Home राजनीति पालघर उपचुनाव परिणाम 2018: BJP के राजेंद्र गावित 44589 वोट से जीते

पालघर उपचुनाव परिणाम 2018: BJP के राजेंद्र गावित 44589 वोट से जीते

पालघर उपचुनाव परिणाम 2018: BJP के राजेंद्र गावित 44589 वोट से जीते: महाराष्ट्र की पालघर सीट पर 28 मई को चुनाव हुआ था और आज उपचुनाव होने के तीसरे दिन वोटों की गिनती की जा रही है बता दें की मतदान की गिनती सुबह से ही जारी है और श्याम तक परिणाम करि होने की उम्मीद है| बता दें की महाराष्ट्र की पालघर सीट बीजेपी और शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर है| अभी तक हुई गिनती के मुताबिक पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी को पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल गई है|

पालघर उपचुनाव परिणाम 2018: BJP के राजेंद्र गावित 44589 वोट से जीते

पालघर उपचुनाव परिणाम 2018

पालघर उपचुनाव में शिवसेना ने बीजेपी पार्टी के दिवंगत सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वांगा को टिकट दिया है तो वही भाजपा ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर आए राजेन्द्र गावित को अपना कैंडिडेट बनाया है| पालघर से कांग्रेस ने दामोदर शिंगडा पर दाव खेला है| बता दें की पालघर सीट पर बीजेपी सांसद चिंतामन वांगा के निधन होने के बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव आयोजित करवाया है|

– पालघर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र गावित 44589 वोट जीते।

– 20वें राउंड के बाद पालघर सीट पर बीजेपी को 263683, शिवसेना को 237207, बीवीए को 208009 और कांग्रेस को 46861 वोट

– पालघर उपचुनाव में 18 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 201508, शिवसेना को 179860, बीवीए को 151898 और कांग्रेस को 38003 वोट

(बिहार) जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2018

– पालघर उपचुनाव गिनती 16वें राउंड में के बाद बीजेपी उम्मीदवार 22000 वोटों से आगे

– बीजेपी- 113183, शिवसेना- 95772, बीआरपी- 78185 और कांग्रेस- 24126

कैराना उपचुनाव 2018 परिणाम लाइव अपडेट

आपको बता दें की पालघर लोकसभा उपचुनाव 2018 के परिणाम बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते को न्य मोड़ दे सकते है| ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही पार्टियों के बीच पिछले काफी समय से जुबानी लड़ाई जारी है| शिवसेना ने पहले ही ऐलान कर दिया है की वह आगामी लोकसभा चुनाव 2019 अकेले लड़ेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here