(बिहार) जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2018: बिहार विधानसभा की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आयोजित हुए उपचुनाव का आज गुरुवार को परिणाम जारी किया जाएगा| बता दें की आज सुबह 8 से ही जोकीहाट असेंबली सीट पर वोटों की गिनती जारी है और जल्द ही जोकीहाट उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएँगे| ऐसा माना जा रहा है की जोकीहाट उपचुनाव राजनीति का भविष्य तय करेगा| वही ऐसा चुनाव के नतीजों का असर आने वाले लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है| पिछले बीस सालों से इस सीट पर कब्ज़ा जमाए हुए जदयू पार्टी की अग्नि परीक्षा भी है| पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भी राजनीति में अपना खाता खोलने के लिए बेताब है|
जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2018
एनडीए गठबंधन से जदयू प्रत्याशी मो. मुर्शीद आलम, यूपीए गठबंधन से सांसद सरफराज आलम के भाई राजद प्रत्याशी शहनवाज, जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी गौसुल आजम, निर्दलीय उम्मीदवार जावेद आलम, प्रसेनजीत कृष्ण, मो. मसरूर आलम, मो. मुबिनुल हक, मोहम्मद इरफान व मो. शब्बीर अहमद उपचुनाव लड़ रहे हैं। मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जाया जा सकता है। मतगणना हॉल की घेराबंदी की गई है।
– 21वें राउंड के बाद जेडीयू को 36315, राजद को 72791 वोट। राजद उम्मीदवार 36476 वोटों से आगे
– 20वें राउंड के बाद जेडीयू को 34698, राजद को 69348 वोट। राजद उम्मीदवार 34650 वोटों से आगे
– 19वें राउंड के बाद जेडीयू को 33063, राजद को 65627 वोट। राजद उम्मीदवार 32564 वोटों से आगे
– 18वें राउंड के बाद जेडीयू को 31331, राजद को 62047 वोट। राजद उम्मीदवार 30716 वोटों से आगे
– 17वें राउंड के बाद जेडीयू को 30637, राजद को 57593 वोट। राजद उम्मीदवार 26928 वोटों से आगे
कैराना उपचुनाव 2018 परिणाम लाइव अपडेट: कैराना से RLD की तबस्सुम आगे चल रही है
बता दें की विधानसभा सीट जोकीहाट साल 1969 में अस्तित्व में आई थी| इस सीट पर अब तक कुल 14 चुनाव हो चुके है| बता दें की 14 में से 9 बार तस्लीमुद्दीन परिवार ने चुनाव जीता है| इस सीट पर मो. तस्लीमुद्दीन पांच बार विधायक चुने जा चुके है तो वही चार बार उनके बेटे सरफराज ने चुनाव जीता है|
साल 2018 में जदयू विधायक सरफराज आलम के विधानसभा सीट एवं पार्टी से इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हो गई थी। सरफराज के पिता मो. तस्लीमुद्दीन राजद के सांसद थे, जिनका निधन पिछले साल सितंबर में हुआ था। पिता के निधन के बाद खाली हुई सीट से सरफराज ने राजद पार्टी की टिकट पर सांसद बने हैं।