Home शायरी अरविन्द केजरीवाल शायरी – Arvind Kejriwal Shayari Status Slogans in Hindi

अरविन्द केजरीवाल शायरी – Arvind Kejriwal Shayari Status Slogans in Hindi

Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal Quotes Shayari Status Slogans in Hindi: हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए एक पॉलीटिशियन से जुड़े कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आपके सामने आए हैं। इस शख्सियत का नाम है अरविंद केजरीवाल। आपको बता देगी इसे पहले भी हम आपके लिए श्री नरेंद्र मोदी, इंदिरा गांधी और अमित शाह से जुड़े काफी सारे मोटिवेशनल कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आपके सामने आ चुके हैं और हमारे इन सभी आर्टिकल को लोगों से काफी ज्यादा प्यार और सम्मान मिल रहा है। अगर आपको भी हमारे इस प्रकार के आर्टिकल पसंद आ रहे हैं तो लाइक और शेयर करना मत भूलिये गा। तो चलिए आज का एक और आर्टिकल शुरू करते हैं।

इंदिरा गांधी शायरी स्टेटस कोट्स & Indira Priyadarshini Gandhi Shayari Quotes in Hindi

Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal Quotes Shayari Status Slogans in Hindi, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिंदी में शायरी स्टेटस नारे, Arvind Kejriwal Shayari
Arvind Kejriwal Shayari in Hindi

Arvind Kejriwal Shayari in Hindi

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल भारतीय राजनीति में एक पसंद किया जाने वाले राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। इनका जन्म हरियाणा के एक सुदूरवर्ती गांव में हुआ था। बचपन से ही यह एक उज्जवल छात्र के रूप में जाने जाते थे। अगर इनके बारे में और बातें करी जाए तो इनका पूरा नाम अरविंद केजरीवाल हैं। इसके अलावा इनका जन्म 16 अगस्त 1968 में हुआ था। अरविंद केजरीवाल का जन्म स्थान है सिवानी, भिवानी जिला, हरियाणा, भारत। इसके अलावा इनकी पार्टी का नाम है आम आदमी पार्टी जिसके बारे में आज हर कोई जानता है।

हम आज जो कुछ भी यहाँ कह रहे हैं वो किसी दल या किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है . हम यहाँ राजनीति करने के लिए नहीं हैं . मैं यहाँ किसी सरकार को बचाने के लिए नहीं खड़ा हुआ हूँ …हम स्वराज चाहते हैं , दिल्ली में लोगों का शाशन चाहते हैं .

आम आदमी कौन है ? ‘आप’ मानती है कि माध्यम वर्ग आम आदमी का हिस्सा है , जो कोई भी इस भ्रष्ट तंत्र से थक चुका है वो आम आदमी है .

दिल्ली का आम आदमी देश को ये बताने में आगे आया है कि देश की राजनीति किस दिशा में जानी चाहिए .

Arvind Kejriwal Status in Hindi

मैं पहले भगवन को नहीं मानता था लेकिन अब मानता हूँ . मैं यकीन रखता हूँ कि सच कभी हार नहीं सकता … यह एक असम्भव लड़ाई थी , किसने सोचा था कि 1 साल पुरानी पार्टी 28 सीट जीत जायेगी .

एक अजीब तरह का वि आई पी राज फैला हुआ है . वे हर एक मंत्री के लिए ट्रैफिक रोक देते हैं … मैं पिछले कुछ दिनों से गाड़ी चला रहा हूँ। मैं हर एक लाल-बत्ती पर रुकता हूँ . मुझे नहीं लगता मेरा समय बर्वाद होता है .

यौन उत्पीड़न के किसी भी मामले में , दोषियों को तीन से चार पांच छह महीने के अंदर सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए .

 Prime Minister Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi

Arvind Kejriwal Quotes in Hindi

दिल्ली की जनता ने भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की हिम्मत दिखायी है . इस सदन के समक्ष प्रश्न यह है कि इसके कौन से सदस्य इस लड़ाई का हिस्सा बनना चाहते हैं ?

हम यहाँ वोट बैंक या पॉवर पॉलिटिक्स के लिए नहीं हैं . हम यहाँ देश की राजनीति बदलने के लिए हैं .

हम बड़ी पार्टीयों का गुरूर तोड़ने के लिए पैदा हुए थे . हमें सावधान रहना होगा कि हमे गिराने के लिए किसी और पार्टी को जन्म ना लेना पड़े .

Arvind Kejriwal Slogans in Hindi

ये केजरीवाल नहीं है जिसने आज शपथ ली है बल्कि ये आम आदमी है …ये आम आदमी की जीत है .

सच्चाई का रास्ता आसान नहीं बल्कि काँटों भरा है और हम आने वाली सभी मुश्किलों का सामना करेंगे .\

हम यहाँ सत्ता हथियाने नहीं आये हैं बल्कि शाशन को वापस जनता के हाथों में देने आये हैं . अब , दिल्ली के 1.5 करोड़ लोग सरकार चलाएंगे .

अरविंद केजरीवाल शायरी

मैं ये नहीं मानता कि सभी नौकरशाह भ्रष्ट हैं मैं ये कहने में संकोच नहीं करूँगा कि ज्यादातर अधिकारी ईमानदार हैं .

अगर हम ईमानदारी के रास्ते पर चलें तो अंततः ईमानदारी की जीत होगी .

अगर पढ़ाई के बारे में बात करी जाए तो अरविंद केजरीवाल प्रोफेशनल ग्रेजुएट है। अगर इनके माता पिता और बीवी के बारे में बात करी जाए तो, इनके पिता का नाम गोबिंद राम केजरीवाल है। इसके अलावा इनकी माता जी का नाम गीता देवी हैं। इसके अलावा इनकी धर्मपत्नी का नाम सुनीता केजरीवाल है। आशा करते हैं कि अरविंद केजरीवाल के पूरे परिवार और उनके जीवन के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इन सबके अलावा अगर आपको भी अरविंद केजरीवाल से जुड़े यह मोटिवेशनल व्हाट्सएप स्टेटस और शायरी कैसी लगी हमें लाइक और शेयर करके जरूर बताइएगा। इसके अलावा आप हमारे होम पेज पर जाकर इंदिरा गांधी, अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी से जुड़े कोट्स और शायरी आसानी से पढ़ सकते हैं। जय हिंद।

अमित शाह शायरी स्टेटस कोट्स & Minister of Home Affairs Amit Shah Quotes & Shayari in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here