Black and White Shayari Status Quotes in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन ब्लैक एंड व्हाइट शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि। जब कभी ब्लैक एंड वाइट नाम सामने आता है, तब हमारे दिमाग में काले और सफेद रंग के अलावा कोई रंग दिमाग भी नहीं आता। लेकिन वहीं दूसरी ओर जब कभी ब्लैक एंड वाइट नाम का जिक्र किया जाता है तब तब ब्लैक एंड व्हाइट टीवी की छवि दिमाग में जरूर आती है। 90 के दशक में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी आया करते थे लेकिन अब टेक्नोलॉजी में इतनी अधिक उन्नति हो चुकी है केवल कलर टीवी ही नहीं बल्कि अल्ट्रा एचडी और 3D टीवी भी हमे देखने को मिलने लगे है। लेकिन इन सबके बावजूद ब्लैक एंड व्हाइट टीवी को आज भी लोग संभाल कर रखते हैं, पुरानी यादों के तौर पर।
Photography Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook
ब्लैक एंड वाइट जमाने में यानी 90s के दशक में शहर भी गांव की तरह हुआ करते थे, आज की तरह पहले शहरों में इतनी चकाचौध नहीं हुआ करती थी। लेकिन आज के समय में शहर में चकाचौध काफी अधिक देखने को मिलती हैं, यह चकाचौंध इतनी अधिक होती है की सुबह और शाम का नहीं पता चल पाता। मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में रात हो या सुबह आपको हर समय अपने आसपास लोग देखने को मिल जाएंगे। पहले लोग गांव से शहर में पैसा कमाने, अच्छी शिक्षा लेने, सफलता हासिल करने, बेहतरीन इलाज इत्यादि के लिए आया करते थे, लेकिन अब इन्हीं शहरों के अंदर चकाचौंध के पीछे आपको खालीपन और निराशा से भरी हुई जिंदगी देखने को मिलेगी। शहरों में प्रदूषण इस कदर बढ़ चुका है की चुस्त- तंदुरुस्त व्यक्ति को भी घातक बीमारी हो जाती है।
रंग-भेद को ब्लैक एंड वाइट शब्द से भी जाना जाता है, पहले जातिवाद और रंगभेद काफी हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ब्लैक काले लोगों का जाता था और वाइट अंग्रेज यानी गोरे लोगों को कहा जाता था। अमेरिका जैसे बड़े देश में भी बहुत बड़े पैमाने पर हमें रंग-भेद देखने को मिला था। लेकिन नेल्सन मंडेला ने लोगों के मन में से ब्लैक एंड वाइट की प्रवृत्ति को दूर करा और काले और गौरव लोगों को एक साथ रहना सिखाया। आप सभी को भी रंगभेद बिल्कुल नहीं करना चाहिए उड़ान के समय में ब्लैक एंड वाइट कोई चीज नहीं होती, अपने आसपास के सभी लोगों को सम्मान देना चाहिए।
Rahat Indori Best Shayari & Status in Hindi
Black and White Status in Hindi
आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में Black and White Shayari in Hindi, Black and White Status in Hindi, Black and White Quotes in Hindi, ब्लैक एंड व्हाइट शायरी, ब्लैक एंड व्हाइट स्टेटस, Black & White Quotes, Black and White Shayari, Black and White Status, Black and White Quotes इत्यादि लेकर आए, अगर आपके आसपास भी कोई ऐसा व्यक्ति है जो ब्लैक एंड वाइट जैसी सोच को बढ़ावा देता है तो उसके लिए हिंदी शायरी का उपयोग कर सकते हैं।
बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट जिन्दगी में खुश थे,
जवानी के रंगीन दुनिया में केवल दर्द ही दर्द है.
ब्लैक एंड व्हाइट जमाने का सादापन,
मजा आ जाता था देखकर अपनापन.
मैं काले सफेद की तरह क्लासिक हूँ,
उन्हें पता ही नहीं मैं उनका आशिक हूँ.
Black and White Shayari in Hindi
वैसे तो दोस्तों काला गोरा कुछ नहीं होता, लेकिन कुछ ऐसे लोग हमारे आसपास होते हैं जो काले गोरे लोगों में भेदभाव करते है। जो की पूरी तरह से गलत है कानून में भी साफ तौर पर लिखा गया है कि किसी जाति या फिर रंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता। इसलिए आप ब्लैक है या वाइट इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क केवल इस बात से पड़ता है कि आप अपने आसपास के लोगों से किस प्रकार से पेश आते हैं। अगर आप काले हैं और आपके साथ कोई बुरा व्हवहार करता है, तो आपन उन्हें हमारे द्वारा दी गई शायरी को शेयर कर सकते है।
काला लोगो को बड़ा कम भाता है,
सफेद पर ही सबका दिल आता है.
क्या आपने सोचा है – ब्लैक एंड व्हाइट जमाने में,
लोग शर्म नहीं करते थे कम पैसे से घर चलाने में.
फिल्म और धार्मिक धारावाहिक देखने का जूनून था,
ब्लैक एंड व्हाइट टीवी देखने में मिलता बड़ा सुकून था.
Black and White Quotes in Hindi
आज-कल के युवा में वो सादापन नही है,
कि ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म देखकर आनन्द ले सके.
जब टीवी ब्लैक एंड व्हाइट थी,
तब जिन्दगी बड़ी ही रंगीन थी,
जब से टीवी बड़ी और रंगीन हो गई
जिन्दगी ब्लैक एंड व्हाइट हो गया.
जितना सरल काला और सफेद रंग होता है,
उतना सरल इंसान का जीवन नही होता है.
ब्लैक एंड व्हाइट शायरी
काले-गोरे में प्रेम का खेल,
बड़ा मुश्किल होता है दिल का मेल.
ब्लैक एंड व्हाइट जमाने में सिर्फ़ पैसे की कमी होती थी,
परन्तु हर किसी के जिन्दगी में खुशियाँ अपार होती थी.
Shayari on Black and White in Hindi
ब्लैक एंड व्हाइट दुनिया का यही दस्तूर है,
जरूरत से ज्यादा स्मार्ट होना कसूर है.
लड़के का चेहरा ब्लैक हो या व्हाइट,
पर दिल का एहसास होना चाहिए राईट.
आज के दौर में जिनका दिल काला है,
चारों तरफ सिर्फ उन्ही का बोलबाला है.
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया Black and White Shayari Status Quotes in Hindi आर्टिकल पसंद आया है और आपको इससे कुछ सिखने को मिल है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है। इसी प्रकार की शेरो-शायरी पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Sanjay Dutt Shayari Status Dialogues in Hindi