Home शायरी Help Shayari Status Quotes in Hindi | हेल्प शायरी | Madad Shayari

Help Shayari Status Quotes in Hindi | हेल्प शायरी | Madad Shayari

हेलो सर नमस्कार, आज हम इस आर्टकिल में आपके साथ शेयर करने वाले है “Help Shayari Status Quotes in Hindi” यह सत्य है की दूसरे लोगो की मद्द्त (सहायता) करके जो खुसी, सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती हैं वह किस सनी चीज से आपको प्राप्त नहीं हो सकती। जिन्दगी में परम आनन्द का भाव केवल गरीब, पीड़ित कमजोर की मदद करके ही प्राप्त किया जा सकता हैं कैप्टन। जब कभी आपको किसी अन्य व्यक्ति की सहायता करने का सफर मिले तो आपको उसकी सहायता जरूर करना चाहिए। अगर आपको भगवान ने इतना सफल और समृद्ध बनाया है, तो आपको लोगों की मदद जरूर करना चाहिए। ना केवल खुद मदद करें बाकी अन्य लोगों को भी मदद करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिसके लिए आप “मदद हेल्प शायरी स्टेटस हिंदी में” इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे आपको बेहतरीन हेल्प शायरी मिलने वाली है, जिसे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

सहायता, मदद, हेल्प शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में | Help Shayari Status Quotes in Hindi | Sahayata Shayari | Madad Par Shayari | Shayari on Helping Others in Hindi
Help Shayari Status Quotes in Hindi | हेल्प शायरी | Madad Shayari

यह सत्य है कि अक्सर भगवान उन्हीं धन-संपत्ति देता है, जो लोगों की मदद करता है। सभी धर्म में दूसरे लोगों की सहायता करना सिखाया गया है। इस समाज को बेहतर बनाने के लिए हमें अपने आसपास के लोगों के सहायता करनी होगी। हमारे आसपास ऐसे हजारों लोग मौजूद है जिन्हें इस समय मदद की बेहद आवश्यकता है, अगर आपको भी अपने आसपास ऐसे कुछ लोग दिखाई दे तो कृपया करके उनकी सहायता जरूर करें।

इस आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहिए कि आपको इस आर्टिकल में आगे क्या कुछ जानने को मिलने वाला है, बेहतरीन सहायता शायरी, मदद करना शायरी, मदद वाली शायरी, हेल्प शायरी, समाजसेवी शायरी, निस्वार्थ सेवा शायरी, दूसरों की मदद शायरी, Help Shayari, Madad Par Shayari, Madad Shayari, Sahayata Shayari, Shayari on Helping Others in Hindi, Help Shayari in Hindi, Help Status in Hindi इत्यादि, इन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।

बेस्ट हेल्प शायरी | Help Shayari in Hindi

हर वक्त आप किसी की मदद नहीं कर सकते हैं,
मगर जो आपके सामने है उसकी तो मदद कर सकते हैं।।

जो इन्सान सदैव बुरे वक्त में आपकी सहायता से नहीं डरता
वहीँ हमारा सच्चा यार, रिश्तेदार और साथी होता हैं।।

हर किसी की सहायता करिये
मगर उसका ढोल मत पिटिए ।।

ईश्वर भी उसी की मदद करते है
जों हमेशा स्वयं की मदद को तैयार रहता है।।

मदत पर शायरी

ए पत्थर हमारी मदद करों आम तोड्नें हैं
कि बालकों की ख़ुशियाँ पेड़ों पर टंगी हैं।।

किसी इंसान के लिए कभी-कभी इतना ही साथ काफी होता है ।
की कंधे पर हाथ भर रख देने से ।
गहरे से भी गहरा जख्म हल्का हो जाता है।।

Madad Par Shayari

जो दौलत के नशे में अमीरी का दिखावा करते है
हेल्प के वक्त व्यस्त होने का ढोंग रचते हैं।

जों मांगने से मिले वो कर्ज, भीख, एहसान हैं
जो बिन मांगें मिले वोह फर्ज, मदद व दान हैं।

दूसरों की मदद वहीँ कर सकता है
जो परपीड़ा को अपनी पीड़ा समझता हैं।

Shayari on Helping Others in Hindi

न धन से न दौलत न ही गाड़ी मकान से
सच्चा सुख मिलता है किसी गरीब की मदद से।

ए यार जिगर के अरमानों को छिपाना नही
किसी मजबूर शख्स को आजमाना नही
आपकी मदद के बदले दिल की दुआ मिलती है
किसी गरीब की मदद से कतराना नहीं।

हर किसी को मदद करते रहिये
मुफ्त में दिल का चैन व खुशी पाइए।

Madad Shayari

हर इंसान और जर्रे-जर्रे में तू ही तू नजर आया,
जब मैं गिरा और कोई अपना हाथ मेरी तरफ़ बढ़ाया.

ठहर जायेगी मचलती सांस सीने में,
मदद करती है बहुत यह बात जीने में.

मदद शायरी

बनावटी दुनिया में इंसानियत का तमाशा देखा है,
सेल्फी के खातिर दूसरों की मदत करते देखा हैं.

मैंने ये अपने दिल में ठानी है,
कि मुझे इंसानियत का मददगार होना है,
माना कि रास्ता थोड़ा कठिन है
पर किसी को तो दुनिया में समझदार होना है.

Sahayata Shayari

मुसीबत में मदत इंसान की केवल भगवान करते है,
अहंकार के वशीभूत इस बात को नहीं समझते हैं.

प्यार को प्यार से मिला दिया
और तूने इल्जाम मेरे सिर पर लगा दिया,
आशिकों की मदद करना गुनाह है अगर
हाँ बेशक मैंने ये गुनाह किया.

सहायता शायरी

प्यार की उम्मीद ना कर,
फासलें ही मिलेंगे,
मदद की उम्मीद ना कर
दिलासे ही मिलेंगे
जिन्दा रहने की उम्मीद ना कर
मौत के रास्ते ही मिलेंगे.

उसने मुझसे मदत कुछ इस तरह से माँगा,
जैसे बर्षो पुराना को दिया हुआ कर्ज हो.

Helping Hands Quotes in Hindi

ये एहसान जताने वालों का जमाना है साहब,
यहाँ मदद की गुजारिश सिर्फ़ ख़ुदा से करें.

तुम भी अपनी जिन्दगी का एक मकसद बना लो,
अगर किसी की मदत नहीं कर सकते तो दुआ जरूर करना.

मदद करना शायरी

उसने कुछ इस तरह मदद के लिए हाथ बढ़ाया था,
ज़ख्मों को कुरेदा था फिर उन पर मरहम लगाया था.

इमानदारी ना रही कहीं भी
अच्छाई भी बिलख रही
भाईचारा, सहयोग, मदद सब
बंद गठरी में सिसक रही.

हम आशा करते हैं कि इन ”Help Shayari Status Quotes in Hindi| हेल्प शायरी” को पढ़ने के बाद आपका भी मन कर रहा होगा की आप भी किसी की सहायता करें। आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर कर एक छोटी सी मदद हमारी भी कर सकते हैं। इसी प्रकार के कोट्स शायरी स्टेटस इत्यादि की पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here