Home राजनीति अभिनेत्री जया प्रदा BJP में हुई शामिल, रामपुर सीट से लड़ सकती...

अभिनेत्री जया प्रदा BJP में हुई शामिल, रामपुर सीट से लड़ सकती है चुनाव

अभिनेत्री जया प्रदा BJP में हुई शामिल, रामपुर सीट से लड़ सकती है चुनाव: बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनीति में आने वाली पुजर्व सांसद जया प्रदा ने आज मंगलवार 26 मार्च को बीजेपी का दामन थाम लिया है| जया प्रदा की बीजेपी में शामिल होने की पहले से ही चर्चा थी जिसपर आज अंतिम मोहर लग गई है| ऐसी उम्मीद की जा रही है की बीजेपी उन्हें रामपुर से लोकसभा की टिकट दें सकती है| बता दें की रामपुर से आजम खान भी चुनावी मैदान में है| बीजेपी में शामिल होने के मौके पर जया ने कहा की वो प्रधानमंत्री मोदी के उद्देश्य पर काम करना चाहती है|

अभिनेत्री जया प्रदा BJP में हुई शामिल, रामपुर सीट से लड़ सकती है चुनाव

भाजपा में शामिल होने के बाद जया प्रदा ने कहा, “मुझे मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं अपने जीवन का हर पल समर्पित करते हुए बीजेपी के लिए काम करूंगी. यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम पल है.”

बता दें की जया प्रदा एसपी की टिकट से रामपुर लोकसभा सीट से दो बार चुनाव लड़ चुकी है| वे रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी है| लेकिन अमर सिंह और आजम खान के बीच रिश्तों में खटास आ गई| इसके बाद वे 2014 में आरएलडी के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा|

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेपाल सिंह ने रामपुर सीट पर आजम खान के प्रत्याशी नसीर खान को काफी कम वोटों से हराकर सांसद बने थे लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट करीब-करीब काट दिया है|

अगर भाजपा रामपुर लोकसभा सीट पर जया को चुनावी मैदान में उतारती है तो काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा| जया प्रदा, अमर सिंह हमेशा से ही आजम खान पर निशाना साधते रहे है|

बीते साल जया ने आजम खान की तुलना फिल्म पद्मावत के किरदार अलाउद्दीन खिलजी से की थी| उनका आरोप था कि ‘पद्मावत’ फिल्म के अलाउद्दीन खिलजी को देखकर उन्हें आजम खान याद आ गए थे. जब वह चुनाव लड़ रही थीं तब आजम खान ने उन्हें बहुत प्रताड़ित किया था. इसके जवाब में आजम खान ने कहा था कि वह नाचने-गाने वालों को मुंह नहीं लगाना चाहते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here