Home शायरी बंजर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन | Barren (Banjar) Shayari Status Quotes...

बंजर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन | Barren (Banjar) Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, हम आपके लिए लेकर आए हैं बंजर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की बंजर शब्द का मतलब अनुपजाऊ होता है, सरल भाषा में बात करें तो जो जो जमीन खेती करने के लिए उपजाऊ नहीं रहती उस जमीन को बंजर कहां जाता है। बंजर जमीन पर खेती करना असंभव होता है लेकिन असंभव को भी संभव हिंदुस्तान के किसानों द्वारा किया जाता है, कई ऐसे मामले सामने आते हैं देखने को मिलता है की एक किसान ने बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया और अब वह उस पर खेती कर रहा है।

किसान आन्दोलन शायरी | Farmer (kisan) Protest Shayari Status Quotes in Hindi

Best Collection of Barren (Banjar) Shayari Status Quotes in Hindi for Kisan, Farmers, Whatsapp, FB, Insta, Twitter | क्या है बंजर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन

Barren (Banjar) Shayari in Hindi

लेकिन वही जब किसी किसान को पता चलता है की उसकी जमीन बंजर हो गई तो वह उसके लिए बहुत बुरा समय होता है क्योंकि एक किसान का जीवन खेती की जमीन पर होने वाले अनाज को बेच कर ही किसान अपना घर चलाते हैं, और ऐसे किसान की आय का मुख्य स्रोत चले जाये तो आप खुद समझ सकते है उसके लिए कितनी दिक्कत हो सकती है।

बंजर जमीनों को शहर बनाने के बाद,
हमें एहसास हुआ कि वो गाँव अच्छा था।

बंजर ज़मीनों में भी दरख़्त उगते हैं
हौंसला चाहिए बस कलेजे भर का!
सय्यद अहमद अफ़्ज़ाल

फक्त बाग़ों में होने से बहार नहीं आती ,
तू बंजर में खिलने का हुनर पैदा कर।

Barren (Banjar) Status in Hindi

आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर,
दर्द अहसास को बंजर नहीं रहने देता।

हालात के बंजर जमीने का सीना चीर कर निकला हूँ,
बेफिक्र रहिये मैं शौहरत की धूप से नहीं जलूँगा।

Barren (Banjar) Quotes in Hindi

जब कमर कसता है किसान,
बंजर जमीन में भी फूंक देता है जान।

एक बार आकर देख कैसा
हृदय विदारक मंजर हैं,
पसलियों से लग गयी है आंते
खेत अभी भी बंजर हैं।

Barren (Banjar) Caption in Hindi

दर्द ये सारे सहेगा किस तरह,
तन्हा-तन्हा दिल रहेगा किस तरह,
जाने वाला कह गया खुश रहो
पर फूल बंजर पर खिलेगा किस तरह।

बुझा गया है कोई, मैं चिराग था पहले,
जो जगह आज बंजर है बाग़ था पहले,
बदल दी करवट कुछ इस कदर तकदीर ने
डरता हूँ आज धुएं से, मैं आग था पहले।
साजन

बंजर पर शायरी

हर साल भूमि बंजर होने के कारण कई किसान आत्महत्या कर लेते हैं, जो कि बेहद दुखद होता है। इसे रोकने के लिए सरकार समय-समय पर किसानों के लिए सुविधा लेकर आती है। लेकिन आपको बता दें कि यह समस्या का समाधान नहीं है, हमे इस और ध्यान देना चाहिए की कैसे बंजर को फिर एक बार उपजाऊ बनाया जा सकता है और आप भी यह करने का सोच रहे है तो आपको काफी प्रेरणा की आवश्यकता पड़ने वाली है इस लिए आज हम आपके लिए Barren (Banjar) Shayari Status Quotes in Hindi लेकर आये है।

घोटाला (Ghotala) शायरी स्टेटस कोट्स | Scam Shayari Status Quotes Images in Hindi

यादों की जड़ें फ़ूट ही पड़ती हैं कहीं से
दिल खुश्क तो हो जाते हैं,बंजर नहीं होते।

बंजर जमीनों पर भी पेड़ उगेंगे,
हौंसला चाहिए बस कलेजे भर का।

बंजर पर स्टेटस

कभी हमारी भी ऐसी मुलाकात हो जाए,
मैं बंजर जमीं बनूँ तू मौसम-ए-बरसात हो जाए।

जुर्म ये है कि बारिशों से इश्क़ किया,
सजा ये है कि बंजर जमीन हूँ अब।

बंजर पर कोट्स

इंसान वही जो रोते हुए को हँसा दे,
विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी पहचान बना ले,
न रुके, न थके जो किसी भी हाल में
इंसान वही जो बंजर भूमि में भी फूल खिला दे।

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती है।

बंजर पर कैप्शन

समझता था जिसे मैं कीमती वह खेत बंजर था
जिसे समझा था मीठा झरना वो खारा समंदर था
मेरे खातिर गुलाब का जो गुलदस्ता वो लाए थे
पता मुझको चला ये बाद में कि उसमें खँजर था।
राघवेंद्र सिंह ‘रघुवंशी’

मैं उस माटी की वृक्ष नहीं
जिसको नदियों ने सींचा है
बंजर माटी में पलकर मैंने
मृत्यु से जीवन खींचा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंजर शब्द का इस्तेमाल कई अलग-अलग स्थानों पर भी किया जाता है, आप किस स्थान पर इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे है यह आपको सुनिश्चित करना है और फिर बंजर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि का इस्तेमाल करना है, उम्मीद करते हैं कि आपको यह कलेक्शन अवश्य पसंद आया होगा। इसी प्रकार के विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Workout Motivational Quotes in Hindi | वर्कआउट शायरी हिंदी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here