Home शायरी कोल क्राइसिस (कोयले की कमी) से कैसे निपटें? | Coal Crisis (कोयले...

कोल क्राइसिस (कोयले की कमी) से कैसे निपटें? | Coal Crisis (कोयले की कमी) Quotes Shayari Status Slogans in Hindi

नमस्कार दोस्तो, कोयले की कमी और coal crisis कोट्स शायरी स्टेटस आज की जानकारी में दिया गया है। कोयले की कमी होने से केवल इसमें गिरावट नही होती है बल्कि साथ ही साथ बिजली में भी गिरावट देखने को मिलती है। कोयले की कमी को लेकर हमारे देश के साथ साथ पड़ोसी मुल्क भी परेशान हैं, तो  चलिए आज इसी बारे में बात करते है।

Read Also – भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस | Indian Renewable Energy Day Shayari Status Quotes in Hindi

Best Collection of Coal Crisis Quotes Shayari Status Slogans in Hindi for All-State and All Politicals Partys | कोल क्राइसिस (कोयले की कमी) से कैसे निपटें? | कोयले की कमी शायरी

Coal Crisis (कोयले की कमी) Quotes Shayari Status Slogans in Hindi

ऐसे में कई बार ये भी होता है कि बच्चों का उज्वल भविष्य अंधकार में चला जाता है। इसका गहरा प्रभाव सीधे-सीधे फैक्ट्री और कंपनी के डिमांड सप्लाई पर सबसे गहरा असर देखने को मिलता है। ऐसे में कोयले की कमी और कोयले घोटाले में जो टोली देश के कोने में छुपी बैठी है उन्हें सबक सिखाने के लिए coal crisis quotes funny, coal crisis shayari in hindi और coal crisis status india 2022 कलेक्शन दिया गया है।

Read Also – Interesting Facts About Neptune in Hindi – नेपच्यून ग्रह (वरुण ग्रह) पर होती है हीरे (Dimond) की बारिश!

हाँ माना कि आसान नहीं है मेरी मंज़िल, मगर कोयले की खान छाने बिना कब किसको हीरा मिला है।

बुरी संगत उस कोयले के समान है, जो गर्म हो तो हाथ को जला देता है और ठंडा हो तो काला कर देता है ।

क्या है कोयला संकट का सच? क्या भारत में होगा Black Out ?

देश भर में बिजली संकट का सच कोयले की कमी के लिए कौन है ज़िम्मेदार….

World Energy Crisis कैसे कोयले से सुरु जंग Electricity Crisis तक पहुंची

मैं किसी सीरीज को करने को बहुत कठिन काम मानता हूं। लेकिन फिर मैंने कोयला खनिकों से बात की है, और यह वास्तव में कठिन काम है

“इंसान” एक दुकान है और “जुबान” उसका ताला… जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है… की दूकान ‘सोने’ की है, या ‘कोयले’ की…!!

गुल हो सक्ति है आपके घर की बिजली, सिर्फ चार दिनों के लिए ही कोयले का स्टॉक बचा

कई बार दिल्ली जैसे शहर में coal crisis की वजह से पावर कट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मार्किट में Electricity Demand काफी ज्यादा बढ़ने लगती है। जहाँ एक तरफ इन दिनों मई के मौसम है और अगर ऐसे में बिजली बंद हो जाये तो लाखों लोग बिना बिजली के बीमार पड़ सकते हैं। हालांकि हमारे देश के कुछ ईमानदार नेता इस परेशानी को सुलझाने में लगे हुए हैं। लेकिन जहाँ एक नायक पैदा होते हैं वही लाखों खलनायक पैदा हो जाते हैं।

कोल क्राइसिस से कैसे निपटें?

ऐसे में आखिरकार इसका हल क्या है जरा एक नजर यहाँ भी देख लेते हैं। ऐसे में एक मात्र उपाय ये है कि आप सोलर पैनल पर निर्भर हो सकते हैं। हालांकि कुछ प्रतिशत आराम मिल सकता है लेकिन 100 प्रतिशत के लिए आप बेफिक्र सरकार की वेबसाइट पर कंप्लेंट कर सकते हैं। सोलर पैनल का चलन विदेश में काफी ज्यादा बढ़ गया है। भारत में सोलर पैनल भारी मात्रा में बनाना थोड़ा कठिन कार्य है क्योंकि यहाँ पर उतनी अच्छी मशीन मौजूद नही है जोकि कम लागत में बड़े पैमाने पर सोलर पैनल बना सके।

हालांकि हमारी सरकार दिन रात इस योजना में जुटी हुई है। लेकिन आज की प्रमुख जानकारी में मात्र आपके लिए coal crisis quotes about life, coal crisis shayari attitude और coal crisis shayari bewafa दिए गए हैं। आप इसको कैसे शेयर करते हैं अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी है तो शेयर करें। अन्य जानकारी जानने के लिए अपडेट रहे।

Read Also – राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस: National Energy ⚡️ Conservation Day Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here