Home शायरी किसान आन्दोलन शायरी 2020 | Farmer (kisan) Protest Shayari Status Quotes in...

किसान आन्दोलन शायरी 2020 | Farmer (kisan) Protest Shayari Status Quotes in Hindi

जय हिंद दोस्तों, जय जवान जय किसान, जैसा की आप सभी को मालूम है देश की बहुत बड़ी आबादी आज भी गांव में रहती हैं और खेती करती है। गांव में रहने वाले अधिकतम लोग किसानी करके अपने रोजमर्रा की जिंदगी चलाते हैं किसानों को अपनी आजीविका चलाने का मुख्य साधन खेती होता है। लेकिन नए-नए कानूनों के कारण किसान वर्ग के लोगों के साथ शोषण हो रहा है जिसके विरोध में किसान दिल्ली जैसे महानगरों में धरना प्रदर्शन करके सरकार का ध्यान अपनी और केंद्रित करते हैं। काफी लंबे समय से किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन अब ऐसा और नहीं होने वाला क्योंकि देश के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अगर आप भी एक किसान है और “दिल्ली चलो” ” किसान आंदोलन” इत्यादि में शामिल है, तो आज हम आपके लिए “किसान आन्दोलन शायरी” लेकर आये है, जिन्हे आप आंदोलन के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चले बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और पढ़ते हैं “Farmer Protest Shayari Status Quotes in Hindi

भारत बंद आंदोलन स्लोगन स्टेटस शायरी कोट्स 

किसान दिवस पर भाषण 2020  | Farmers Day Speech in Hindi

Kisan Andolan Shayari 2020 | Farmer Protest Shayari Status Quotes in Hindi | किसान आन्दोलन शायरी 2020 | दिल्ली किसान आंदोलन | दिल्ली चलो | Slogan On Indian Farmers In Hindi
Kisan Andolan Shayari 2020

Farmer Protest Shayari in Hindi

देश की रीढ़ की हड्डी खेती को माना गया है और खेती करने वाले कोई और नहीं बल्कि किसानी होते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी किसानों के साथ अत्याचार और उनका शोषण किया जाता है। किसान वर्ग पूरे साल अपनी फसल को गाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन बाजार में उन्हें अपनी फसलों की कीमत सही नहीं मिलती जिसके चलते वह दिन प्रतिदिन कर कर्जे में धसते चले जाते है। लेकिन अब समय आ गया है की हम और आपको सभी को किसानों के लिए आवाज उठानी होगी जिसके लिए आप “Farmer Protest Shayari in Hindi” का उपयोग कर सकते हैं, और अपने आसपास के लोगों को इस आंदोलन के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
-जिगर मुरादाबादी

किसानों का हाल हमेशा बदहाल होता है,
सरकार कोई भी हो सिर्फ बवाल होता है.

सरकारें वादें पर वादा कर रही है,
फिर भी किसानों को हालत बिगड़ रही है.

किसानों की हालत देखकर जो गुस्से से फूल जाते है,
नेता, विधायक, मंत्री बनने के बाद किसानों को भूल जाते है.

किसान दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन

Bharat Bandh Slogans Quotes Shayari Status Image in Hindi

Farmer Protest Status in Hindi

आए दिनों हमे देश के किसी ना किसी कोने से किसान की आत्महत्या की खबर सुनने को मिल जाती है, कुछ दिनों तक उस मुद्दे पर राजनीतिक की जाती है, लेकिन कुछ समय बाद सब कुछ भुला दिया जाता है, और यह सिलसिला लगातार चलता चला जाता है। ना जाने अभी तक कितने किसान अपने बरहाली के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। किसानों के प्रति हो रहे हैं इस अत्याचार को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बना रहा होगा की वह देश के किसान पर ध्यान दे, जिसके लिए आप “Farmer Protest Status in Hindi” उपयोग कर सकते है और देश की जनता को भी जागरूक कर सकते हैं।

चोरी न करें झूठ न बोलें तो क्या करें
चूल्हे पे क्या उसूल पकाएंगे शाम को
-अदम गोंडवी

कृषि विकास के लिए कार्य सही होना चाहिए,
किसानों के ऊपर कभी राजनीति नही होना चाहिए.

जिस दिन किसानों की तकदीर पलट जाएगी,
उस दिन भारत के तरक्की की तस्वीर बदल जाएगी.

नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव
-निदा फ़ाज़ली

सरकार जब किसानों को सताती है,
तब जनता ऐसी सरकारों को हराती है.

भारत बंद आंदोलन स्लोगन स्टेटस शायरी कोट्स 

Farmer Protest Quotes in Hindi

किसान खेत में अच्छे लगते है,
अगर सड़क पर आ जाएं तो
सरकार की सबसे बड़ी नाकामयाबी लगती है.

ख़ोल चेहरों पे चढ़ाने नहीं आते हमको
गांव के लोग हैं हम शहर में कम आते हैं
-बेदिल हैदरी

भारत में किसानों की इतनी बुरी हालत है,
कि लोग किसान को लाचार, मजबूर, गरीब ,
अशिक्षित, कमजोर आदि समझते है.

अगर किसानों को अपने हक की लड़ाई के लिए
सड़क पर आना पड़े तो वोट देकर सरकार बनाना व्यर्थ है.

जो मेरे गांव के खेतों में भूख उगने लगी
मेरे किसानों ने शहरों में नौकरी कर ली
-आरिफ़ शफ़ीक़

किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

किसान आन्दोलन शायरी

किसान अगर आंखों में आंसू लिए धरने पर है,
तो सत्तासीन सरकारें जान लें कि गद्दी खतरे में है.

भ्रष्टाचारी सरकारें पाली न जायेगी,
किसानों की आह खाली न जायेगी.

आप आएं तो कभी गांव की चौपालों में
मैं रहूं या न रहूं, भूख मेजबां होगी
-अदम गोंडवी

किसान विरोध शायरी

किसानों की तरक्की में जो अवरोध करेगा,
किसान मरते दम तक उसका विरोध करेगा.

किसी को पता नही कितना किसानों का हाल बेहाल है,
सरकार कागजी तरक्की से खूब खुशहाल है.

यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों ! हम गाँव से आये हैं
-अदम गोंडवी

किसान दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन

हम आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, साथ ही आर्टिकल में दी गई किसान आन्दोलन शायरी भी आपको पसंद आई होगी। अगर आपका जवाब हां तो आप तो आप इस आर्टिकल को आपने किसान भाइयों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार की शायरी और स्टेटस पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

भारत बंद आंदोलन स्लोगन स्टेटस शायरी कोट्स 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here