Home राजनीति MNS Party New Flag: राज ठाकरे ने लॉन्च किया महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना...

MNS Party New Flag: राज ठाकरे ने लॉन्च किया महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का नया झंडा, पार्टी की विचारधारा में भी हुआ बदलाव

MNS Party New Flag: राज ठाकरे ने लॉन्च किया महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का नया झंडा, पार्टी की विचारधारा में भी हुआ बदलाव महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे को अपनी पार्टी का नया झंडा लॉन्च कर दिया है। आज से पार्टी अपने नए रूप में दिखेगी। पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का झंडा कई रंगो में था जिसमें बदलाव करके ऐसे केसरिया रंग दिया गया है। गोरेगांव के नेस्को में आयोजित पार्टी के राज्यव्यापी अधिवेशन में राज ठाकरे आज नये झंडे का उदघाटन किया।

MNS Party New Flag: राज ठाकरे ने लॉन्च किया महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का नया झंडा, पार्टी की विचारधारा में भी हुआ बदलाव

MNS Party New Flag

पार्टी का झंडा बदलने का सवाल पूछे जाने पर मीडिया से शर्मिला ठाकरे ने कहा- राज ठाकरे ने कभी भी हिंदुत्व के मुद्दे को नहीं छोड़ा है। जिस तरह से शिवाजी महाराज सभी को साथ लेकर चलते थे उनकी तर्ज पर राज ठाकरे भी सभी को साथ लेकर चलते है। जब उनसे सवाल किया गया की बीजेपी शिवसेना से बदला लेने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रही है ओट उन्होंने कहा की मुझे ऐसा नहीं लगता की कोई उनका इस्तेमाल कर सकता है।

पार्टी झंडे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का राजमुद्रा का लोगो बना हुआ है। यह राजमुद्रा संस्कृत भाषा में थी। जिसमें ”प्रतिपच्चंद्रलेखेव वर्धिष्णुर्विश्ववंदिता शाहसुनोः शिवस्यैषा मुद्रा भद्राय राजते” लिखा हुआ है. जिसका मतलब है, ”शाहाजी के पुत्र शिवाजी महाराज की इस मुद्रा की कीर्ति नए चंद्रमा की तरह बढ़ेगी. समस्त विश्व इसकी आराधना करेगा, और यह मात्र जनकल्याण के लिए चमकती रहेगी.”

इस मुद्रा को शिवाजी महाराज के समय पत्र, डॉक्यूमेंट्स, आदेश इत्यादि पर मुहर के लिए प्रयोग में लाया जाता था. इसे छत्रपति शिवाजी महाराज के पिता शाहाजी ने उन्हें प्रदान की थी. यह शिवाजी महाराज के आदर्शों और लोगों के लिए शासित एक स्वराज्य का प्रतीक बन गया है.

Netaji Subhash Chandra Bose Love Story: सुभाष चंद्र बोस की Girlfriend कौन थी? पढ़िए! पूरी लव स्टोरी

BJP New President: BJP के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा

शिवसेना की छवि कट्टर हिंदुत्व वाली रही है। लेकिन जब से शिवसेना ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस, एनसीपी से गठजोड़ किया है तब से उसके कट्टर हिंदुत्व वाली पार्टी को लेकर एक सवालिया निशान उठा खड़ा हुआ है वही दूसरी ओर हाशिए पर खड़ी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कट्टर हिंदुत्व के बल पर एक बार फिर से उठ खड़ी होने की जुगत में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here