Home शायरी आध्यात्मिक विचार हिंदी में | Spiritual Quotes in Hindi | Adhyatmik Vichar

आध्यात्मिक विचार हिंदी में | Spiritual Quotes in Hindi | Adhyatmik Vichar

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं “आध्यात्मिक विचार” साथ ही साथ आपको इस विषय पर काफी कुछ जानने को मिलने वाला है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आध्यात्मिकता शब्द मूर्ति पूजा से निकला है। आध्यात्मिकता का किसी भी धर्म से कोई तालुकात नहीं है, आप अपने अंदर से कैसे हैं, आध्यात्मिकता इसके बारे में है। आध्यात्मिक विचार हमारे मन-मस्तिष्क को ऊर्जावान कर देते है, इससे हम अपने मन को शांत और सहज महसूस करते हैं इसकी सहायता से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काफी हद तक सुलझ जाते हैं।

Gau Mata Shayari in Hindi: गौ माता शायरी, गाय पर शायरी Slogan on Mother Cow

2021 के बेहतरीन आध्यात्मिक विचार हिंदी में | Best Collection of Spiritual Status Shayari Quotes Images in Hindi on God (Bhagwan) for Whatsapp & Facebook | Adhyatmik Vichar
Spiritual Quotes in Hindi

अगर आप आध्यात्मिक (Spiritual) के बारे में विस्तार में जानना चाहते हैं, तो आप विकिपीडिया पर विजिट कर सकते हैं, जहां आप अध्यात्मिकता के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा (https://hi.wikipedia.org/wiki/आध्यात्मिकता) इस लिंक को कॉपी करके आप अपने ब्राउज़र में Paste कर सकते हैं और सीधे पेज पर पहुंच सकते है।

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको आगे क्या कुछ जाने और पढ़ने को मिलने वाला है जैसे spiritual quotes in hindi, spiritual thoughts in hindi, adhyatmik vichar in hindi, spiritual shayari, आध्यात्मिक विचार, बेस्ट स्पिरिचुअल कोट्स, Best Spiritual Quotes, Adhyatmik Quotes in Hindi, Spiritual Quotes on God in Hindi, अध्यात्मिक विचार, इत्यादि जिन्हे आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते है और व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है।

ईश्वर भक्ति शायरी और स्टेटस 2021 – Hindi Shayari on God

बेस्ट स्पिरिचुअल कोट्स | Best Spiritual Quotes

सबसे बुरा वो दिन है जिस दिनआप एक बार भी नहीं हस्ते
निकोलस चमफोर्ट

खटखटाओ वो दरवाजा खोल देगा
साफ करो वो तुम्हे सूरज की तरह चमका देगा
गिर जाओ वो तुम्हे स्वर्ग तक उठा देगा
कुछ मत समझो खुद को वो तुम्हे सब बना देगा
जलाल अड़ -दिन रूमी

जब तुम खुद को निचे गिरा देते हो वही समय है जब तुम फेल हो जाते हो
स्टेफेन रिचर्ड्स

धर्म उन लोगो के लिए है जो नर्क जाने से डरते है और अध्यात्म उन के लिए जो उससे गुजर गए हैं – Vine Deloria Jr.

अपने आप से बात करने से ही तुम्हे अपनी भावनाये पता चलेंगी

Shiv Bhagwan Facts in Hindi

Adhyatmik Quotes in Hindi
कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी हैं,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा और काशी हैं.

Spiritual Thoughts in Hindi
ईश्वर में आस्था हैं,
तो उलझनों में भी रास्ता है.

Spiritual Status for Whatsapp in Hindi
जिस पर रहती है कृपा भगवान की,
उसे चिंता नहीं रहती है किसी बात की.

Spiritual Quotes on God in Hindi
थोड़ी मेहनत मेरे हाथ की,
बाकी कृपा भोले नाथ की.

ईश्वर तो कण-कण में है,
फिर भी इंसान इन्हें मन्दिरों,
मस्जिदों, चर्च और गुरूद्वारो में ढूढ़ता हैं.

2021 Top 20+ Lord Krishna Images

Spiritual Updesh
सार्थक और प्रभावी उपदेश वह है,
जो वाणी से नहीं, अपने आचरण से
प्रस्तुत किया जाता हैं.

बुरा वक्त कभी भी बता कर नहीं आता,
मगर सिखा समझा कर बहुत कुछ जाता हैं.

अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की,
कोशिश मत करो, सब सही बने रहों,
गवाही वक्त खुद दे देगा.

Good Morning Spiritual Quotes in Hindi
तू वही करता है जो तू चाहता है,
लेकिन होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ,
इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर वहीं होगा जो तू चाहता हैं.

अध्यात्मिक विचार
फल लगने पर वृक्ष की डालिया नीचे की ओर झुक जाती है,
वैसे ही सज्जन पुरूष धन और ज्ञान आते ही विनम्र हो जाते हैं.

Aghori Baba Tandav Status Quotes in Hindi

हम आशा करते हैं कि “आध्यात्मिक विचार हिंदी में | Spiritual Quotes in Hindi” यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर आप GOD शायरी स्टेटस शैतानी पढ़ना चाहते हैं, तो आप सर्च बॉक्स में गॉड लिख कर पढ़ सकते है। इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर ढेरों शायरियां, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, इमेज इत्यादि मिलने वाले। हम रोजाना आपके लिए रोजाना इंटरनेट के ट्रेंडिंग और प्रचलित टॉपिक पर आर्टिकल मुहैया कराते रहते हैं, जिन्हे पढ़ने के लिए हमारे साथ बेन रहे।

ईश्वर की प्रार्थना 2021 – Morning Prayer to God in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here