Birthday Wishes for Grandfather & Grandmother in Hindi: दादा जी का स्नेह जो पोते पोतियों के साथ होता हैं उसकी तुलना किसी और के साथ करना नामुमकिन है। ऐसे में दादा जी को बर्थडे की शुभकामनाएं देनी होती है तो सभी छोटे बच्चे Happy Birthday Wishes for Grandfather in Hindi, Messages की मदद से अपने दादा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। आपको बता दें कि बुढ़ापे में दादाजी के मनोरंजन का साधन पोता पोती होते है या ऐसा कह लीजिए कि जीवन के आखरी पड़ाव में पोता पोती होते है जो कि अपने दादाजी के चेहरे पर खुशिया ला देते हैं।
नाना-नानी शायरी – Grandfather Grandmother Grandparents Nana Nani Quotes Status Shayari in Hindi
Happy Birthday Wishes for Grandfather in Hindi
मेरे प्यारे दादाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहे, बस यही मेरा अरमान है।
दादा हो तो आप जैसा,
अपने पोते को रखे जैसे है कोई फरिश्ता।
जन्मदिन मुबारक हो दादाजी!!!आपने मुझे अपने कंधों पर खिलाया है,
आज आपके जन्मदिन का अवसर आया है,
खुशनसीब हूं मैं जो
इस दुनिया का सबसे अच्छा दादाजी पाया है।
Happy Birthday Grandpa!जब मम्मी डांटती है तो
आपकी गोद होती है मेरा ठिकाना,
मैं चाहता हूं आजीवन आपका प्यार पाना।
🎂 Happy Birthday My Grandfather
दादाजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
बचपन में आपके द्वारा सुनाई गई कहानियां मुझे कहानियां मुझे बहुत अच्छी लगती है और मैं आज भी आपके मुंह से यह कहानियां सुनना पसंद करूंगा। मेरी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हो दादासा!
दादा जी, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। मैं आशा करता हूं कि आप यह जानते होंगे कि आप मेरे लिए कितने स्पेशल है। मेरी तरफ से आपको बर्थडे की लाखों बधाई।
आपके साथ बिताया गया हर पल पल मुझे बहुत ही सुहाना लगता है और मेरी यादों में आपके मेमोरी का एक अलग ही स्थान है। हैप्पी बर्थडे दादा जी!
दादा जी आप मेरे लिए आनंद का स्रोत है और मैं आपको कभी भी को नापसंद नहीं नहीं करूंगा। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन के शुभ अवसर की ढेर सारी मंगल कामना।
Happy Birthday Grandfather Shayari in Hindi
आपको बता दें कि दादाजी अपने पोते पोतियों को बड़े ही लाड़ प्यार से रखते हैं और दुनिया की सभी चीजों से उन्हें रूबरू कराते हैं। आपको भी अपने दादाजी के जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार देना चाहिए। आपको बता दें कि ग्रन्डपरेन्ट्स किसी भी घर के कल्पवृक्ष होते हैं। उनकी हमे खूब चिंता करनी चाहिए और उनके साथ खूब समय बिताना चाहिए। इतना हमारे दादाजी के लिए बहुत है, और वह इतनी यादों में अपनी पूरी जिंदगी बिता सकते हैं। आज की बिजी लाइफ में लोग अपने ग्रन्डपरेन्ट्स को भूलते जा रहे हैं जोकि एक गलत बात है। यह हमारे ग्रन्डपरेन्ट्स के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल सकती है। उनका अनुभव किसी भी घर की शोभा होती है।
बहुत खुशियों से जिया है जीवन
आपने और ऐसे ही जीते रहे,
कदम-कदम पर खुशियां मिले
सदा खुशियों के घूंट पीते रहें।
Happy Birthday Dear Grandpa!आप प्यार करते हैं मुझे उम्मीद से ज्यादा,
आप हैं इस वर्ल्ड के सबसे अच्छे दादा,
सदा निभाऊंगा आपका साथ
यह है मेरा दिल से वादा।
Janamdin Mubarak Ho!हर पल खुशी रहती है
नहीं आती कोई आंधी गम की,
क्योंकि सुरक्षा कवच की एक दीवार
खड़ी है मेरे दादा के नाम की।
Happy Birthday Dadu 🍰💥पापा की मार पड़ती है
तो मां बचाती है,
मां की मार पड़ती है तो आप बचाते हैं,
बहुत लकी है वो बच्चे जो आप जैसे दादा पाते हैं।
Happy Birthday My Dadu 🎂
Family Shayari in Hindi परिवार पर शायरी, परिवार प्रेम शायरी
Happy Birthday Message Quotes SMS for Grandpa in Hindi
मैंने आपको हमेशा प्यार किया है और ऐसे ही करता रहूंगा, आप सदा मेरी साइड रहना। 😄😋, हैप्पी बर्थडे दादा जी!!!
दादा जी आपने मेरे लिए जो भी किया है, उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं कभी भी आपके एहसान को चुकता नहीं कर सकता। आप सदैव मेरे प्रेरणा स्रोत रहेंगे। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय दादाजी!
आपकी लाइफ मुझे सिखाती है कि मुश्किलों से कैसे लड़ना मुश्किलों से कैसे लड़ना है और कैसे हजार बाधाओं के होते हुए भी जीवन में आगे बढ़ना है। आप मेरे लिए मोटिवेशन के सबसे बड़े भंडार है। Happy बर्थडे 🍰🎉🎊❣️
आपको बता दें कि जन्मदिन के अलावा भी उनके साथ समय बिताना चाहिए। हमारी वेबसाइट की तरफ से आपके दादाजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अगर आपके घर मे भी कोई दादाजी है तो अभी जाकर उनसे अपने बुरे व्यहवार के लिए माफी मांगना सीख लीजिए। और आगे से ठान लीजिए कि हमे कभी भी अपने बड़ो का दिल नही दुखाना है, फिर चाहे वह आपके माता पिता हो या फिर ग्रन्डपरेन्ट्स। अगर आपको हमारी यह आग्याकारी जानकारी पसंद आई है तो लाइक और शेयर करे और नीचे दिए कमेंट बॉक्स के जरिये कमेंट करे। हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद।
Chacha Chachi Quotes & Shayari in Hindi चाचा चाची शायरी हिंदी भाषा में