Home त्यौहार राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2020: National Energy ⚡️ Conservation Day Shayari Status...

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2020: National Energy ⚡️ Conservation Day Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi

हेलो दोस्तो नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं हर साल 14 दिसंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation Day) के बारे में। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा के महत्व को समझना है और कुशलता से ऊर्जा का उपयोग करना है। इस धरती पर मौजूद हर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन ऊर्जा से चलती है, उदाहरण के तौर पर घर में रोशनी के लिए लगी लाइट बल्ब, पंखे, टेलीविजन, वाशिंग मशीन इत्यादि यह सभी उपकरण बिजली (Electricity ⚡️) से चलते हैं, लेकिन हम और आप इन भागदौड़ भरी वाली जिंदगी में इलेक्ट्रिसिटी का महत्व भूल चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर फिर एक बार आपको ऊर्जा का महत्व समझना चाहिए, जिसके लिए आज हम आपके लिए National Energy Conservation Day Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi लेकर आये है। आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है ? पढ़े शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स इमेज हिंदी में, National Energy 💡 Conservation Day Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi
National Energy ⚡️ Conservation Day

काफी बार ऐसा होता है कि जल्दबाजी में घर या ऑफिस के लाइट, पंखा, कंप्यूटर, एयर कंडीशनर इत्यादि चला हुआ छोड़ देते है, ऐसा करने से इलेक्ट्रिसिटी वेस्ट होती है। ऐसा करने से ना केवल ऊर्जा की बर्बादी होती है बल्कि आपका बिजली का बिल भी अधिक आता है। इसके अलावा पर्यावरण में प्रदूषण में वृद्धि होती है। इन सभी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हर साल राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा के प्रत्येक लोगों को जागरूक करना है।

हम रोजमर्रा की जिंदगी में हम काफी कुछ ऐसी चीजें कर सकते हैं, जिसे हम बिजली की बचत कर सकते हैं। लेकिन हम अपने आलसी व्यवहार के कारण घर और ऑफिस की लाइट, पंखा, एयर कंडीशनर इत्यादि बिजली से चलने वाले उपकरण को बंद नहीं करते और बिजली को वेस्ट होने देते हैं। लेकिन आज से ही अपनी आदतों को बदले और ऊर्जा को बचाएं, जिसके लिए आप “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस शायरी स्टेटस कोट्स” का इस्तेमाल कर सकते है।

आर्टिकल की शुरुआत पहले पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको इस आर्टिकल में किन-किन विषयों पर जानकारी मिलने वाली है जैसे राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस शायरी, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस व्हाट्सएप स्टेटस, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कोट्स, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस स्लोगन, National Energy Conservation Day Status, National Energy Conservation Day Quotes इत्यादि, जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

National Energy Conservation Day Shayari in Hindi

सभी को मेरा खुला निमन्त्रण, ऊर्जा संरक्षण – ऊर्जा संरक्षण.

चलो अब बिजली बचाए, देश को आगे बढ़ाये.

राष्ट्र हित में बिजली बचाओ, देश का नाम बढाओ.

मैंने तो अपना कर्तव्य निभाया, जब से घर में एलईडी बल्ब लगाया.

National Energy Conservation Day Status in Hindi

चलो उठो अब फर्ज निभाए, देश के लिए बिजली बचाए.

हर बच्चा, बुड्ढा और जवान, बिजली को बचाकर बने महान.

हम सब ने अब ठाना है, बिजली को बचाना है.

मैं भी करूँ और तू भी कर, इलेक्ट्रीसिटी को वेस्ट न कर

National Energy Conservation Day Shayari in English

Jab Yuva Peedhi Jaagruk Banegi,
Tab Uraja Sanrakshan Khoob Badhegi.

Electronic Upakaran Bewajah Nahi Chalana Hai,
Jimmedar Naagrik Ki Tarah Uraja Sanrakshan Karke Dikhana Hai.

Uraja Ke Mahtva Ko Samjhe Aur Samjhayen,
Uraja Sanrakshan Me Apna Yogdan Badhayen.

National Energy Conservation Day Slogan in Hindi

बिजली को जब बचाओगे, तभी घर को जगमगाओगे

बिजली बचाने का करो जतन, यही तो है अनमोल रत्न.

जीने के लिए खाना खाये, उजाले की लिए बिजली बचाए.

National Energy Conservation Day Quotes in Hindi

भविष्य को सुरक्षित है अगर बनाना, तो बिजली को अब से है बचाना.

बहुत बिजली की खपत हुई, कहाँ बिजली की बचत हुई.

सभी को मेरा खुला निमन्त्रण, ऊर्जा संरक्षण – ऊर्जा संरक्षण.

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस शायरी 2020

रोशन करे सारा संसार, बिजली का करे भंडार.

अब हमें कुछ ऐसा है करना, बिजली खर्च की आदत है बदलना.

विद्युत बचाव में सहयोग दीजिये! देश के विकास में सहभागी बनिए!!

बिजली एक एक यूनिट बचाओ! देश को विकास के रास्ते बढाओ!!

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस स्टेटस 2020

घर हो या दफ्तर किफ़ायत की आदत लती हैं बरकत

विकसित राष्ट्र की कल्पना! विद्युत की उपलब्धता से साकार होगा सपना!!

हमें पूरी उम्मीद है कि इस पार्टिकल में कही गई बातें आपको जरूर पसंद आई होगी साथ ही साथ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस शायरी स्टेटस कोट्स भी आपको पसंद आये होंगे, आप सभी को ऊर्जा बचाने के लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करना चाहिए, जिसके लिए आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार आने वाले सभी त्योहारों की जानकारी ऑल शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here