Home शायरी कम्पटीशन (प्रतियोगिता) शायरी स्टेटस कोट्स | Competition Shayari Status Quotes in Hindi

कम्पटीशन (प्रतियोगिता) शायरी स्टेटस कोट्स | Competition Shayari Status Quotes in Hindi

हीलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है, कम्पटीशन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज और प्रतियोगिता शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है हर एक फिल्ड में दिन प्रतिदिन कंपटीशन बढ़ता जा रहा है, देश में सबसे अधिक कंपटीशन सरकारी नौकरी के लिए देखा जाता है, हर साल करोड़ों छात्र अपने घर और गांव को छोड़कर शहर की ओर सरकारी नौकरी की तलाश में आते हैं और दिन रात एक करके पढ़ाई करते हैं, लेकिन इसी दौरान छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है कुछ छात्र मजबूत होते हैं जो इन परिस्थितियों से उभर जाते है और कुछ छात्र ऐसे भी होते है जो बड़े ही कमजोर होते है, यही कमजोर बच्चे प्रकार के कंपटीशन का सामना नहीं कर पाते। लेकिन इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए कम्पटीशन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज  लेकर आए हैं, जो आपको मोटिवेट करेंगे।

सफलता पर कविता | Success Poem in Hindi | Safalta Kavita

Competition Shayari in Hindi, Competition Status in Hindi, Competition Quotes in Hindi, कम्पटीशन शायरी, कम्पटीशन स्टेटस, प्रतियोगिता शायरी, प्रतियोगिता स्लोगन, प्रतियोगिता स्टेटस

जरूरी नहीं है कि कंपटीशन केवल शिक्षा के क्षेत्र में देखा जाता है, कंपटीशन बिजनेस इत्यादि क्षेत्रों में भी देखा जाता है है। लेकिन दोस्तों कंपटीशन हमें मजबूत बनाता है इसलिए हमें कंपटीशन से कभी भी हार नहीं मानना चाहिए। बचपन से ही स्कूल कॉलेजेस में हमें कंपटीशन देखने को मिलते हैं। स्कूल में एनुअल फंक्शन पर छात्रों के बीच कंपटीशन कराए जाते हैं, तो इस बात से आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि हमें बचपन से ही कंपटीशन के लिए तैयार किया जाता है।

अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें इस प्रकार के कॉन्पिटिशन से सख्त नफरत है, तो हम आपको बता दें कि अगर सरकारी नौकरी को पाने के लिए कंपटीशन नहीं होगा सरकार को अच्छे शिक्षक, अच्छे इंजीनियर और अच्छे डॉक्टर नहीं मिल पाएंगे। यही कारण है कि सरकार सरकारी नौकरी के लिए हर साल NEET, SSC, जैसे एग्जाम कराती है।

SSC Full Form क्या है ? Sarkari Naukri के लिए SSC की तैयारी कैसे करें ?

आपको अपने जीवन में भी कंपटीशन देखने को मिलेगा, अगर आप इस कंपटीशन में पीछे रह जाते हैं तो आप कभी सक्सेसफुल नहीं हो पाएगा। आप जहां भी जाते हैं आपको अपने आसपास कॉन्पिटिशन जरूर देखने को मिलेगा तो इसलिए आपको कभी भी कंपटीशन से निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। कंपटीशन हमें मजबूत और हमारी गलतियों को सुधारने का एक मौका देता है। आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं, जैसे कि Competition Shayari in Hindi, Competition Status in Hindi, Competition Quotes in Hindi, कम्पटीशन शायरी, कम्पटीशन स्टेटस, प्रतियोगिता शायरी, प्रतियोगिता स्लोगन, प्रतियोगिता स्टेटस इत्यादि, इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते हैं।

Competition Shayari in Hindi

अब मुझे पढ़ने का बुखार चढ़ गया है,
क्योंकि कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

सोच बड़ी और लक्ष्य सामने खड़ी हो,
तो दुनिया के किसी कोने में रहकर
कम्पटीशन की तैयारी की जा सकती है.

कम्पटीशन की तैयारी में समय का बड़ा
महत्व होता है. जब आप युवा होते है तो
बड़े जोश में पढ़ाई करते है. ज्यादा घंटे
पढ़ाई करते है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ता
वैसे-वैसे पढ़ाई करने की क्षमता घटती है.

Competition Status in Hindi

मेहनत से कम्पटीशन की तैयारी करते है,
इसलिए पढ़ाई के लिए दुनिया से दूर रहते है.

अगर आप प्रयागराज तैयारी कर रहे है,
तो दोस्तों और रिश्तेदारों को वहाँ आने से
मना कर दें. अन्यथा एक दिन वही कहेंगे
कि आप वहाँ पढ़ाई नही घुमाई करते थे.

National Education Day Messages, Quotes, Shayari, Status, SMS, Images | राष्ट्रिय शिक्षा दिवस

Competition Quotes  in Hindi

कम्पटीशन से वही छात्र डरते है,
जो ईमानदारी से पढ़ाई नही करते है.

कम्पटीशन का हुनर हमें भी पता है,
पढ़ाई में दिल नही लगाते यही खता है.

क्या लेकर आये हो, क्या लेकर जाओगे,
जितनी शिक्षा होगी, उतना ही सुख पाओगे.

Competition Shayari in Hindi, Competition Status in Hindi, Competition Quotes in Hindi, कम्पटीशन शायरी, कम्पटीशन स्टेटस, प्रतियोगिता शायरी, प्रतियोगिता स्लोगन, प्रतियोगिता स्टेटस

कम्पटीशन (प्रतियोगिता) शायरी

कम्पटीशन के इस बढ़ते दौर में,
मेहनत भी नौकरी की गारंटी नही दे पाता है.

कम्पटीशन की तयारी के लिए
दिन-रात पढ़ाई में मन को लगाना पड़ता है,
खुद की बुरी आदतों से छुड़ाना पड़ता है.
सफलता पाने के लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ता है.

कम्पटीशन (प्रतियोगिता) स्टेटस

मैं प्रयागराज कम्पटीशन की तैयारी करने आया हूँ,
यहाँ रिश्तेदारों और दोस्तों की खातिरदारी करने नही आया हूँ.

थोड़ा घूमों, थोड़ा-सा रूक जाओ,
जब पढ़ाई करते-करते थक जाओ.

जब आप सरकारी नौकरी पाने में सफलत होते है,
तो आप अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन जाते है.

जिन्दगी बन गई रफ है,
कम्पटीशन इतनी टफ है.

खुद को कैसे मोटीवेट करें & Motivational Tips in Hindi

कम्पटीशन (प्रतियोगिता) कोट्स

दिन हो या रात पढ़ाई में मस्त रहता हूँ,
कम्पटीशन की तैयारी में व्यस्त रहता हूँ.

जब बुलंदियों पर होगा आपका आत्मविश्वास,
तभी आप प्रतियोगी परीक्षाओं को कर सकेंगे पास.

मेहनत का कोई विकल्प नही होता है,
जब मन में पढ़ाई का संकल्प होता है.

कम्पटीशन की तैयारी में टेंशन मत लो,
सारी बातें भूलकर सिर्फ पढ़ाई पर अटेंशन दो.

हम आशा करते हैं कि आप कंपटीशन का महत्व समझ गए होगे, अगर आपका कोई दोस्त या परिजन होता है जिसे कंपटीशन से सख्त नफरत है, तो आप उसे यह आर्टिकल शेयर कर सकते हैं। और उसे कंपटीशन का महत्व समझा सकते हैं। इसी प्रकार के विषयों पर शायरी स्टेटस पर प्यारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकती है, हम आपके लिए समय-समय पर लेटेस्ट शायरी स्टेटस कोर्स लेकर आते रहते हैं। धन्यवाद !

Zomato Success Story in Hindi: चाय पीते हुए खड़ी कर डाली करोड़ों की कंपनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here