भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का 88 साल की उम्र में निधन, कल होगा अंतिम संस्कार: देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का आज सुबह करीब 7 बजे दिल्ली में 88 साल की उम्र में निधन हो गया| पूर्व रक्षा मंत्री का ईलाज दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था, वे बीते कुछ समय से स्वाइन फ्लू बीमारी से जूझ रहे थे| पूर्व पीएम अटल बिहारी जी की सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज साहब के निधन की खबर सुनकर सभी सदमे में है| राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्ज साहब के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा-
‘जॉर्ज साहब ने भारत के सबसे अच्छे राजनीतिक नेतृत्व का प्रतिनिधित्व किया। फ्रैंक और निडर, ईमानदार और दूरदर्शी, उन्होंने हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों के लिए सबसे प्रभावी तरीके आवाज उठाते थे। उनके निधन से दुखी हूं।’
George Sahab represented the best of India’s political leadership.
Frank and fearless, forthright and farsighted, he made a valuable contribution to our country. He was among the most effective voices for the rights of the poor and marginalised.
Saddened by his passing away.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने लिखा जॉर्ज साहब के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा की- ‘मैं पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस जी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूँ, मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूँ’
I’m sorry to hear about the passing of former Parliamentarian & Union Minister, George Fernandes Ji.
My condolences to his family and friends in this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2019
जॉर्ज फर्नांडीस का जन्म 3 जून 1930 को मंगलुरु में कैथोलिक परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जॉन जोसेफ फर्नांडीस था और उनकी माता का नाम एलिस मार्था फर्नांडीस था। वे पहले भारतीय ट्रेड यूनियन के नेता थे। वे पत्रकार भी थे। उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री के तौर पर संचार, उद्योग, रेलवे और रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली।