Home राजनीति बीजेपुर उपचुनाव परिणाम 2018 लाइव अपडेट: बीजेडी की रीता सबसे आगे

बीजेपुर उपचुनाव परिणाम 2018 लाइव अपडेट: बीजेडी की रीता सबसे आगे

Odisha, Bijepur Bypoll Election Result 2018, Bijepur UP Chunav Election Result 2018 (ओडिशा बीजेपुर उप चुनाव नतीजे): बीजेपुर उपचुनाव के परिणाम आज शाम जारी होंगे। इस समय वोटों की गिनती जारी है। 10वें राउंड की गिनती तक सत्तारूढ़ दल बीजेडी आगे चल रही है। अब तक पार्टी को कुल 54104 वोट मिले चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा है। ओडिशा उपचुनाव में बीजेपी को 31366 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस की हालत कुछ अच्छी नहीं दिख रही है। कांग्रेस पार्टी को अब तक टोटल 2788 वोट ही मिले हैं। यानी बीजेडी अभी तक की गिनती में 22738 वोटों से आगे है।

बीजेपुर उपचुनाव परिणाम 2018 लाइव अपडेट: बीजेडी की रीता सबसे आगे

बीजेपुर उपचुनाव परिणाम 2018 लाइव अपडेट

बीजेपुर सीट पर सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई थी, जो शाम तक पूरी कर ली जाएगी। बीजेपुर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी), कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। बीजेपुर विधानसभा सीट पर शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। बता दें कि 24 फरवरी को बिजेपुर असेंबली सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि साल 2014 में यहां इस पर 81.86 फीसद मतदान रिकॉर्ड हुआ था। बीजेपुर सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक सुबल साहू की बीते साल मौत हो जाने के कारण हुआ आयोजित किया गया है। साहू की पत्नी रीता को इस बार बीजेडी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने अशोक पणिग्रही और कांग्रेस ने प्रणय साहू को अपना कैंडिडेट बनाया है।

  • बीजेपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेडी उम्मीदवार बहुत आगे निकल चुकी हैं.
बीजेडी: 81,488
कांग्रेस: 4,608
अन्य: 1,174
  • बीजेपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेडी उम्मीदवार रीता साहू जीत के नजदीक है. बीजेडी उम्मीदवार बीजेपी से 32,579 वोट आगे चल रही हैं.
  • बीजेपुर विधानसभा उपचुनाव में दसवें दौर की गिनती के बाद बीजेडी उम्मीदवार 21 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
बीजेडी: 50,095
बीजेपी: 29,304
कांग्रेस: 2,643
अन्य: 798

मीडिया की खबर के मुताबिक, वोटों की गिनती 21 राउंड तक चलेगी। विधानसभा एरिया में मतों की गिनती के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, लिहाजा इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स के तकरीबन 500 सुरक्षाकर्मी और ओडिशा स्विफ्ट एक्शन फोर्स के 85 जवान मतों की गिनती के मद्देनजर तैनात किए गए हैं। यही नहीं, पदमपुर स्थित कॉलेज में इवीएम के आसपास चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बीजेपुर उपचुनाव की रेस में इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार होनी किस्तमट आजमा रहे हैं। बीजेपुर विधानसभा सीट में कुल 2.21 लाख मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए यहा पर कुल 281 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। उपचुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेडी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here