नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं रक्तदान यानी ब्लड डोनेशन के बारे में, जिसके हम आपको फायदे बताने वाले हैं साथ ही साथ आपको इस ब्लॉग में रक्तदान (ब्लड डोनेशन) पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स | Blood Donation Slogans Shayari Status Quotes in Hindi भी मिलने वाले है। हमारे आसपास ऐसे कई हजारों लोग होते हैं जिन्हें खून की आवश्यकता होती है, इन जरूरतमंद लोगों को हमें खून दान देना चाहिए। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि वह उसके स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक साबित होता है।
Health Benefits of Sprouted Fenugreek in Hindi ; अंकुरित मेथी के फायदे जान कर हो जाएंगे हैरान !
Blood Donation Slogans in Hindi
ब्लड डोनेट ((Blood Donate) करने से न सिर्फ किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि ये हमारी खुद की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। आज एक बहुत बड़ी आबादी है जो रक्तदान करने से हिचकिचाती है, एक्सपर्ट स्पष्ट तौर पर कहते हैं कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार और वजन कंट्रोल समेत स्वास्थ्य को कई लाभ पहुंचते है। रक्तदान करने से शरीर को और आपके मन को भी शांति मिलती है, इसलिए हर एक व्यक्ति को लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मोके पर रक्तदान करना चाहिए।
Health Benefits of Goat Milk | जाने बकरी के दूध 5 बड़े फायदे, डेंगू वालो के लिए !
आप जिंदगी को बचाते है,
जब रक्तदान करने जाते है.आओ चलो करे रक्तदान,
यही है मानवता का विज्ञान।पाता है ईश्वर का वरदान,
जो करता है रक्तदान।रक्तदान करके देखो
बड़ा ही अच्छा लगता है.
Blood Donation Shayari in Hindi
वे लोग है बड़े अच्छे और महान,
जो स्वेच्छा से करते है रक्तदान।मेरी जिंदगी की यही कमाई है,
रक्तदान से टूटती हुई साँसें बचाई है.जिसके अंदर होता है जूनून
वो दान देता है अपना खून.मैं भी रक्तदानी हूँ,
मैं बड़ा स्वाभिमानी हूँ.
Blood Donation Status in Hindi
इंसान का सच्चा मित्र ज्ञान है,
जीवन का एक पुण्य रक्तदान है.जिंदगी में कोई अच्छा काम किया है,
अपनी स्वेच्छा से रक्तदान दिया है.रक्तदान करके आप किसी के
घर की खुशियों को बचा सकते है.विश्व जब रक्तदान करना सीख जाएगा,
उस दिन मानवता जीत जाएगा।
Blood Donation Quotes in Hindi
वहम और शक से रखे दूरी,
रक्तदान करना है जरूरी।इक जिंदगी को बचाया हूँ,
आज मैं रक्तदान करके आया हूँ.कर्म के विधाता बने,
आप भी रक्तदाता बने.रक्तदान एक पर्व होता है,
मानवता पर गर्व होता है.
रक्तदान (ब्लड डोनेशन) पर नारे हिंदी में
जब बारिश का मौसम बीत जाता है और सर्दिया नजदीक आने वाली होती है तब डेंगू और मलेरिया से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है, जिसके चलते कई जरूरतमंद लोगों को खून की और प्लेट की आवश्यकता पड़ती है, तब भी हमे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर खून दान करना चाहिए। इसके अलावा भी कई चीजों के चलते लोगों को समय-समय पर खून की आवश्यकता पड़ती रहती है। केवल आपको कौन दान करना चाहिए बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी खून दान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए रक्तदान पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स, (Blood Donation Slogans in Hindi) लेकर आए है।
Health Benefits Of Amla (Gooseberry) in Hindi | सर्दियों में आंवले का सेवन करने से होते हैं यह लाभ !
अच्छाई को करो स्वीकार्य,
रक्तदान है एक महान कार्य।रक्तदान को मजबूरी नहीं,
मानवता के हित के लिए जरूरी बनाये।ईश्वर देगा सुख और सम्मान,
तुम भी करके देखो रक्तदान।रक्त की कमी से किसी जान ना जाएँ,
रक्तदान करे, ताकि देश की मान ना जाएँ।
रक्तदान (ब्लड डोनेशन) पर शायरी हिंदी में
तोड़कर सारे अंधविश्वास,
चलो करें हम रक्तदान।रक्तदान एक नेक काम है,
जिन्होंने किया उन्हें प्रणाम है.जब उसे करते रक्तदान देखा,
उसके चेहरे पर सच्चा मुस्कान देखा।दूसरों को प्रेरित करें रक्तदान के लिए,
यह जरूरी है किसी की जान के लिए.
रक्तदान (ब्लड डोनेशन) पर स्टेटस हिंदी में
मानवता पर एहसान किया,
जिसने भी रक्तदान दिया।रक्तदान स्वास्थ्य के लिए है जरूरी,
कौन कहता है इससे होती है कमजोरी।ब्लड को डोनेट करे,
मानवता को प्रमोट करे.
नसों में पानी नहीं, खून है
रक्तदान करने में बड़ा सुकून है.
रक्तदान (ब्लड डोनेशन) पर कोट्स हिंदी में
जागरूक बने और बनाये,
रक्तदान के फायदे बताये।इंसानियत की पहचान है,
महान कार्य रक्तदान है.रक्तदान का यह है जन अभियान,
आओ मिलकर करे कुछ पुण्य काम.खुद की नजरों में बढ़ता है सम्मान,
जब भी करके आते है अपना रक्तदान।
हम उम्मीद करते है की इस ब्लॉग लिखी गई बातें और रक्तदान पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स, (Blood Donation Slogans in Hindi) पसंद आई होगी, और आपको लगता है की यह यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है, तो आप इस आर्टिकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते है। इसी तरह के विषयो पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।