Home मनोरंजन अमेज़न प्राइम वीडियो “The Forgotten Army” Web Series आपको क्यों देखनी चाहिए

अमेज़न प्राइम वीडियो “The Forgotten Army” Web Series आपको क्यों देखनी चाहिए

Why You Should Watch Amazon Prime Video "The Forgotten Army" Web Series | Amazon Prime Video 2020 |  'द फॉरगॉटन आर्मी' वेब सीरीज़ | Forgotten Army Review | Release Date.

Amazon Prime Video “The Forgotten Army” Web Series: वेब सीरीज देखने के लिए भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो जिसके लिए 2019 साल बेहतरीन रहा था, लेकिन 2020 की शुरुआत अमेज़न प्राइम के लिए काफी निराशाजनक रही है। हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साल की शुरुआत में अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने पोर्टल पर वेब सीरीज ‘अफसोस’ को रिलीज करना था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते ‘अफसोस’ वेब सीरीज को रिलीज नहीं किया गया। यही कारण है कि अमेज़न प्राइम के लिए साल की शुरुआत काफी निराशाजनक हुई है। लेकिन अमेज़न प्राइम की इस साल की दूसरी वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है जिसका नाम  ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर कल यानी 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

Why You Should Watch Amazon Prime Video "The Forgotten Army" Web Series | Amazon Prime Video 2020 |  'द फॉरगॉटन आर्मी' वेब सीरीज़ | Forgotten Army Review | Release Date
The Forgotten Army

इस वेबसाइट से दर्शकों को बहुत सी उम्मीद है, अब यह देखना बाकी है कि यह वेब सीरीज लोगों को कितना पसंद आने वाली है इस की पुष्टि रिलीज के बाद हो पाएगी। आपको क्या लगता है यह वेब सीरीज लोगों के दिल में अपनी जगह बना पाएगी ? कमेंट करके जरूर बताएं।

लेकिन हम आज आपको अमेजॉन प्राइम की लेटेस्ट वेब सीरीज  ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ को क्यों देखना चाहिए, इसके पांच कारण बताएगी। इसके बाद शायद आप इस वेबसाइट को देखने का 100% मन बना सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं। इस वेब सीरीज की कुछ 5 खास बातें।

 ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ आपको क्यों देखनी चाहिए

कबीर ख़ान का डिजिटल डेब्यू : बता दे की कबीर ख़ान अमेज़न प्राइम की  ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। यह उनके करियर की पहली वेब सीरीज होने वाली है, से लेकर वह खुद काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले कबीर खान बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं जैसे एक था टाइगर, न्यू यार्क और बजरंगी भाईजान  इत्यादि। उम्मीद जताई जा रही है कि कबीर खान को जिस प्रकार फिल्मों में पसंद किया गया उसी प्रकार वेब सीरीज में भी पसंद किया जाएगा।

सनी कौशल की वेब सीरीज़ : विक्की कौशल का जलवा आप देख चुके हैं। इस बार उनके भाई सनी कौशल की बारी है। ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ वेब सीरीज में आपको विक्की कौशल आर्मी मैन के तौर पर देखने को मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर वेब सीरीज में सनी कौशल फ्रीडम फाइटर ( देशभक्त) के रुप में हमें देखने को मिलेंगे।

आजाद हिंद फौज की कहानी : जैसा कि आप सभी जानते हैं बॉलीवुड हो या फिर वेब सीरीज सभी जगह फ्रीडम फाइटर्स को लेकर फिल्में और वेब सीरीज बनाई जा रही है। जिसे पसंद भी करते हैं। लेकिन इस वेब सीरीज में कुछ अलग दिखाने की कोशिश की गई है। बता दे की  द फॉरगॉटन आर्मी में आजाद हिंद फौज की कहानी दिखाई जाएगी। जिसे आज से पहले किसी भी या वेब सीरीज में नहीं दिखाया गया है।

150 करोड़ की वेब सीरीज़ : इस बेस्ट सीरीज़ को बनाने के लिए काफी अच्छा खासा बजट खर्च किया गया है, इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह वेब सीरीज कितनी शानदार होने वाली है। बेहतरीन VFX, विजुअल, साउंड इत्यादि दिए गए हैं। जो सीरीज को बेहद खास बनाता है।

शाहरुख़ ख़ान कनेक्शन : कबीर ख़ान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख़ ने बिना किसी फ़ीस के सीरीज़ में नरेशन देने का काम किया है।  जो कि किसी भी प्रकार से सामान्य बात नहीं है। अगर आप भी शाहरुख खान की फैन है तो आप इस मैसेज को जरुर देखना पसंद करेंगे। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। मनोरंजन और देश दुनिया की खबर जानने के लिए हमारे साथ बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here