Home राजनीति Tripura Opinion Poll 2018: ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन...

Tripura Opinion Poll 2018: ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन सकती है|

Tripura Opinion Poll 2018, Exit Polls, Latest Survey: देश के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में जैसे-जैसे चुनाव का समय पास आ रहा है वैसे-वैसे राजनितिक दलों और नेताओं के दावों और आरोप-प्रत्यारोप लगने शुरू हो चुके है| 60 सीटों वाली त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को वोट डाले जाएँगे लेकिन अभी से इस बात के दवा किया जा रहा है किस पार्टी की सरकार बन सकती है|

बता दें की न्यूज़ एक्स के ओपिनियन पोल रिजल्ट के अनुसार पिछले 25 सालों से सत्ता में बैठी सीपीआईएम इस बार के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो सकती है| ताजा सर्वे के मुताबिक त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने की सम्भावना है|

चैनल के ओपिनियन पोल में इस बात का दवा किया जा रहा है की त्रिपुरा में इस बार के चुनावों में भाजपा और आईपीएफटी के गठबंधन को 31 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है| वही पिछले काफी समय से सत्ता में बैठी सीपीआईएम के खाते में 23 से 29 सीटें आ सकती है| कांग्रेस पार्टी तथा अन्य राजनितिक पार्टियों के खाते में एक भी सीट ना आने का अंदेशा है|

Tripura Opinion Poll 2018: ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन सकती है|

पिछले 25 सालों से सत्ता में बैठी सीपीआईएम की माणिक सरकार के खिलाफ एंटी इन्कम्बेंसी फैक्टर दबाव बनाए हुए है| हाँ इस सर्वे में इस बात का दावा किया गया है की मुख्यमंत्री माणिक सरकार एक बार फिर से धनपुर से चुनाव जीतने में कामयाब होंगे|

सर्वे के नतीजों के मुताबिक राज्यभर में भाजपा का फैलाव काफी तेज़ी से हुआ है| पूरे राज्य में बीजेपी की लहर देखी जा सकती है| माणिक सरकार के खिलाफ उभरते असंतोष का फायदा यहाँ बीजेपी पार्टी को मिलने का अनुमान है| सर्वे में यह कहा गया है की बेरोजगारी और आदिवासी के बीच स्वतंत्र त्रिपुरा की मांग एक मुख्य मुद्दा बनकर आया है| पूरे राज्य में 18 फरवरी को वोट डालें जाएँगे| वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी| पुरे राज्य में मतदान के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ VVPAT सिस्‍टम का प्रयोग कर मतदान करवाए जाएँगे|

ये भी देखे- बीजेपी ने जारी की अपनी 44 उम्मीदवारों की पहली सूची त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 के लिए, देखे किसे मिला टिकट

कांग्रेस ने जारी की त्रिपुरा और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट लिस्ट

अमित शाह ने किया दावा अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो 2014 के चुनावों से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी

 मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा विधासभा चुनाव 2018 की तारीखों का हुआ ऐलान, 3 मार्च को आएंगे नतीजे

कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान लेकर चल रही बीजेपी पार्टी असं, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनाने में सफल होने के बाद अब त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में भी कमल खिलाने के लिए इस अभियान को जोर शोर से आगे बढ़ा रही है| कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहाँ सभा की| केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी कुछ समय के लिए त्रिपुरा दौरे पर गए थे| सोमवार को मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने बीजेपी की हिन्दुसाडी विचार धारा पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी देश को बाटने के काम कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here