Home शायरी Dagabaaz Dost Shayari in Hindi – दगाबाज दोस्त पर व्हाट्सप्प स्टेटस 2023

Dagabaaz Dost Shayari in Hindi – दगाबाज दोस्त पर व्हाट्सप्प स्टेटस 2023

Dagabaaz Dost Shayari In Hindi 2023: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है दगाबाज दोस्त शायरी के बारे में, दोस्तों हम सबके जीवन में दोस्त जरूर आते है जो एक सामन्य बात है कुछ दोस्त ऐसे होते है जो आपका बुरे और अच्छे दोने वक्त में साथ देता है। लेकिन इसी बिच आपके जीवन में एक ऐसा दोस्त भी आजाता है जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होती। वो आपका सबसे अच्छा दोस्त बन जाता है लेकिन कुछ समय बाद वही दोस्त अपने स्वार्थ के लिए आपको दोखा देता है, अगर आपके जीवन में ऐसा दगाबाज दोस्त आया है, तो आपको निराश होने की आवयश्कता नहीं है। क्योकि आपके निराश होने से कुछ नहीं होने वाला इस लिए आप अपने भविष्य पर ध्यान दे और अपनी सफलता से अपने दगाबाज दोस्त को जवाब दे। लेकिन आप इंटरनेट पर दगाबाज दोस्त शायरी खोज़ रहे है तो अब आपको और खोजने की आवयश्कता नहीं है।

100+ उर्दू शायरी | Urdu Shayari On Love, Heartbreak, Dosti, Romantic, Mohabbat

दगाबाज दोस्त शायरी 2020, Dagabaaz Dost Shayari, Quotes, Whatsapp Status in Hindi for Facebook Instagram, गद्दार दोस्त पर शायरी स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प With Images
Dagabaaz Dost shayari in Hindi

दगाबाज दोस्त शायरी

दगाबाज लोग सबके जीवन में आते है लेकिन दगाबाज और कोई नहीं आपका दोस्त हो तो अधिक बुरा लगता है। आप सभी में से काफी लोग ऐसे होंगे जिन के दोस्तों ने उन्हें दोखा दिया होगा, इसके चलते आज आप इस आर्टिकल पर आये है। दगाबाज दोस्त को जवाब देने के लिए आप दगाबाज दोस्त शायरी का इस्तेमाल कर सकते है, और अपने दगाबाज दोस्त को महसूस करवा सकते है की उसने आपके साथ दोखा करके कितना बुरा किया है। मतलबी दुनिया पर शायरी 2023 | Matlabi Dost Shayari For Whatsapp

आ गया ‘जौहर’ अजब उल्टा ज़माना क्या कहें
दोस्त वो करते हैं बातें जो अदू करते नहीं

आज खुला दुश्मन के पीछे दुश्मन थे
और वो लश्कर इस लश्कर की ओट में था

गद्दार दोस्त शायरी

ऐ दोस्त तुझ को रहम न आए तो क्या करूँ
दुश्मन भी मेरे हाल पे अब आब-दीदा है

अजब हरीफ़ था मेरे ही साथ डूब गया
मिरे सफ़ीने को ग़र्क़ाब देखने के लिए

Dagabaaz Dost Shayari In Hindi

दगाबाज शब्द सुनते ही विश्वाश्घात शब्द मन में जरूर आता है, अगर आपके भी किसी दोस्त में आपके साथ विश्वाश्घात किया है, तो आज हम आपके लिए दगाबाज दोस्त शायरी लेकर आये है, हम आसा करते है की आपको दगाबाज दोस्त वाली शायरी जरूर पसंद आने वाली है। इन शायरी को आप अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर कर सकते है और अपने दगाबाज दोस्त को भी टैग कर सकते है। ताकि उसे अपनी गलती का पछतावा हो सके। Best Dooriyan Shayari & Status for Whatsapp and Facebook With HD Images

‘अर्श’ किस दोस्त को अपना समझूँ
सब के सब दोस्त हैं दुश्मन की तरफ़

बहारों की नज़र में फूल और काँटे बराबर हैं
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले

Dagabaz Dost Shayari

दिन एक सितम एक सितम रात करो हो
वो दोस्त हो दुश्मन को भी तुम मात करो हो

दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए

दगाबाज दोस्त शायरी इन हिंदी

दगाबाज शायरी पढ़ना और सुन्ना सभी को पसंद होता है, लेकिन इंटरनेट पर काफी खोजने के बावजूद गूगल पर दगाबाज शायरी नहीं मिल पाती लेकिन आपको आज इस आर्टिकल चुनिंदा दगाबाज शायरी मिलने वाली है। सभी शायरी आपको हिंदी में मिलेगी जिसे पढ़ना और समझना बेहद आसान होगा। भारतीय लोगो के लिए हिंदी में अपनी भावनाओ को समझना बेहद आसान होता है। इसलिए ज्यादातर आपको हमारी साइट पर हिंदी शायरों मिलने वाली है। Saheli Shayari Quotes Messages SMS in Hindi | सखी सहेली शायरी

दोस्ती की तुम ने दुश्मन से अजब तुम दोस्त हो
मैं तुम्हारी दोस्ती में मेहरबाँ मारा गया

दोस्तों और दुश्मनों में किस तरह तफ़रीक़ हो
दोस्तों और दुश्मनों की बे-रुख़ी है एक सी

दगाबाज दोस्त

दोस्तों से इस क़दर सदमे उठाए जान पर
दिल से दुश्मन की अदावत का गिला जाता रहा

दुनिया में हम रहे तो कई दिन प इस तरह
दुश्मन के घर में जैसे कोई मेहमाँ रहे

Dhokebaaz Dost Quotes

दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद हैं
देखना है खींचता है मुझ पे पहला तीर कौन

दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं

Dhokebaaz Dost Images

आज के समय में सबसे अधिक व्हाट्सप्प इस्तेमाल किया जाता है और वही पर हम सब स्टेटस लगा कर अपनी भावना को लोगो को बताते है। अगर आपके किसी दोस्त ने आपको दोखा दिया है और आप अपनी फीलिंग्स को व्हाट्सप्प स्टेटस के माध्यम बता सकते है। जुदाई 2023 | Judai Messages, SMS, Shayari, Status, Quotes, Images

दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है
दोस्तों ने भी क्या कमी की है

दुश्मनों से पशेमान होना पड़ा है
दोस्तों का ख़ुलूस आज़माने के बाद

Dagabaaz Dost

दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
दोस्तों को आज़माते जाइए

जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुल्ह की दुआ
दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो

Dhokebaaz Dost Ki Shayari

ख़ुदा के वास्ते मौक़ा न दे शिकायत का
कि दोस्ती की तरह दुश्मनी निभाया कर

कुछ समझ कर उस मह-ए-ख़ूबी से की थी दोस्ती
ये न समझे थे कि दुश्मन आसमाँ हो जाएगा

Dagabaaz Dost Sms

कू-ए-जानाँ में न ग़ैरों की रसाई हो जाए
अपनी जागीर ये या-रब न पराई हो जाए

तरतीब दे रहा था मैं फ़हरिस्त-ए-दुश्मनान
यारों ने इतनी बात पे ख़ंजर उठा लिया

Dagabaz Dost Sms

उस के दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा
वो भी मेरी ही तरह शहर में तन्हा होगा

उस के होने से हुई है अपने होने की ख़बर
कोई दुश्मन से ज़ियादा लाएक़-ए-इज़्ज़त नहीं

Dagabaz Dost Sayri

हुस्न आईना फ़ाश करता है
ऐसे दुश्मन को संगसार करो

मैं आ कर दुश्मनों में बस गया हूँ
यहाँ हमदर्द हैं दो-चार मेरे

दगाबाज दोस्त पर शायरी

मैं अपने दुश्मनों का किस क़दर मम्नून हूँ ‘अनवर’
कि उन के शर से क्या क्या ख़ैर के पहलू निकलते हैं

मौत ही इंसान की दुश्मन नहीं
ज़िंदगी भी जान ले कर जाएगी

Dagabaj Dost Sms

 

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी….

दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम.
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे,
आज भी हँस कर जीना जानते है हम…

Shayari For Dagabaaz Dost

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे…

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है…
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है….

Dhokebaaz Dost Hindi

कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,
और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते….

आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो,
दिल तेरा धडके तो धडकन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
के दोस्त तू बने और दोस्ती मेरी हो….

Sms In Hindi

यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदम, बढ़ा के देख ले…

दिल की बात छुपाना आता नही,
किसी का दिल दुखाना आता नही,
आप सोचते है हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही…

दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया “दगाबाज दोस्त शायरी 2023 – Dagabaaz dost shayari in hindi – गद्दार दोस्त पर शायरी स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प” आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिक टॉक इत्यादि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कोट्स, शायरी, व्हाट्सएप स्टेटस इत्यादि पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं। जय हिंद !

फ्रेंडशिप डे 2023 विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी Friendship Day Whatsaap Status Images

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here