कुछ जो आज हम इसके बारे में जानने वाले है, यही नहीं इस लेख में आपको अनुशासन ( डिसिप्लिन) पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन हिंदी में मिलने वाले है, इसका इस्तेमाल आप कहा और कैसे कैसे कर सकते है ? यह सब हम आगे जानेगे।
Workout Motivational Quotes in Hindi | वर्कआउट शायरी हिंदी में
Discipline (Anushasan) Quotes Shayari Status Caption in Hindi
हर एक इंसान के जीवन में अनुशासन होना बहुत जरूरी है, आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह सत्य है कि अनुशासन बगैर जीवन खुशहाल नहीं हो सकता। कुछ नियमों और कायदों के साथ ये जीवन जीने का एक तरीका है। अनुशासन ही है जो मनुष्य को जीने का सही तरीका सिखाता है, इस लिए मनुष्य के जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है जो उसे सफलता की ओर अग्रसर करता है। इसलिए आज हम आपके लिए अनुशासन ( डिसिप्लिन) पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन हिंदी में लेकर आये है, जो आपको बेहद पसंद आने वाले है।
अनुशासन और गतिशीलता की
आदतों को विकसित करें।
अपने दृढ़ विश्वास को टूटने न दें।
डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जीसफलता के लिए अनुशासन व
समय प्रबंधन सबसे अहम है.अगर जीवन में समर्पण और
अनुशासन है तो उसे बाधाएं
भी नहीं रोक पाएंगी।योग हमें अनुशासन में बांधकर,
निरोगता और शारीरिक व मानसिक
विकास की ओर ले जाता है।आज़ादी सभी के लिए ही है,
लेकिन अनुशासन के साथ.जीवन में निःस्वार्थ भावना आए बिना
खरा अनुशासन निर्माण नहीं होता।
डॉ. केशव बलिराम हेडगेवारधैर्य व अनुशासन
सिखाता है शतरंज।अनुशासन लक्ष्य और
उपलब्धि के बीच का सेतु है।
जिम रोहनीछात्र जीवन में बहुत कुछ
सीखना होता है जिसमें
अनुशासन मुख्य है.छात्र पर दबाव बनाकर
अनुशासन नहीं सिखाया जा सकता है,
इससे होने वाले लाभ को बताएं।
एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में | NCC Quotes Shayari Status Slogans in Hindi
अनुशासन पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन हिंदी में
आपने अक्सर यह देखा हुआ है कि आर्मी के जवान बेहद आकर्षक और शक्तिशाली होते हैं, इसके पीछे अनुशासन ही होता है। जवानों को शुरुआत से ही अनुशासन में रहना सिखाया जाता है, अगर आप भी एक जवान की तरह अपना जीवन जीना चाहते है, तो आपको अपने जोवन में अनुशासन लाना बेहद जरुरी है। इसकी शुरुआत आप आज से ही कर सकते है, जिसके लिए आप नुशासन ( डिसिप्लिन) पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।
संकट एकता सिखा देता है
एकता अनुशासन और
अनुशासन व्यावहारिकता।
असग़र वजाहतअनुशासन और एकजुट होकर
काम करना ही किसी देश की
ताकत का असली श्रोत है.अनुशासन परिष्कार की अग्नि है,
जिससे प्रतिभा योग्यता बन जाती है.देश में कानून बना है,
कानून की मर्यादा कायम
रहने के लिए अनुशासन जरुरी है
सुशासन ही अनुशासन, खुशहाली
और विकास का मार्ग है ।अनुशासन के बिना
न परिवार चल सकता है
और न राष्ट्र।आत्मविश्वास अनुशासन और प्रशिक्षण से आता है।
रॉबर्ट कियोसाकीअनुशासन और कड़ी मेहनत से ही
जिंदगी को आसान बना सकते हैं.आप दूसरों को तभी अनुशासन
सिखा सकते है, जब आप अनुशासित हो.हमारे कर्तव्य हमारी जिम्मेदारी है,
अनुशासन में रहना ही असली समझदारी है.
GYM शायरी कोट्स स्टेटस | GYM Motivational Quotes Shayari Status in Hindi
हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अवश्य पसंद आई होगी, अगर आपको लगता है यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है, तो आप यह जानकारी उनके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार के तमाम विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ने के लिए हमारे जुड़े रहे, आपको हमारी साइट पर आपकी जरूरत अनुसार हर प्रकार का कंटेंट मिलने वाला है।