सोशल मीडिया साइट Facebook ने 687 पेज को हटाया, कांग्रेस पार्टी से थे संबंध: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया विंग को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से तगड़ा झटका लगा है| फेसबुक ने कार्यवाही करते हुए कांग्रेस 687 फेसबुक पेज और अकाउंट को फेसबुक से हटा दिया है| फेसबुक ने यह कार्यवाही करते हुए कहा की हमने उन 687 पेज को हटाया है जिन्हे जरिए अवांछनीय काम किया जाता था और ये सब अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आईटी सेल से संबंधित थे।
जिन पेज पर कारवाही की गई है वे स्थानीय समाचार के साथ-साथ राजनीतिक खबरें की पोस्ट करते थे| ये खबरें आगामी लोकसभा चुनाव, उम्मीदवारों के विचार के साथ साथ कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार भी करते थे| जब इस संबंध में जाँच की गई तो पता चल की इन सभी पेज का लिंक कांग्रेस पार्टी से है|
Facebook: We removed 687 Facebook Pages & accounts-the majority of which had already been detected&suspended by our automated systems-that engaged in coordinated inauthentic behavior in India &were linked to individuals associated with an IT Cell of the Indian National Congress https://t.co/lWA2BJgUfg
— ANI (@ANI) April 1, 2019
इन पेज में वे पेज भी शामिल है जो भ्रामक प्रचार और गलत माहौल बनाते थे| फेसबुक के साइबर सेक्यूरिटी हेड नैथनियल ग्लिचर का कहना है कि फेसबुक इस तरह की किसी भी हरकत को स्वीकार नहीं कर सकता है। फेसबुक का कहना है कि वो कभी अपनी संस्था को दुष्प्रचार का माध्यम नहीं बनने देंगे। ग्लिचर ने कहा कि हमारे यहां एक रिव्य़ू टीम है जो लगातार निगरानी करती है।
Snapshots of Congress IT Cell linked Facebook pages that were shut down today for spreading misinformation and “coordinated inauthentic behaviour in India” according to FB Head of Cybersecurity Nathaniel Gleicher pic.twitter.com/x90ekmO5ZN
— ANI (@ANI) April 1, 2019
फेसबुक की इस कार्यवाही से कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया कैंपेन को कितना बड़ा नुकसान होगा| भारत की करीब 30 प्रतिशत आबादी फेसबुक का यूज़ करती है| मतलब भारत के 30 करोड़ लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है| 30 करोड़ की आबादी में करीब 75 फीसद आबादी यानि 22 करोड़ युवा है। इस 22 करोड़ की संख्या में करीब 2 करोड़ ऐसे मतदाता है जो 18 वर्ष के हो चुके हैं और वो पहली बार आम चुनाव 2019 में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस पार्टी से जुड़े इन पेज के फेसबुक के द्वारा कार्यवाही के बाद विपक्षी दलों को एक नया मुद्दा मिल गया है| जिसे वे अपनी चुनाव प्रचार की रैलियों में बढ़ा-चाकर बोलेंगे| कांग्रेस पार्टी एक बार फिर चुनाव से एन पहले विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है|